आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अक्तूबर 2016

इंडियन आर्मी ने LoC पर 4 चौकियों को तबाह कर लिया बदला, कई PAK रेंजर्स की मौत


 इंडियन आर्मी ने LoC पर 4 चौकियों को तबाह कर लिया बदला, कई PAK रेंजर्स की मौत
  • आर्मी ने ट्वीट कर केरण सेक्टर में कार्रवाई की जानकारी दी। (फाइल फोटो)
जम्मू/नई दिल्ली.इंडियन आर्मी ने माछिल सेक्टर में शहीद सैनिक की बॉडी के साथ बर्बरता का बदला ले लिया। शनिवार को आर्मी ने केरण सेक्टर में जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान रेंजर की चार चौकियों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान के कई सैनिक भी मारे गए हैं। आर्मी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि यह कन्फर्म नहीं कि कितने सैनिक मारे गए हैं। LoC पर अभी भी फायरिंग हो रही है। शनिवार को भी LoC पर भारी फायरिंग...
- आर्मी ने जिन चौकियों को तबाह किया उन्होंने आतंकियों भागने के दौरान कवर फायर दिया था।
- बता दें कि शुक्रवार शाम पाक आतंकियों ने एलओसी पर बड़ा अटैक किया था। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों से एनकाउंटर में आर्मी का एक जवान शहीद हो गया था।
- एक आतंकी भी मारा गया था। पर आतंकियों ने भागने से पहले शहीद जवान मनदीप सिंह के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। सिर भी काट दिया था।
- अब तक इंडियन आर्मी ने शहीद का सिर काटे जाने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कहा था कि बर्बरता का बदला लेंगे। (यह भी पढ़ें : जिस जवान का सर काटा उसकी मां बोली, मैं लूंगी मौत का बदला)
अब तक 7 जवान शहीद
- शुक्रवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन के दौरान हुई गोलीबारी में बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल नितिन सुभाष शहीद हो गए थे।
- पाक ने आरएस पुरा और कठुआ सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया। हाल ही में सीमापार से घुसपैठ रोकते हुए अब तक 7 जवान (आर्मी के 4-बीएसएफ के 3) शहीद हो चुके हैं।
शुक्रवार को पीएम और डिफेंस मिनिस्टर को दी गई थी जानकारी...
-रात साढ़े ग्यारह बजे डीजीएमओ ने पीएम, डिफेंस मिनिस्टर और एनएसए को घटना की जानकारी दी। पाक हाई कमिश्नर बासित को शनिवार को तलब किया गया है।
- सर्जिकल स्ट्राइक ठीक महीनेभर बाद पाक ने यह हरकत की है। शुक्रवार रात भारत की कार्रवाई के दौरान पाक आर्मी की पोस्ट से आतंकियों को कवर फायर दिया जा रहा था।
- डिफेंस एक्सपर्ट पीके सहगल ने कहा, "पाक वैसा ही कर रहा है, जैसा उसने करगिल जंग के दौरान किया था। दुर्भाग्य से तब हम ये मुद्दा यूएन में नहीं उठा पाए थे। लेकिन अब भारत को इसका मुद्दा यूएन में जरूर उठाना चाहिए।"
- बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 58 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है।
सीमा के गांव खाली कराए
- पाकिस्तान की ओर से एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर शुक्रवार को दिनभर फायरिंग होती रही। चौकियों के साथ-साथ गांव भी निशाना बनाए गए।
- बॉर्डर पर 30 और एलओसी पर 10 से अधिक चौकियों पर फायरिंग की गई। इन घटनाओं में एक महिला समेत दो की मौत हो गई।
- आर्मी की 21 पंजाब रेजीमेंट के मेजर अजित सिंह और बीएसएफ जवान बी वेंकटेश समेत राज्यभर में 10 लोग जख्मी हुए हैं। ज्यादातर सीमावर्ती गांव खाली करा लिए गए हैं।
पंजाब के गांवों पर भी पाकिस्तान ने दागे मोर्टार
- शुक्रवार को पंजाब के सीमावर्ती गांव धलोतर, पलाह, ढींडा और कोटली पर भी पाकिस्तान ने फायरिंग की है।
- बता दें कि गुरुवार रात कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर स्थित पोस्ट पहाड़पुर के नजदीक पंजाब के गांव धलोतर में भी मोर्टार के 82 गोले बरसे।
- हालांकि, इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, पर गांवों के लोग पूरी रात दहशत में रहे। (यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)
बीएसएफ का दावा- हफ्तेभर में मार गिराए 15 पाकिस्तानी रेंजर
- सिक्युरिटी फोर्सेस भी गोलीबारी का माकूल जवाब दे रही हैं। कठुआ से लेकर राजौरी और पुंछ तक फायरिंग जारी है।
- इनमें मनकोट, नौशहरा, आरएस पुरा, अरनिया, हीरानगर, रामगढ़, सुचेतगढ़, खौड तथा पल्लनवाला शामिल हैं।
- उधर, बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार ने बताया था कि भारत की जवाबी कार्रवाई में एक हफ्ते में 15 पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं।
- उन्होंने बताया राजनाथ सिंह ने पाक को 10 गुना ताकत से जवाब देने का ऑर्डर दे रखा है।
- पाकिस्तानी सुरक्षा बल फायरिंग की आड़ में आतंकवादियों को भेज रहे हैं। एक दिन पहले घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम की गई।
क्या है इस हमले की वजह?
- पाक आर्मी के कमांडो एलओसी पर लगी बाड़ तक पहुंच गए थे।
- 29 नवंबर को रिटायर होने से पहले पाक आर्मी चीफ कोई बड़ी कार्रवाई करना चाहते हैं।
- सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेना चाहता है पाकिस्तान। वैसे दीपावली पर वह हमेशा ऐसी हरकत करता आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...