शिक्षाविद ,,मुखर वक्ता ,,जुझारू ,,संघर्षशील ,,किसान नेता ,,कोंग्रेस के 
लिए मर मिटने वाले जांबाज़ सिपाही ,,पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के किसानों के
 योद्धा केप्टीन ,,,पण्डित रामकुमार दाधीच को सेल्यूट ,,सलाम ,,जिन्होंने 
एक हफ्ते से भी अधिक ,,विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रमो से राजस्थान सरकार 
को झुकने पर मजबूर किया और आज ,,,कोटा सम्भागीय आयुक्त के समक्ष वार्ता के 
बाद ,,इटावा ,,पीपल्दा ,,सुल्तानपुर सहित सभी देहात क्षेत्र के किसानों की 
समस्याओ के समाधान के सकारात्मक नतीजे सामने आये है ,,जल्द ही हाडौती का 
किसान ,,रामकुमार दाधीच और उनके समर्थको के दम पर  चले ,,, इस आठ दिन के 
धरने के बाद ,,सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ,,, बेरोकटोक ले सकेंगे ,,पण्डित 
रामकुमार दाधीच ने एक हफ्ते पहले ,सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के सामने ,,दिन
 भर का किसानों का धरना अपने साथी ब्लॉक अध्यक्ष दिलदार भाई के साथ शुरू 
किया था ,,धरना अनुशासित था ,,रामकुमार दाधीच का ग्रामीण क्षेत्र खासकर 
पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र का  व्यवहार ही था ,,जो इस क्षेत्र के पटेल 
,,सरपंच ,,पंच ,,कोंग्रेस कार्यकर्ता ,,निर्वाचित प्रतिनिधि ,,महिलाये सभी 
रोज़ प्रतिदिन अपनी निजी वाहनों से सो से भी अधिक किलोमीटर का लम्बा सफर तय 
करके आते ,,धरने को ज़िंदाबाद करते फिर वापस रात्रि में अपने गांव जाकर 
विश्राम करते ,,पण्डित रामकुमार दाधीच के प्रयासों से धरने पर ही ग्रामीण 
किसानों के  खाने  ,,अल्पाहार ,,फलाहार की व्यवस्था रहती ,,दाधीच खुद 
त्योहारो के इस माहौल में भी दिन भर धरने पर उपस्थित रहते ,,जहां इनको 
समर्थन देने ,, पूर्व मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ,,,, पूर्व सांसद   
इज्यराज सिंह ,,,पार्टी महासचिव  मेहता ,, प्रदेश सचिव और देहात के एक छत्र
 नेता  नईमुद्दीन गुड्डू ,,,कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सम्भागीय अध्यक्ष
 एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,रईस खान पूर्व उप प्रधान ,,,, गाँधीवादी नरेश 
विजयवर्गीय तबरेज़ पठान ,,सहित देहात कोंग्रेस के सभी पदाधिकारी पूर्व 
विधायक ,,प्रधान वगेरा पहुंचे ,,जिन्होंने दाधीच के किसान समर्थित धरने को 
समर्थन दिया ,,इधर कोंग्रेस हाईकमान प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट 
,राष्ट्रिय कोंग्रेस सचिव एवम राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस ,सहप्रभारी मिर्ज़ा 
इरशाद बेग ,,,,कोटा प्रभारी डॉक्टर करण सिंह यादव ,,सुशील शर्मा सहित सभी 
वरिष्ठ नेता धरने पर नज़र बनाये हुए थे ,,,,,पण्डित रामकुमार दाधीच , प्रदेश
 कोंग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव के पद पर नेतृत्व कर चुके है ,,,इनकी 
पृष्ठ भूमि पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की होने से इन्होंने ,,इस क्षेत्र और 
यहां के लोगो को कभी नहीं छोड़ा ,,इनके दुःख सुख में हमेशा इनके साथ रहे 
,,यही वजह है इस क्षेत्र में नेतृत्व किसी का भी हो ,,प्रत्याक्षी कोई भी 
हो ,,लेकिन वोटर ,पण्डित रामकुमार दाधीच के कहने पर ही वोट डालता है और 
इसीलिए विकट परिस्थितियों में भी इस क्षेत्र के पंच ,,सरपंच इनके कहने से 
ही निर्वाचित होते है ,,कई दिग्गज इनके इस हुनर ,,मतदाताओ के प्यार के कारण
 बेवजह इनसे नाराज़ भी होते है ,,लेकिन रामकुमार दाधीच किसी के गर्म लहजे का
 जवाब नहीं देते वोह मुस्कुराते है और आगे बढ़ते जाते है ,,,छात्र जीवन से 
ही अपने समाज ,,कोंग्रेस के लिए समर्पित ,,संघर्ष शील ,,जुझारू रामकुमार 
दाधीच ,,मुख्य वक्ता रहे है ,,,धारा परवाह हर मुद्दे पर इन्हें अपनी बात 
किसानों के हित में ,,कोंग्रेस के हक़ में रखने का बहतरीन हुनर आता है ,,कई 
शिक्षण संस्थाओ के ज़रिये रामकुमार दाधीच ने छात्रों के अध्ययन में भी मदद 
की है इसलिए वोह सब उनके साथ खड़े नज़र आते है ,,रामकुमार दाधीच ग्रामीण 
परिवेश के है ,,देहाती किसान है ,,लेकिन शिक्षा विद की हैसियत से कोटा में 
भी इनका मुख्यालय है इसलिए यहां भी वोह केम्प करते है और हमेशा  तन ,,,मन 
,,धन से ,,रामकुमार दाधीच का हाथ ,,कोंग्रेस के साथ ,,जय जवान ,,जय किसान 
के नारे के साथ ,,कोंग्रेस के हक़ में खड़े मिलते है ,,,रामकुमार दाधीच ने 
यूँ तो कई लड़ाइयाँ लड़ी है ,,कोंग्रेस के लिए कई संघर्ष किये है ,,,कोंग्रेस
 के लिए पुलिस की लाठियां खायी ,,अपना सर फुड़वाया ,,पुलिस के झूंठे मुक़दमे 
लदवाये है ,,लेकिन आज भी उनके चेहरे पर शिकन नहीं और वोह अपने क्षेत्र के 
वोटर ,,अपने क्षेत्र के किसानों के लिए रचनात्मक सोच के साथ हमेशा 
संघर्षशील मिलते है ,,अकाल ग्रस्त किसान इनके ,,आटा वितरण अभियान को आज भी 
याद रखता है जब इन्होंने घर घर किसानों को आटा ,,दाल ,,तेल ,,घी ,,मसाला 
देकर उनके घर के चूल्हे जलवाये ,,उनके पेट की आग बुझवाई ,,ऐसे संघर्ष शील 
जुझारू नेतृत्व भाई रामकुमार दाधीच को मेरा सलाम ,,मेंरा सेल्यूट 
,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)