आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 सितंबर 2016

अब तो हद हो गयी ,,,अब हम चूड़ियां पहनकर नहीं बैठ सकते

अब तो हद हो गयी ,,,अब हम चूड़ियां पहनकर नहीं बैठ सकते ,,हमारे देश के आर्मी हेडक्वार्टर पर ,,गिनती के आतंकवादी हमला करे ,,हमारे 17 जवान शहीद हो जाए ,,हमारे सोते हुए जवानों को धोके से हमलाकर मार देना ,,कायराना हमला है ,,लेकिन देश की मिलेट्री पर हमला ,,सीधा हमारे देश की अक्षुणता ,,एकता ,अस्मिता पर हमला है ,,अब चिट्ठी बाज़ी का वक़्त नहीं है ,,अब बातचीत का वक़्त नहीं है ,,हमारी सियासी पार्टियों ,नेताओ और धर्मान्ध संगठनों के लिए भी सियासत और नफरत का वक़्त नहीं है ,,अब हमे मर्दानगी दिखाना होगी ,,विश्व स्तर पर हमे शान से जीने के लिए ,,हमारा सर उठाये रखने के लिए अब हमे ,,अपने हाथ में परमाणु बम के रिमोट को पाकिस्तान की नापाक धरती पर चलाना होगा ,,हमारे देश के वीर जवानों को ,पाकिस्तान पर हमले के लिए तय्यार कर ,,विश्व के नक़्शे से अब हमे पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाकर ,,करांची ,,लाहौर पर हमारा तिरंगा झंडा फहराना होगा ,,अगर इस वक़्त भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,,पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही में अमेरिका की हां ना का इन्तिज़ार करते है ,,तो देश के नो जवानों को देश का शासन हाथ में लेकर ,,परमाणु बम का रिमोट अपने क़ब्ज़े में लेकर ,,पकिस्तान का नामोनिशान ,,विश्व के नक़्शे से मिटाने के लिए तैयार होना होगा ,,,देश एक जुट है ,,पाकिस्तान के चन्द नोसिखिये लोग ,,कायराना हमले के बाद अगर हमारे देश को दबाना चाहते है तो यह उनकी भूल है ,,इसका सबक़ अगर ,,देश की सरकार ने पाकिस्तान को चोबीस घंटे के भीतर भीतर नहीं दिया ,,तो फिर सड़को पर देश के नोजवानो का गुस्सा सरकार के खिलाफ फूटने लगेगा ,,यह वक़्त एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का नहीं ,,यह वक़्त सियासत का नहीं ,,यह वक़्त एक जुटहोकर ,,बाहरी साज़िशो के खिलाफ सर्वदलीय बैठक बुलाकर ,,,उन्हें मुंह तोड़ जवाब देने का है ,,देखते है छप्पन इंच सीने गुर्राहट दुश्मनो के खिलाफ ,,अल्लाह हमारे प्रधानमंत्री ,,प्रतिपक्ष के लोगो सहित हमारी सेना को इतनी ताक़त दे ,,हिम्मत दे के वोह पाकिस्तान की नापाक धरती को विश्व के नक़्शे से मिटा दे ,,देश के लिए मर मिटने वाले जांबाज़ सिपाहियों को हार्दिक श्रद्धांजलि ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...