आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जुलाई 2016

Talk To AK में बोले केजरीवाल- केंद्र ने दिल्ली को इंडिया-पाकिस्तान जैसा बना दिया है



टॉक टू एके में अरविंद केजरीवाल ने सवालों के जवाब दिए।
टॉक टू एके में अरविंद केजरीवाल ने सवालों के जवाब दिए।

नई दिल्ली.अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 'टॉक टू एके' में लोगों के सवालों के जवाब दिए। सवालों का जवाब देने से पहले उन्होंने करीब 35 मिनट तक दिल्ली सरकार के काम गिनाए। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा दिल्ली से केंद्र सरकार भारत-पाकिस्तान वाला रिलेशन रखती है। अगर मुझे काम करने दिया गया तो 2 साल में दिल्ली को लंदन जैसा बना दूंगा। उनके साथ मनीष सिसोदिया और विशाल ददलानी भी मौजूद रहे। बीजेपी ने इस कार्यक्रम को नई बोतल में पुरानी शराब बताया है। सवाल- ऐड पर इतना पैसा क्यों खर्चकर रहे हो आप...
- बिंदर (कॉलर) ने पूछा है कि आप ऐड पर इतना पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं?
- इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली सरकार जो कुछ भी काम कर रही है, वह अपने दम पर कर रही है।"
- उन्होंने कहा, ''हमने जो काम किए हैं, लोग उन्हें जाकर देख सकते हैं।''
- दूसरे राज्यों में छपने वाले दिल्ली के विज्ञापनों पर केजरीवाल ने कहा, ''पूरा देश जानना चाहता है कि दिल्ली में क्या हो रहा है।''
- ''दिल्ली में अच्छा काम चल रहा है, यह सबको बताना जरूरी है, जिससे हर जगह बदलाव आए।''
एक शख्स ने पूछा आप हमेशा केंद्र सरकार के खिलाफ ही क्यों रहते हैं?
- इसके जवाब में केजरीवाल बोले, ''वे (केंद्र सरकार) दिल्ली के लोगों से बदला ले रहे हैं।''
- ''मैं उनसे ऐसा न करने के लिए विनती कर चुका हूं। लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो केंद्र की पॉलिसी का अपोज करना होता है।''
एक कॉलर ने पूछा- राजेंद्र कुमार पर लगे आरोपों पर क्या कहना है?
- केजरीवाल ने अपने पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी का बचाव किया और उसे क्लीन चिट दी।
- कहा- बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह सीबीआई के हेड के रूप में काम कर रहे हैं।
- जब कॉलर ने शाह पर लगाए आरोपों को गलत बताया तो केजरीवाल ने कहा- "हर कुत्ते का दिन आता है।"
गुजरात को लेकर क्या प्लान है?
- इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ''गुजरात सरकार ने व्यापारियों से मेरी मीटिंग कैंसल करा दी।''
- ''लोगों ने बताया पाटीदार आंदोलन में पुलिस ने लोगों के घर में घुसकर पिटाई की। 2000 लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाए हैं।''
- ''गुजरात में दमन का माहौल है। ऐसा ही दिल्ली के खिलाफ करते हैं। रोज ही हमारे 1-2 एमएलए को जेल में डाल देते हैं।''
- ''गुजरात में भी गुजरात के लोगों को चुनाव लड़ना होगा तभी हालात बदलेंगे।''
हर रोज आप का कोई न कोई एमएलए अरेस्ट क्यों हो जाता है?

- इस सवाल का जवाब देने से पहले केजरीवाल ने कमांडो सुरेंद्र सिंह को बैठाया।
- केजरीवाल बोले- ''कमांडो सुरेंद्र 26/11 के ऑफरेशन में शामिल रहे, दिल्ली से 200 के करीब कमांडो भेजे गए थे।''
- ''इनकी सुनने की शक्ति चली गई, अब ये मशीन से सुनते हैं। फौज ने निकाल दिया, हमने पेंशन दिलाई और दिल्ली कैंट से इन्हें टिकट दिया।''
- ''पुलिस ने इनके खिलाफ 4 धाराएं लगाकर इन पर झूठे केस लगाकर आरोपी बना दिया।''
- ''हमने अपने एक मंत्री को एसएमएस के जरिए रिश्वत मांगने के आरोप में 24 घंटे के भीतर बर्खास्त कर दिया।''
- ''10 के 10 एमएलए जिनको इन्होंने पकड़ा है, उन पर झूठे मामले लगाए जा रहे हैं।''
विशाल ददलानी रहे मॉडरेटर
- दिल्ली सरकार के इस प्रोग्राम में सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने लोगों से सवाल लिए।
- इस दौरान आने वाले फोन कॉल को भी विशाल ने अटेंड किया।
कहां से आया आइडिया

- केजरीवाल कहा,''मैं गोवा गया था, 1000 हजार स्टूडेंट्स 2 घंटे तक मुझसे सवाल करते रहे।''
- ''यहां से आइडिया आया कि जनता से बात करने के लिए कोई प्लैटफॉर्म होना चाहिए। विदाउट एंगल, सीधी बात इसके लिए हमने टॉक-टू-एके तैयार किया।''
पीएम के मन की बात को टक्कर
- इस प्रोग्राम के नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम की कॉपी कहा जा रहा है।
- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का प्रोग्राम नई बोतल में पुरानी शराब है।
- आप नेताओं का कहना है कि यह प्रोग्राम मोदी के प्रोग्राम की कॉपी नहीं है, बल्कि उससे काफी बेहतरीन है।
- यह पीएम के प्रोग्राम की तरह एकतरफा नहीं है। इसमें सिर्फ भाषण नहीं होगा, बल्कि इसमें जनता सीएम से सीधे सवाल कर सकेगी।
बीजेपी ने बताया देश के नाम संबोधन
- केजरीवाल के प्रोग्राम को दिल्ली बीजेपी के प्रेसिडेंट ने देश के नाम संबोधन करार दिया।
- उन्होंने कहा कि पूरा प्रोग्राम स्क्रिप्टेड था। केवल अपने ही लोगों के सवाल लिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...