आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जुलाई 2016

मेरे देश के गोरक्षक दल के जांबाज़ सिपाहियों

मेरे देश के गोरक्षक दल के जांबाज़ सिपाहियों ,,गोरक्षा दल के बहादुर सदस्यो ,,,तुम्हारी बहादुरी को सलाम ,,,तुम बहादुर हो ,, बहुत बहादुर हो ,,,तुम निहत्थे ,,अखलाख को सेकड़ो लोग ,,एकत्रित होकर मार देते हो ,,तुम गिनती के ,,,,दलितों को एकत्रित होकर ,,नँगा करके ,,बेरहमी से पीटते हो ,,बेरहमी से जीप में ,,,बांध कर प्रताड़ित करते हो ,,बहादुर जांबांजो तुम ,,निहत्थी बेबस ,,महिलाओ को एक साथ ,,एकत्रित होकर स्टेशन पर पीटते हो ,,घसीटते हो ,,शाबाश ,,सच तुम शाबाशी के हक़दार हो ,,तुम्हे इनाम तो मिलना ही चाहिए ,,क्या हुआ ,,,जो तुम सीमाओ पर जाकर देश की रक्षा करने के बारे में सोचने से भी घबराते हो ,,क्या हुआ जो तुम ,,कश्मीर के लालचौक में तिरंगा फहराने से भाग जाते हो ,,,क्या हुआ बहादुरों,, जो तुम गांय के मांस के निर्यात को ,,,बढ़ावा देकर करोडो रूपये,,, कमाने वाली सरकार के मंत्री ,,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को,,,, इस काम के लिए कुछ कहने की जगह ,,,शाबाशी देते हो ,,क्या हुआ जो तुम ,,नरेन्द्र मोदी की सरकार के मंत्रियो ,,,,अधिकारियो द्वारा,,,, पांच सितारा होटलो को गांय के मांस को विदेशी पर्यटको को परोसने का ,,,,लाइसेंस देने वालों को ,,ज़िंदाबाद करते हो ,,क्या हुआ जो तुम ,,,गो माता की म्रत्यु के बाद,, उन्हें सड़क पर ही बिना अंतिम संस्कार के छोड़ देते हो ,,क्या हुआ जो तुम ,,गो माता का दूध निकालकर,,,, इस माता को सड़को पर ,,,भूखा भटकने के लिये छोड़ देते हो ,, शाबाश मेरे गो रक्षको ,,खूब रक्षा कर रहे हो ,,गोमाता के मांस का निर्यात करवाने वाली सरकार के प्रधानमंत्री पर,,, उनकी सियासी पार्टी की ,,,,तो जय जय कार कर रहे हो ,,इनकी समर्थक ,,,स्वम सेवी संस्थाओ को ज़िंदाबाद कर रहे हो ,,लेकिन तुम बहादुर हो ,,इनसे मिले हुए हो ,,या डरे हुए हो,,, तो क्या ,,सड़क चलते निहत्थे ,,दबे कुचले ,,पिछड़े लोगो पर तो ,,,,झुण्ड बनाकर हमला कर ही सकते हो ,,,कोन रोकेगा तुम्हे ,,,,तुम्हारी आड़ में ही तो एक तरफ गोरक्षा का ढोंग और दूसरी तरफ ,,,गोमांस का करोडो करोड़ का निर्यात ,,बहुत खूब मेरे बहादुर गोरक्षकों ,,बहुत खूब ,,,,तुम्हे मेरा सलाम ,,,लेकिन दोस्तों ,,में जानता हूँ ,,में मानता हूँ ,,किसी की भी धार्मिक भावनाये आहत करना,,, हमारे क़ानून में तो अपराध है ही सही ,,लेकिन एक बढ़ी ऊपरी अदालत में,,,,यह और भी बढ़ा जुर्म है ,,यक़ीन कीजिये ,,,कोई गो माता को अपमानित ,या प्रताड़ित नहीं करना चाहता ,,गो माता की कोई हत्या ,,कोई क़त्ल नहीं करना चाहता ,,अगर कोई ऐसा करता है ,,तो क़ानूनी अपराध करता है ,,,उसे उम्र केद की सज़ा है ,,तुम इस क़ानून को और मज़बूत बनवाओ ,,गांय को कागजों में नहीं ,,विधान में गोमाता,,,, का दर्जा दिलवाओ ,,जो लोग गांय का क़त्ल कर रहे है ,,जो लोग क़त्ल करवा रहे है ,,उन्हें ढूंढो ,,तलाशो ,,बिना किसी ज़ात ,,पात धर्म के ऐसे अपराधी को ,,,,पुलिस के हवाले करो ,,मेरे जैसे हज़ारो हज़ार ,,,मेरे समाज के लोग,,,, तुम्हारे साथ ऐसे लोगो को क़ानूनी रूप से सज़ा दिलवाने के लिए ,, खड़े मिलेंगे ,,,,,भरोसा करो ,,,हम सब आपके साथ है ,,लेकिन छोटे अपराधियो को सज़ा दिलवाने की कोशिशो के साथ साथ ,,,,ज़रा भारत सरकार द्वारा गोमांस निर्यात,,, जो करोडो करोड़ के आंकड़े में है ,,उसके बारे में भी सोचो ,,ऐसे अपराधी के गिरेहबान तक भी अपना हाथ पहुंचाओ ,,क़ानून के ज़रिये ,, सुप्रीमकोर्ट में जनहित याचिका के ज़रिये ,,लोकसभा में आपके सभी सांसद तो जो बहुमत के आंकड़े पर है ,,आपकी पार्टी के है ,,वहाँ तो आप ,,आपके एक सांसद को सड़क पर खड़ा कर,,, ऐसा माहौल बना सकते है,,, के आपको अपराधी बनाकर,,, खुद सांसद बनने वाला शख्स ,,,गो मांस निर्यात ,,गो माता को ,,क़ानूनी रूप से ,,,गोमाता घोषित नहीं करने पर ,,लोकसभा में आवाज़ तो उठाये ,,अरे दो सालों में ,,,गांय को माता घोषित करने ,,गांय के मांस की बिक्री ,,निर्यात पर पाबन्दी के लिए ,,,क्या आपकी पार्टी के एक भी सांसद ने,,,, कोई आवाज़ उठाई,,, जबकि में ,,अख्तर खान अकेला,,,,, इस मामले में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई ज़िम्मेदारों को ,,गोरक्षा प्रस्ताव ,,गो रक्षा प्रस्तावित,,,, क़ानून के साथ एक दर्जन बार पत्र लिख चूका हूँ ,,प्रस्ताव पर विचार करना तो दूर ,,एक पत्र का जवाब भी इन ज़िम्मेदारों ने देना मुनासिब नहीं समझा ,,,,,,,,माफ़ी के साथ मेरे देश के बहादुरों ,,,,,माफ़ी के साथ आपकी इस बहादुरी को सलाम ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...