आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 फ़रवरी 2016

सत्यमेव जयते पर विश्वास रखने वाले क़लम के धनी ,,निर्भीक ,,नीडर ,,निष्पक्ष पत्रकार भाई आशीष जैन को ,,,एक्सीलेंस एवार्डस इन जर्नलिज़्म ,,,,दिए जाने पर मुबारकबाद

सत्यमेव जयते पर विश्वास रखने वाले क़लम के धनी ,,निर्भीक ,,नीडर ,,निष्पक्ष पत्रकार भाई आशीष जैन को ,,,एक्सीलेंस एवार्डस इन जर्नलिज़्म ,,,,दिए जाने पर मुबारकबाद ,,बधाई ,,, आशीष जैन इस एवार्ड के सच्चे हक़दार भी है ,,,मेरे अनुज आशीष जेन यूँ तो बूंदी से जुड़े है ,,कोटा में पढाई हुई और वोह कोटा दैनिक भास्कर में ही विशेष संवाददाता के पद पर चयनित होकर ,,पत्रकारिता के मूल्यों ,,संवर्द्धन के तहत निष्पक्ष ,,निर्भीक होकर काम कर रहे है , आशीष जैन चाहे कम उम्र के हो ,,लेकिन वोह पत्रकारिता की बारीकियों को समझते है ,,पत्रकारिता को पत्रकारिता के हिसाब से जीते है ,,खबर को समझना ,,खबर को खबर की तरह से प्रस्तुतिकरण करना ,,,,,खबर को बहुपक्षीय बनाना ,,खबर में निष्पक्षता का भाव स्पष्ट नज़र आना ,,इनकी लेखनी की विशेषता है ,,,मेने अब तक इनकी किसी भी खबर में कोई ऐसा भाव नहीं देखा जिसमे पत्रकारिता को बदनाम करने वाला ज़रा सा भी पुट्ठ हो ,,में कोटा के एक दर्जन ऐसे पत्रकार भाइयो को जानता हूँ जिन पर ,,जिनकी लेखनी पर ,,,जिनके पत्रकारिता के तोर तरीक़ो पर में गर्व करता हूँ ,,,ना काहू से दोस्ती ,,ना कहौ से बेर ,,की तर्ज़ पर पत्रकारिता को मिशन के रूप में लेने वाले पत्रकारों में से आशीष जैन भी एक ऐसे ही पत्रकार है ,,,,खबर बनाना ,,,,और इनकी खबर से समाज में सुधार का प्रयास किया जाना ,,भ्रष्टाचार ,,अनियमितता की पोलपट्टी खोलना इनकी खबरों की विशेषता रही है ,,,,कहते है ,,की आज पत्रकारिता ऐजसमेंट है ,,वरना पत्रकारिता तो ,,तलवार की धार पर चलने की तरह है ,,और भाई आशीष ऐसी ही निष्पक्ष पत्रकारिता से जुड़े है ,,कोई भी टास्क ,,,कोई भी खोजपूर्ण खबर ,,इनकी ज़िम्मेदारी होती है और इसे यह पूरी तरह से निभाकर अपने आप को ,,अपनी लेखनी ,,अपनी निष्पक्षता को साबित करके बताते है ,,,आज की आधुनिक पत्रकार वार्ताओं में पार्टियो ,,,मदिरापान ,,,फिर गिफ्ट संस्कृति के अघोषित ऐशो इशरत ,,,रिश्वतखोरी से आशीष भाई कोसो दूर है ,,ऐसी संस्कृति का चाहे यह खुलकर विरोध न करते हो ,,लेकिन खुद तो इस से पाक साफ़ है ,,यह गिफ्ट संस्कृति से ,,चमचो और चापुसों की मेहमान नवाज़ी से कोसो दूर है और इसीलिए इनकी क़लम में पैनापन है ,,निष्पक्षता है ,,,सच ,,आशीष भाई एक्सीलेंस से भी ज़्यादा एक्सीलेंस एवार्ड के हक़दार है ,,,,पत्रकारिता क्षेत्र में आशीष भाई गौरव है ,,गर्व है और अगर यूँ कहे के ,,आई एम प्राउड ओन हिम ऐज़ ऐ जर्नलिस्ट,, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ,,मुझे मेरे इस छोटे भाई के आचरण इनकी पत्रकारिता के बारे में दो शब्द लिखने का अवसर मिला जो मेने दिल से दिल की बात की तरह लिखे है ,,,,,इनकी पत्रकारिता और मेरे कुछ दूसरे साथियो की पत्रकारिता सच अनुकरणीय है ,,समाजसेवा ,समाजसुधार के साथ साथ पत्रकारिता क्षेत्र में मील का पत्थर है ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...