आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अगस्त 2016

छपरा में धार्मिक भावनाएं आहत करती सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने पर भड़की हिंसा



बिहार के छपरा में हिंसा और विरोध के दौरान टायर जलाकर सड़क को जाम किया गया।
पटना. बिहार के छपरा में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद जिले में तनाव है। धर्मिक भावनाएं आहत होने से शनिवार को गुस्साए लोगों ने साहेबगंज और सहजा मठिया में धार्मिक स्थलों पर पेट्रोल बम फेंका। हिंसा में छपरा एसपी के बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तनाव को देखते हुए जिले में इंटरनेट सर्विस पर तीन दिन का बैन लगा दिया गया है। दुकानें लूटने की भी कोशिश...
- फोटो वायरल होने के बाद शनिवार को लोग सड़कों पर उतर आए।
- छपरा के शीतलपुर, सोनपुर, मशरख, गरखा, मकेर पानापुर और परसा में लोगों ने हंगामा किया।
-पुलिस ने उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े। भीड़ ने भी पुलिस को निशाना बनाया।
- उग्र लोगों ने आरजेडी जिला अध्यक्ष की दुकान लूट ली। कई और दुकानों को भी लूटने की कोशिश की गई।
- एक ज्वैलर की दुकान पर भी पेट्रोल बम से हमला कर उसे लूटने की कोशिश की गई।

क्या है पूरा मामला?

- शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को दूसरे पक्ष के एक शख्स के साथ टैग करने के बाद मामला बिगड़ा।
- नाराज युवकों ने यहां के स्थानीय स्कूल में मीटिंग की। इसके बाद ये लोग लाठी-डंडे लेकर महावीर चौक पहुंचे।
- यहां आगजनी और तोड़फोड़ की गई। बाजार बंद करा दिया गया। धीरे-धीरे विरोध करने वालों का हुजूम बढ़ता गया।
आरोपी के घर की तोड़-फोड़
- महावीर चौके के बाद गुस्साए लोगों ने मकेर के रहने वाले आरोपी के घर पर धावा बोल दिया और तोड़-फोड़ की। घर से सामान निकालकर आग लगा दी।
- ये लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
- जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की।
- इसी दौरान एसपी की एक बात पर लोग और भड़क गए।
- डीएम दीपक आनंद ने कहा कि यह साइबर क्राइम का मामला है। इसकी जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।
- 24 घंटे के अंदर दोषियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...