आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2017

,गांव की एक ,,लव स्टोरी ,,फिल्म ,,गुटरंन ,गुटरगूँ ,,, का प्रीमियर कोटा में आगामी तीन फरवरी को होगा ,

महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण क्षेत्रो में ,,स्वच्छ भारत अभियान का ,,,सन्देश देती ,,गांव की एक ,,लव स्टोरी ,,फिल्म ,,गुटरंन ,गुटरगूँ ,,, का प्रीमियर कोटा में आगामी तीन फरवरी को होगा ,,इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए फिल्म के निर्माता प्रतीक शर्मा और मार्केटिंग एक्ज़ीक्यूटिव रितेश शर्मा कोटा पहुंच चुके है ,,ख़ुशी की बात यह है ,के मनोरंजन ,,थ्रिल ,,,एक्शन ,,,ग्रामीण क्षेत्र का वातावराण ,,वहाँ की ,,लव स्टोरी में ,,लोगो को लुभाये रखने का मुख्य आकर्षण और महिलास्वाभिमान संरक्षण सहित ,,स्वस्थ,,स्वच्छ ,, भारत को लेकर ,,विशेष सीख दी गयी है ,,,,,ख़ुशी की बात यह है के इस फिल्म की हीरोईन अस्मिता शर्मा जो पतिज्ञा टी वी सीरियल की फेम आर्टिस्ट ठकुराइन है वोह कोटा की बहु भी है ,,और इसीलिए इसका प्रीमियर शो कोटा में भी रखा गया है ,,फिल्म के कई कलाकार हिरोईन अस्मिता शर्मा के साथ आगामी छब्बीस जनवरी को कोटा आ रहे है ,,जो विभिन्न स्थानों पर अपनी टीम के साथ फिल्म को प्रमोट करने के लिए टोक शो आयोजित करेंगी ,,,छोटे परदे की मास्टर सुपर स्टार ,,पुरस्कृत स्टार ,,हर तरह की एक्टिंग में पारंगत अस्मिता ,,ने महिला सशक्तिकरण की इस फिल्म में खुद ही डायलॉग और पटकथा लिखी है ,,जबकि इनके पति प्रतीक शर्मा जो कोटा के ही पुत्र है उन्होंने इस फिल्म का सफल निर्देशन किया है ,,,फिल्म के गीत कोटा के ही निवासी राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता मुखर साहित्यकार शिवकुमार शर्मा शिव जी ने लिखे है ,,इसीलिए इस फिल्म का कोटा से विशिष्ठ जुड़ाव हो जाता है ,,फिल्म के निर्देशक प्रतीक शर्मा का खुद कोटा से जुड़ाव है वोह कोटा सेंटजोंस स्कूल के छात्र रहे है ,,वोह चाहते है के राजस्थान में इस फिल्म के प्रीमियर शो में उनका पाना गृह ज़िला कोटा भी प्रमुख रूप से शामिल रहे ,,इसीलिए उन्होंने आगामी तीन फरवरी को फिल्म,,, गुटरन गुटरगूँ ,,का प्रीमियर कोटा में रखा है ,,इसके लिए मार्केटिंग एक्ज़ीक्यूटिव रितेश शर्मा कार्य कर रहे है ,,फिल्म के प्रमोशन के लिए छब्बीस जनवरी को ,,फिल्म की सुपरस्टार हिरोईन ,,,अस्मिता शर्मा खुद अन्य कलाकारों के साथ कोटा पहुंच रही है ,,,प्रतीक शर्मा ,,,,राजस्थान सरकार के आभारी है ,,वोह कहते है ,,,के फिल्म को देखकर ,,समीक्षकों ने देखा कि ,, ,,इस फिल्म में ,,मनोरंजन ,,लव स्टोरी ,सभी तरह के लज़्ज़त दार ,,, मसालो के साथ ,,,गाँव की गन्दगी का दर्द है ,,महिलाओ का दर्द ,,उनका अपमान और महिलाओं के स्वाभिमान का संघर्ष छुपा है ,,यह मनोरजन के साथ साथ,, वर्तमान मुद्दों पर ,,शिक्षा प्रद फिल्म भी है ,,इसीलिए,,, पर्याप्त परीक्षण के बाद ,,इस फिल्म को ,,राजस्थान सरकार ने,, टेक्स फ्री किया है ,,प्रतीक शर्मा बताते है,, के यह फिल्म बिहार के जहानाबाद में ,,शूट की गयी है ,,बिहार में ,,झारखण्ड में इस फिल्म को टेक्स फ्री किया गया है ,,,वहां इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है ,,,इस फिल्म में चन्द्रशेखर हीरो है ,,जबकि सबसे अल्प समय तेईस दिन में तैयार इस फिल्म में प्रतिज्ञा ,,लाडो सहित कई टी वी सीरियल की विख्यात कलाकार ,,,अस्मिता शर्मा मुख्य कलाकार है ,,,प्रतीक शर्मा उनके एक्ज़ीक्यूटिव रितेश शर्मा से कल मेरे निवास पर मुलाक़ात हुई ,,फिल्म का ट्रेलर देखा ,,कई मिडिया साथियो ने उनका साक्षात्कार लिया ,,कोटा के पुत्र द्वारा निर्देशित ,,कोटा की बहु द्वारा,,, लिखी गयी कहानी ,उनके लिखे गए डायलॉग और बेस्ट अभिनय के साथ,,, कोटा के ही जस्टिस शिवकुमार साहित्यकार द्वारा ,,,लिखित गीतों की इस फिल्म के,,, प्रति कोटा के लोगो में,,, भारी उत्साह है ,,प्रतीक शर्मा कई सालों बाद ,, कोटा लोटे थे ,,वोह कोटा के विकास,,, कोटा के सौन्दर्यकरण और स्वाभिमान को देख कर,,, बहुत खुश थे ,,उन्होंने कहा ,,,के कोटा का सौन्दर्यकरण ,,अब बेहतरीन हो गया है ,,उनकी अगली फिल्म ,,,कोटा में ही शूट होगी और उसका फोकस भी ,,,कोटा ही रहेगा ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...