आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अक्तूबर 2016

यह अल्लाह है ,,,यह भगवान है सब जानता है

यह अल्लाह है ,,,यह भगवान है सब जानता है ,,दोस्तों,,, .बार बार ,,राम मन्दिर के नाम पर ठगे गए साथियो ,,आप सभी जानते हो ,,मुद्दा राम मन्दिर का था ,,नहीं कर सके ,,गलत मुद्दा ,,,गलत वायदा ,,वोटर्स के साथ ठगी ,,अब क्या करते ,,वोटर्स हो आप लोग ,,एक बार फिर आपको भटकाने ,,बरगलाने ,,ठगने की कोशिश की है ,,राम मन्दिर नहीं तो क्या ,,राम प्रदर्शनी ही सही ,,वोह भी सरकार की ज़िम्मेदारी पर ,,संविधान है न देश का रुपया धर्म पर खर्च करने की इजाज़त चाहे न दे ,,लेकिन वोट मांगने के लिए तो हम कर ही सकते है ,,चुनाव आयोग का क्या ,,,सुप्रीम कोर्ट का क्या ,,,वहां तो जो होगा हो जाएगा ,,लेकिन विनय कटियार ने तो खूब अच्छे तरीके से वोटर्स के साथ इस ठगी को धो दिया है ,,,बाक़ी राष्ट्रवादी लोग चुप है ,,खेर देश में बढ़ी समस्याओ का मिलजुल कर कोई समाधान निकलना चाहिए ,,में और आप भी इसी के पक्षधर है ,,लेकिन यह तभी मुमकिन है जब ,, समस्याओ को जनता को बहकाने ,बरगलाने के लिए चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जाए ,,सर्फ और सिर्फ ईमानदारी से समाधान किया जाए ,,,अल्लाह ,,ईश्वर ,,भगवान ऐसी समस्याओ के इंसाफाना समाधान में मदद करेगा ,,,,,,,,खेर तीन साल बाद ही सही ,,नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को राम तो याद आये ,और सभी जानते है राम ,,मर्यादित थे ,,राम इन्साफ करने वाले थे ,,राम धूर्त लोगो का क्या हाल करते है यह सभी ने रामायण के अंत में देखा है और सीखा भी है ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...