विकट परिस्थितियों  में भी ,,कांग्रेस के संकट मोचक बनकर,,कांग्रेस को  
ज़िंदाबाद करवाने में,,से ,, कामयाब रहने वालो में एक नाम डॉकटर करण सिंह 
यादव ,,जो कांग्रेस की गम्भीर बीमारियों का भी पूरी तरह से इलाज कर इसे 
मज़बूत करने का हुनर रखते है ,,अब इन विशेषज्ञ चिकित्सक पूर्व सांसद  को 
कोटा जिला कांग्रेस की गम्भीर गुटबाजी ,,चुगलखोरी ,,कानाफूसी ,,मुद्दों पर 
ख़ामोशी ,,कई मामलों में भाजपा से चुनावी सांठ गाँठ ,,कांग्रेस की कांग्रेस 
के साथ भीतरघात ,,जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज करने की ज़िम्मेदारी दी है 
,,,खुदा का शुक्र है के कोटा जिले में इनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद 
,,कोटा शहर और कोटा देहात में कांग्रेस के एकजुट होने के सकारात्मक संकेतों
 की शुरुआत हो  गयी है ,,कोटा में पिछले दिनों एकता धारीवाल ने अपने दादा 
ससुर पूर्व  मंत्री रिखबचंद धारीवाल की स्मृति कहानियां ,,एक डॉक्युमेंट्री
 फिल्म के ज़रिये लोगो तक पहुंचाई ,,लोगो को समझाया के हाड़ोती का विकास 
सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ने ही किया है ,,भाजपा की बोलती बंद हुई 
,,,कार्यक्रम गरिमापूर्ण शानदार रहा ,,फिर कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों 
के शिकवे शिकायत खत्म होकर दोस्ताना व्यवहार की शुरुआत हुई ,,ग्रामीण 
क्षेत्रो में ,,शहरी क्षेत्रो में धरने प्रदर्शनों की मज़बूती होने लगी 
,,,कांग्रेस  अल्पसंख्य्क विभाग ,,कांग्रेस अनुसूचित ,जन जाति समाज के 
कार्यक्रम होने से ,,इस वर्ग के वोटर फिर से कांग्रेस के  तरफ मुखातिब हुए 
है ,,,कोटा में पिछले दिनों विक्रम वाल्मीकि सह प्रभारी की कोशिशों को 
भुलाया नहीं जा सकता ,,वैसी ही कोशिश डॉकटर करण सिंह यादव के नेतृत्व में 
,एडवोकेट सुशील शर्मा ,,बालकृष्ण खींची ,,प्रशांत बैरवा सहित दूसरे साथी 
लोग कर रहे है ,,,,डॉकटर करण सिंह यादव का जन्म राजस्थान के बीकानेर में 1 
 फरवरी 1947 को हुआ ,,इन्होने १९६७मे डॉक्टरी की परीक्षा पास की ,,छात्र 
जीवन से ही आप समाजसेवा ,और कांग्रेस हक़ में राजनीती से जुड़े कार्यो में 
शामिल रहे थे ,,विभिन्न जिलों में चिकित्सा सेवा देने के बाद आप जयपुर 
स्थित सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में मेडिकल अधीक्षक पद पर कार्यरत रहे 
,,जहां इनके सफल और कुशल प्रशासन  से चिकित्सा सेवा को आम जनता से सहयोग और
 सम्मान मिला ,,जबकि कुशल प्रबंधन के चलते व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ 
,,डॉकटर करण सिंह ने एम ऐ की परीक्षा भी पास की और कई चिकित्सा संवर्धन 
सहित डिग्री कोर्स कर अपनी योगय्ता में चार चाँद  लगाए है ,,,,डॉकटर करण 
सिंह यादव प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष भी है ,,यह चौदहवीं लोकसभा में 
अलवर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे ,,दो  बार बहरोड़ अलवर विधानसभा क्षेत्र 
से विधायक रहकर बेस्ट विधायक का सम्मान प्राप्त किया ,,,,डॉक्टर करण सिंह 
यादव राजस्थान सरकार में बीस  सूत्रीय  कार्य्रकम समिति के उपाध्यक्ष रहकर 
बहतरीन प्रदर्शन कर चुके है ,,सांसद कार्यकाल में आप कई महत्वपूर्ण पॉवर 
समितियों में शामिल थे ,,,,कोटा शहर कोटा देहात कांग्रेस के लिए यह गौरव की
 बात है के कोटा कांग्रेस को एक जुट ,,मज़बूत करने की कमान ऐसे अनुभवी 
,,तेज़तर्रार लेकिन विनम्र शख्सियत के हाथो में दी गयी है ,,कोटा  कांग्रेस 
के समक्ष दलित और अल्पसंख्य्क समाज की कांग्रेस से नाराज़गी दूर करना उन्हें
 उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना ,,गम्भीर चुनौती है ,,अभी देहात कार्रकारिणी 
घोषित होना है ,,कोटा शहर से अध्यक्ष की नियुक्ति होना है ,,कोटा नगरनिगम 
में चुनाव हुए दो वर्ष बीत गए लेकिन यहाँ प्रतिपक्ष का नेता नहीं नियुक्त 
किया  गया है जो बनाया जाना है ,,ब्लॉक गठित करना है ,,,आपसी गलतफहमियां 
दूर करना है ,,,कांग्रेस को पुख्ता तोर पर कोटा  शहर और कोटा देहात की 6 
विधानसभाओ में मज़बूत करना है ,,ज़िंदाबाद करना है और वह सब डॉकटर करण सिंह 
यादव जैसे अनुभवी व्यक्तित्व द्वारा किये जाने की सकारात्मक पहल शुरू हो 
चुकी है जिसके अच्छे परिणाम भी ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आपसी मेल 
मिलाप के रूप में  सामने आने लगे है ,,कोटा में अभी शीघ्र ही एक बहुत बढ़ा 
कांग्रेस का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमे राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस 
अध्यक्ष सचिन पायलेट सहित कई दिग्गज शामिल होकर कांग्रेस को और मज़बूत करने 
की कोशिशों में जुटेंगे ,,इस कार्यक्रम की कमान प्रभारी होने के नाते  
डॉकटर करण सिंह यादव और उनकी टीम के हाथो होगी हम सभी उनके समर्थक होने के 
नाते ,,कंधे से कन्धा मिलाकर उनके साथी बनकर रहेंगे ,,,,अख्तर खान अकेला 
कोटा राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)