आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2016

टोंक वक़्फ़ के विकास कार्यो और उनके द्वारा निर्मित लेडीज़ कटले की आज राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड में सराहना

टोंक ज़िला वक़्फ़ कमेटी के तात्कालिक चेयरमेन मोहम्मद अहमद खान भय्यू द्वारा टोंक वक़्फ़ के विकास कार्यो और उनके द्वारा निर्मित लेडीज़ कटले की आज राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड में सराहना करते हुए राजस्थान के हर ज़िले की वक़्फ़ सम्पत्ति पर लेडीज़ कटला बनाने का फैसला लेते हुए राजस्थान के सभी ज़िलों में इस काम के लिए भूमि चयन और निर्माण सम्बन्धित कार्यवाही के लिए वक़्फ़ बोर्ड सदस्य निदा खान और अफ़रोज़ को अधिकृत किया गया ,,जबकि इतिहास की सबसे बढ़ी इस बैठक में कोटा ज़िला वक़्फ़ कमेटी का चेयरमेन साबिर भाटी को नियुक्त किया गया ,,साबिर भाटी द्वारा जो ज़िला कार्यकारिणी दी गयी है उसे भी अनुमोदित कर दी गयी है ,,
राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के इतिहास में आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह बैठक सबसे लम्बी बैठक साबित हुई ,,क़रीब पांच घण्टे चली इस मैराथन बैठक में विधायक हबीबुर्रहमान ,,पूर्व राज्यसभा सदस्य अश्क अली टाक उपस्थित नहीं थे ,,जबकि चेयरमेन अबूबकर नक़वी ,,सदस्य शोकत कुरैशी ,,नासिर अली नक़वी ,,,युसूफ खान ,,जमील अहमद ,,निदा खान ,,अफ़रोज़ खान कुल सात सदस्य बैठक में उपस्थित थे ,,,बैठक में सरवाड़ शरीफ के मुतव्वली वक़्फ़ बोर्ड सदस्य युसूफ खान के खिलाफ प्रारम्भ की गयी सभी कार्यवाही आज खत्म करते हुए व्यवस्था दी भविष्य में किसी भी सदस्य के खिलाफ अगर कोई जांच या शिकायत होती है तो उसे पहले बोर्ड के समक्ष रखा जाए ,,नासिर अली नक़वी ने अश्क अली टाक को सदस्य पद से सरकार द्वारा निर्योग्य नही करने पर भी बैठक में नहीं बुलाने पर आपत्ति जताते हुए बोर्ड की बैठक फैसला करवाया के उन्हें सरकार द्वारा नहीं हटाया गया है इसलिए मार्गदर्शन लिया जाएगा ,,,विदित रहे के हबीबुर्रहमान विधायक भी निकट भविष्य में राजस्थान सरकार में अगर मंत्री बनाये जाते है तो वोह भी सदस्य नहीं रहेंगे फिर पुराने विधायको में से किसी को सदस्य निर्वाचित करना होगा ,,बैठक में कोटा वक़्फ़ कमेटी प्रभारी सदस्यो ने साबिर भाटी पूर्व पार्षद का नाम प्रस्तावित किया जिसे सदस्य नासिर अली नक़वी ने बोर्ड के पूर्व रिज़ोलुशन का हवाला देते हुए अनुमोदित करने का समर्थन किए और साबिर भाटी सहित उनके द्वारा दी गयी कार्यकारिणी को यथावत रखने के भी निर्देश हुए ,,,टोंक वक़्फ़ कमेटी के सदर को लेकर काफी रस्सा कशी हुई ,,टोंक वक़्फ़ कमेटी के सदर मोहम्मद अहमद भय्यू द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्यो की सभी ने सराहना की ,,,उन्हें व्यक्तिगत तोर पर बोर्ड की बैठक में बुलाया गया ,,उन्होंने साफ़ कहा के मेरे द्वारा और भी करवाये गए कार्य अधूरे पढ़े है ,,उन्होंने कहा की मेरे हर काम की जांच कराओ ,,अगर गलत या भ्रष्टाचार निकले तो मुझे जो चाहे सज़ा दो ,,लेकिन अधूरे पढ़े कार्य जनहित में पुरे होने दो ,,,बोर्ड ने टोंक वक़्फ़ कमेटी के विकास मोडल और लेडीज़ कटले निर्माण की सराहना करते हुए सभी ज़िलों में ऐसे ही लेडीज़ कटले बनाने का फैसला लेते हुए ,महिला बोर्ड सदस्य निदा खान और अफ़रोज़ बेगम को इस कार्य के लिए पुरे राजस्थान का दौरा कर कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया ,,,बूंदी ज़िले में तात्कालिक सदर नूरुद्दीन एडवोकेट को कंटीनियू करने का फैसला हुआ ,,बैठक में झुंझुनू ज़िले के नरहर में इमरान को सदर इकराम को सचिव बनाया गया ,,,बैठक में चेयरमेन को पाबन्द किए की आप बोर्ड में अधिकृत फैसले खुद अपनी मर्ज़ी से नहीं ले ,,बोर्ड की बैठक में विचारविमर्श करके ही ऐसे फैसले लिए जाए जबकि एक लाख से कम टर्न ओवर वाली सभी कमेटियों को प्रभारी की रिपोर्ट पर नियुक्त करने को लेकर चेयरमेन को निजी तोर पर अधिकृत किया गया,,चेयरमेन को ब्रॉड ने अतिक्रमियो के खिलाफ कार्यवाही करने का अधिकार देते हुए पाबन्दी लगाई के अतिक्रमियो के खिलाफ कार्यवाही की जाए ,,उनसे बोर्ड की अनुमति के बगेर समझौता नहीं किया जाए ,,,उनसे वक़्फ़ सम्पत्ति खाली करवाई जाए ,,वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय के बाहर आज पुरे राजस्थान से कई लोग पहुंचे थे ,,वहां दिन भर गहमा गहमी का माहौल रहा ,,साबिर भाटी के कोटा ज़िला वक़्फ़ कमेटी के सदर बनने पर जयपुर में ही उनके समर्थको ने उन्हें बधाई देते हुए फूल मालाओ से लाद दिया ,,साबिर भाटी को इस पद पर नियुक्त करवाने में मंत्री यूनुस खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...