आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जून 2016

एक महिने की ट्रेनिंग में सब्र और इंसानियत सिखाता है रोजा- धारीवाल

एक महिने की ट्रेनिंग में सब्र और इंसानियत सिखाता है रोजा- धारीवाल
नायब काजी हाजी कारी जुबैर अहमद ने बताई रमजान की फजीलत
बारिश के लिये मांग गई दुआ
वक्फ कमेटी के डिप्टी चेयरमेन इंजीनियर इंसाफ आजाद ने किया आयोजन


कोटा 25 जून। रमजान एक महिने की ट्रेनिंग की तरह है जो इंसान को सब्र और इंसानियत के रास्ते पर चलने का तरीका सिखाता है। इबादत का यह महिना रोजा रखने वाले रोजेदार को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का जज्बा पैदा करता है। यह बात पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने शेरवाले बाबा दरगाह पर आयोजित रोजा अफ्तार कार्यक्रम में कहीं। रोजा अफतार की सरपरस्ती नायब काजी हाजी कारी जुबैर अहमद ने करते हुए तकरीर की और हर बुराई से दूर रखने की गुजारिश की। वहीं मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री शांति धारीवाल ने शिरकत की और अध्यक्षता पीसीसी के प्रदेशउपाध्यक्ष डाॅ. खानू खां बुधवाली ने की। इंजीनियर इंसाफ आजाद ने बताया कि रोजा अफ्तार से पहले रोजेदारों ने प्रदेश में अच्छे मानसून के साथ जल्द बारिश होने और देश में अमन के चैन के लिये दुआ मांगी। रोजा अफ्तार में यूआईटी के पूर्व चैयरमेन रविन्द्र त्यागी, पूर्व मेयर डाॅ. रत्ना जैन, पूर्व डिप्टी मैयर राकेश सोरल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद शर्मा, देहात की पूर्व अध्यक्ष रूकमणी मीणा, पूर्व पीसीसी सचिव डाॅ. जफर मोहम्मद,  राजेन्द्र सांखला, वफ्फ कमैटी कोटा सदर अजीज अंसारी, वक्फ कमेटी बारां के चैयरमेन अयूब खान, इलियास अंसारी, आबिद कागजी, बारां कांग्रेस जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन, डाॅ. रामपाल, एडवोकेट अख्तर खान अकेला, मंजूर तंवर, शाहिद मुल्तानी, अब्दुल करीम, साजिद जावेद, साबिर अली, अजीज जावां, वाहिद कुरैशी, अनु घोसी  सहित शहर के रोजेदारों व लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर इंजनियर इंसाफ आजाद ने सभी अतिथियो को इस्तकबाल माला पहनाकर और शोल उडाकर किया। आभार व्यक्त किया। अफ्तार के बाद शहर काजी अनवार अहमद ने रेाजदारो को नमाज अदा करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...