आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जनवरी 2017

रेडक्रॉस ,,सोसाइटी ,,अब गड़बड़ ,,घोटाले ,,मनमानी से बाहर निकलकर सुचना के अधिकार के दायरे में आएंगे

निर्धन ,,गरीब ,,मरीज़ों ,,की खिदमत ,,उनकी मदद और आपात हालातो में आम जनता तक ,,चिकित्सा ,,रसद प्रबन्ध पहुंचाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ,,,रेडक्रॉस ,,सोसाइटी ,,अब गड़बड़ ,,घोटाले ,,मनमानी से बाहर निकलकर सुचना के अधिकार के दायरे में आएंगे ,,रेडक्रॉस सोसाइटी ,,राष्ट्रिय ,,अंतरराष्ट्रीय ,,प्रदेश ,,ज़िला स्तर पर ,,एक सोसाइटी अधिनियम के प्रावधान के तहत ,,समाजसेवी ,संस्था बनकर ,,जनसहयोग ,,सरकारी सहयोग से अपने कार्य करती है ,,अब तक कई ज़िलों और प्रदेश में ,निर्वाचित लोगो द्वारा क़ानून ताक़ में रखकर मनमानियों की शिकायते आयी है ,,, खुद कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी में कई सालों बाद ,,लोकतंत्र बहाल हुआ है ,,निर्विरोध निर्वाचन के दो दिन बाद भी यहां अभी तक अध्यक्ष ,,उपाध्यक्ष ,,कोषाध्यक्ष ,,मानद सचिव निर्वाचित नहीं हो पाए है ,,,एक छोटे से ज़िले में अस्सी लाख रूपये बैंक में जमा है ,,जबकि सरकारी एवम भामा शाह अनुदान की काफी सम्भावनाये है ,,,,ऐसे में हठधर्मी लोग जो ऐसी संस्था पर संस्थाओ पर क़ब्ज़ा कर मनमानी ,,बेईमानियां करते है ,,उनकी नाक में नकेल डालने के लिए ,,,मध्यप्रदेश सरकार में सुचना आयुक्त ,,आत्मदीप ने कड़े आदेश जारी करते हुए रेडक्रॉस सोसाइटियों में सूचना के अधिकार अधिनियम का दायरा माना है ,,मध्यप्रदेश की कुछ रेडक्रॉस सोसाइटियों ने ,,सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत ,,सोसाइटी से सम्बन्धित सुचना देने से इंकार कर दिया ,था ,,इस ऐतिहासिक फैसले से ,अब देश की सभी रेडक्रॉस सोसायटियो की मनमानी पर नकेल लगेगी ,,आम जनता और सदस्यो को रेडक्रॉस की आमदनी ,,खर्च ,,और सभी कार्यवाहियो पर निगरानी करने का अधिकार मिल गया है ,,आत्मदीप ,,कोटा के वरिष्ठ पत्रकार ,,सोशल एक्टिविस्ट ,,सूचना का अधिकार दिलवाने के लिए संघर्ष करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता रहे है ,,आत्मदीप वरिष्ठ पत्रकार और अनुभवी थे ,,इसीलिए उन्हें मध्यप्रदेश सरकार में सुचना आयुक्त नियुक्त किया गया ,है ,,मंत्री दर्जा प्राप्त सुचना आयुक्त ,,कोटा में रेडक्रॉस घोटालो पर कई खबरे भी प्रकाशित कर चुके थे इसलिए वोह रेडक्रॉस की सभी आंतरिक गतिविधियों से भी वाक़िफ़ रहे है ,,रेडक्रॉस सोसायटियों को ,,सुचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में लाने वाले उनके फैसलों से देशभर में क्रान्तीकारी क़दम उठेंगे ,,और रेडक्रॉस सोसाइटियां ,बंधक बनकर काम करने की जगह आज़ादी और ईमानदारी से काम कर सके इसके लिए सकारात्मक माहौल बनेगा ,,आत्मदीप के सुचना आयुक्त कार्यकाल में सो से भी अधिक ऐसे ऐतिहासिक फैसले है जिनकी वजह से ,,गरीब ,,दलित ,,आम आदमी को काफी लाभ मिला है ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...