आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अगस्त 2016

14 अगस्त को ,,प्रगति इंटरनेशनल ग्रुप के निदेशक ,,शिक्षाविद ,समाजसेवक डॉक्टर ज़फर मोहम्मद ने राष्ट्रीय स्तर के मुशायरे का आयोजन रखा

दोस्तों राजस्थान भर में स्कूलों में उर्दू बचाने के लिए ,,,कोटा की धरती पर ,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान ने ,,उर्दू की तह्ज़ीब को बचाने के लिए ,,,ऐतिहासिक जंगी प्रदर्शन कर ,,फिर से इस उर्दू तहज़ीब को,, इस राजस्थान में बहाल करवाया है ,,,कोटा में उर्दू की इस तहज़ीब को एक नया मनोरंजक आयाम देने के लिए ,,,स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व सन्ध्या पर रविवार 14 अगस्त को ,,प्रगति इंटरनेशनल ग्रुप के निदेशक ,,शिक्षाविद ,समाजसेवक डॉक्टर ज़फर मोहम्मद ने राष्ट्रीय स्तर के मुशायरे का आयोजन ,,सी पी टावर ,,रोड नम्बर एक ,,इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया कॅरियर पोइन्ट ऑडिटोरियम ,,कोटा राजस्थान में सांय आठ बजे रखा है ,,दोस्तों कोटा की सर ज़मीन पर हिंदुस्तान के ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त शायर ,,राहत इन्दोरी को कोटा में नगरनिगम ने इनकी बेबाक शायरी के लिए प्रतिबन्धित कर दिया था ,,यह जांबाज़ ,,गागर में सागर भरने वाले शायर राहत इन्दोरी भी इस मुशायरे में मौजूद रहेंगे ,,मुशायरा का संचालन मशहूर शायर ज़िया टोंकी करेंगे ,,जबकि मुशायरे को ज़िन्दगी बख्शने के लिए आप के साथ होंगे ,,,अदब के रहनुमा ,,मंज़र भोपाली ,,डॉक्टर माजिद देवबन्दी ,,,कुंवर जावेद ,,,शबीना अदीब ,,,अंजुम रहबर ,,कशिश वारसी ,,,,,शिक्षाविद ,,डॉक्टर ज़फर मोहम्मद जो प्रदेश कोंग्रेस कमेटी में पूर्व सचिव भी रहे है ,,वोह इस अदब की महफ़िल को सजाने और सँवारने की कोशिशो में जुटे है ,,इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार कोटा में उर्दू ,अदब और शायरी के पैरोकार शान्ति कुमार धारीवाल होंगे ,,,प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कोटा समभाग ,,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी ,,तंज़ीम ऐ उर्दू ,,सहित सभी साहित्यिक संस्थाओ का आह्वान है के इस मुशायरे को ज़िन्दगी देने के लिए वक़्त पर मुशायरा स्थल सी पी टावर ,,रोड नम्बर एक ,,इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया कॅरियर पोइन्ट ऑडिटोरियम आई एल के पास ,,झालावाड़ रोड पहुंचे ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...