आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 दिसंबर 2016

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पर ,,पहली बार निजी तोर पर बेईमानी के आरोप लगाए गए है

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पर ,,पहली बार निजी तोर पर बेईमानी के आरोप लगाए गए है ,,,वोह भी एक सांसद ,,प्रतिपक्ष के ज़िम्मेदार नेता राहुल गाँधी द्वारा लगाए है ,,,राहुल गांधी इन आरोपो को लोकसभा में पेश करना चाहते है ,,ताकि चर्चा हो ,,लेकिन नरेन्द्र मोदी इस चर्चा से भाग रहे है ,,वोह खुद तो कुछ नहीं बोल रहे ,,लेकिन चमचे उनके पक्ष में बोलकर खुद उनकी और सरकार की किरकिरी करवा रहे है ,,अरे कुछ नहीं तो ,,इतना बोल दे ,,भाइयो और बहनो ,,लोक सभा एक मन्दिर है ,,है की नहीं ,,में उसकी पूजा करता हूँ ,,करता हूँ की नहीं ,,लेकिन मेरी व्यस्तताओ की वजह से में इस मन्दिर से दूर हूँ ,,मुझ पर भ्रस्टाचार के आरोप ,,निजी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है ,,बहनो और भाइयो ,,में संसद जाकर उनके जवाब नहीं दे सकता ,,इसलिए आम सभा में आया हूँ ,,तुम लोग मेरे साथ हो की नहीं ,,ऐसा ही कह दे ,,ऐसा नहीं तो एक ईमानदार प्रधानमंत्री ,,ईमानदार हिंदुस्तानी ,,संस्कारवान संघ कार्यकर्ता के नेता ,,राहुल गान्धी को चेलेंज करे के ,,मेरे ऊपर लगाए गए आरोप ,,लोकसभा में पेश करे ,,में इन आरोपो के वक़्त संसद में उपस्थित रहूँगा ,,वोह चेलेंज करे ,,अगर आरोप श्लेष मात्र भी साबित होंगे ,,तो वोह नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे ,,वोह चेलेंज दे अगर राहुल गांधी द्वारा लगाए निजी आरोप संयुक्त संसदीय समिति की जांच के बाद ,,झूंठे साबित हुए तो राहुल गान्धी को सन्यास लेना होगा ,,इस चेलेंज में जनता भी सहमत होगी ,,भक्तजन ,,एडिक्ट्स चाहिए नरेन्द्र मोदी के हो ,,चाहे राहुल गाँधी के हो ,,उन्हें भी यह शर्त मंज़ूर होगी ,,लोकतंत्र की एक अच्छी पहल होगी ,,,,राहुल गाँधी इस मामले में तैयार है ,,मेरी गारन्टी है अब एडिक्ट भाइयो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर को ,,लोकतंत्र के इस मन्दिर में एक बार सिर्फ एक बार दर्शन के लिए ,,पूजा करने के लिए तो भेज दीजिये ,,देश के ईमानदार प्रधानमंत्री के अस्तित्व का सवाल है ,,देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ ,,खुले रूप से ,,एक चेलेंज के साथ प्रतिपक्ष के ज़िम्मेदार नेतृत्व वाले सांसद राहुल गांधी द्वारा आरोप लगाए गए है ,,ऐसे में भागना नहीं चाहिए ,,,,अगर भागे तो एडिक्ट भाइयो को इन ईमानदार साहिब को घेर कर संसद में आरोपो का मुक़ाबला करने के लिए भेजना चाहिए ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...