अरे जे पी जी सर ,,,,क्या उर्जित पटेल सर ,,,पंजाब की एक लोकसभा से चुनाव 
हारे हुए प्रत्याक्षी सर ,,,इस हारे हुए प्रत्याक्षी के हवाले पुरे देश की 
वित्तीय व्यवस्था सम्भलवाने वाले ,,ननियानवे प्रतिशत लोगो के वोट से  
प्रधानमंत्री बनने के बाद ,,,,सिर्फ एक प्रतिशत अमीर  लोगो के बारे में,, 
सोचने वाले सर से यह तो पूंछ लो ,,,ग्यारह महीने पहले ,,रिज़र्व बैंक से  जो
 एक हज़ार रूपये के तीस हज़ार करोड़ रूपये के एक एक हज़ार के नॉट जो छपवाए थे 
,,उस नॉट में से तार गायब होने पर ,,,देश में  कितने नक़ली नॉट बाज़ार में 
चले ,,फिर दो हज़ार रूपये के नॉट छाप कर उसके नक़ली  नॉट कैसे बाजार में आये 
है जनाब ,,,,,,,,,,तीस हज़ार के बिना तार वाले एक हज़ार के छपने वाले नोटों 
के लिए ,,वित्तमंत्रालय ,,रिज़र्व बैंक के गवर्नर ,प्रधानमंत्री कार्यालय के
 वित्त सलाहकार के खिलाफ क्या कार्यवाही हुई ज़रा जनता को ,,,देश  को 
बताएंगे ,,क्या गणतन्त्र के सम्बोधन में यह सब बता पाएंगे ,,,अख्तर

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)