आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 सितंबर 2016

दो अक्टूबर गाँधी जयंती कोटा के लिए ,,गांधी अस्तित्व बचाओ ,,की महासंग्राम की लड़ाई के रूप में होगा

आगामी दो अक्टूबर गाँधी जयंती कोटा के लिए ,,गांधी अस्तित्व बचाओ ,,की महासंग्राम की लड़ाई के रूप में होगा ,,इस दिन नेहरू उद्यान कोटा में विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा ,,,हमारे कोटा के एक पूर्व मंत्री वरिष्ठ कोंग्रेसी भरत सिह वयोव्रद्ध पूर्व मंत्री ,,पूर्व सांसद पिता की बीमारी में खिदमत के बाद भी ,,पिछले दिनों ,,सांगोद नगरपालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में उनके आदेशानुसार ,,महात्मागांधी की मूर्ति चौराहे से हटाने को लेकर उन्हें सजा दिलवाने के लिए कोशिशो में जुटे है ,,,वोह बात और है के भरतसिंह के विरोध से घबराकर ,,सांगोद नगरपालिका ने इसी चौराहे पर ,अपनी जान छुड़वाने के लिए सौन्दर्यकरण के नाम पर ,,फिर से गांधी की मूर्ति लगा दी है ,,लेकिन प्रशासनिक जांच में विधिविरुद्ध तरीके से बिना विधिक अनुमति के यह मूर्ति हटाना साबित हो चूका है ,,ऐसे में अब जब सांगोद थाने में अदालत के ज़रिये मुक़दमा दर्ज हो चूका हो ,,और सरकार के दबाव में नगरपालिका अधिकारियो और चेयरमेन के खिलाफ कोई क़ानूनी कार्यवाही न हो ,,उनकी गिरफ्तारी न हो ,,उनके खिलाफ मुक़दमा न चले ,,उन्हें बर्खास्त न किया जाए ,,तो इस देश में गांधी के अस्तित्व की रक्षा की लड़ाई ज़रूरी हो जाती है ,,पूर्व मंत्री भरत सिंह पार्टी लाइन से अलग हठकर ,,गाँधी की इस मूर्ति हटाने के मामले में न्याय के इस संघर्ष में गांधीवादी तरीके से ,,भाजपा सरकार पर दोषी लोगो को सज़ा दिलवाने के लिए लगातार ,,गाँधीवादी हमले कर रहे है ,,भरतसिंह अब तक आधा दर्जन बढे प्रदर्शन आंदोलन कर चुके है ,,हाल ही में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ,,काली छतरी लगाकर ,,बुलाई गयी सांगोद विधानसभा क्षेत्र के प्रदर्शन में हज़ारो लोग उत्साहित होकर उमड़े थे ,अब फिर आगामी दो अक्टूबर को भरत सिंह ने ,,,,सभी गांधीवादियो ,, कोंग्रेसियो ,,किसानो ,,,दलितों ,,अल्सपंख्यकों ,,सवर्णो को ,,कोटा नयापुरा स्टेशन रोड स्थित ,,नेहरू उद्यान पर सुबह 11 बजे सर्वधर्म सभा के लिए पुकारा है ,,इस सर्वधर्म सभा में सभी लोग शामिल होंगे ,, सर्वधर्म सभा के बाद ,,कोटा सम्भागीय आयुक्त को सांगोद के गांधी अपमानकारियो को सजा दिलवाने की मांग को लेकर फिर ज्ञापन दिया जाएगा ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...