आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जनवरी 2017

देश में निस्वार्थ सेवा भाव के लिए प्रसिद्ध संस्था ,,रेडक्रॉस सोसाइटी

देश में निस्वार्थ सेवा भाव के लिए प्रसिद्ध संस्था ,,रेडक्रॉस सोसाइटी ,,की कोटा शाखा के चुनाव इस बार ,,वोटर की अन्तरात्मा की आवाज़ पर होंगे ,,चुनाव में हर बार भेड़ ,,बकरियों की तरह से पैनल बनाकर ,,एक तरफा पॉकेट वोट लेकर ,,या फिर जीतने के बाद चुनाव नहीं करवाकर ,,संस्था पर क़ाबिज़ लोग फिर से इसी प्रक्रिया में जुट गए है ,,सभी जानते है ,,रेडक्रॉस कोटा में सम्मानित सदस्य है ,,प्रबुद्ध लोग है ,,सभी वोटर्स आज़ाद है ,,किसने वोटर बनाया ,,यह दीगर बात है ,,पैनल में कोन कोन प्रत्याक्षी है यह दूसरी बात है ,,लेकिन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य इतने बालिग़ तो है के वोह समझदारी से रेडक्रॉस का बेहतर भविष्य तय करने के लिए अपने वोट का सदुपयोग करे ,में भी रेडक्रॉस में चुनावी मैदान में ,,वोटर्स के इस मिजाज़ की वजह से चुनाव मैदान में हूँ ,,में जानता हूँ ,,रेडक्रॉस का वोटर ,,रेडक्रॉस पर गेर लोकतांत्रिक तरीके से क़ब्ज़ेदार ,,,दूसरी संस्थाओ के दागदार ,,रेडक्रॉस सोसाइटी की ख्याति को खराब करने वाले लोगो को जांचेंगे परखेंगे ,,अंतरात्मा की आवाज़ पर एक बेहतर वोटर की तरह ,,रेडक्रॉस के रक्षक की तरह ,,उम्मीदवार का बेकग्राउंड ,उसकी ख्याति ,,उसका समर्पण , ,उसकी बेदाग छवि ,,दबंगता ,,निष्पक्षता स्वभाव को देखकर ही वोट देंगे ,,इस बार रेडक्रॉस में कोई पैनल नहीं चलेगा ,,सिर्फ व्यक्ति ,व्यक्ति की निजी छवि इस चुनाव में वोटर्स की पसन्द होगा ,,क्योंकि रेडक्रॉस का सम्मानित वोटर ,,अपनी अंतरात्मा टटोल चुका है ,,वोह जानता है रेडक्रॉस के लिए कोन प्रत्याक्षी हानिकारक है और कोन प्रत्याक्षी रेडक्रॉस की कमान सम्भालने का हक़ रखता है ,,इसलिए में नमन करता हूँ रेडक्रॉस सोसाइटी के इन सभी वोटर्स के इस भाव ,,इस भावना को के वोह सब एक मत है ,रेडक्रॉस की ख्याति बचाने ,रेडक्रॉस को सक्रिय करने के लिए दागदार लोग जो संस्थाओ के भक्षक के रूप में कार्य करते रहे है ,,जो लोग संस्थाओ में लोकतान्त्रिक बहाली ,,समय पर चुनाव कराने के खिलाफ रहे है ऐसे लोगो की छटनी इस चुनाव में निश्चित है ,,सिर्फ वोह लोग जो रेडक्रॉस के दायित्वों को समझकर जनहित में दायित्व निभा सकेंगे ऐसे लोगो को ,,रेडक्रॉस के समझदार वोटर बिना किसी प्रभाव के ,,बिना किसी सियासी सोच के ,,बिना किसी द्वेषभाव के ,,प्रत्याक्षी की छवि के बारे में तहक़ीक़ात करके ही वोट डालेंगे ,,क्योंकि अब रेडक्रॉस का वोटर नहीं चाहता के आसमान से टपके खजूर में अटके ,,इसलिए रेडक्रॉस चुनाव में दागी लोगो को खुद अलग हो जाना चाहिए ,,वरना वोटर है सब जानता है वोह खुद अलग कर देगा ,,रेडक्रॉस में अब अराजकता का माहौल नहीं ,,सद्भाव का माहौल चाहिए ,,,विकास और कार्यक्रमो का माहौल चाहिए ,,रेडक्रॉस में सेवा भाव ,, प्रशिक्षण का भाव चाहिए ,,,,,,,,मेरी मतदाताओं से विनम्र इल्तिजा है ,,मुझे अगर इस लायक़ समझे तो प्लीज़ एक वोट ज़रूर देकर अनुग्रहित करे ,,,,,,बिना किसी सियासत ,,बिना किसी दबाव के ,,दिल से दिलवालों के लिए एक वोट सिर्फ एक ,वोट ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...