आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2016

US में सदी का सबसे भीषण तूफान: सड़कों पर कई फीट तक बर्फ, 6 हजार फ्लाइट्स रद्द

बर्फीले तूफ़ान का असर सभी तरह सेवाओं पर पड़ा है।
बर्फीले तूफ़ान का असर सभी तरह सेवाओं पर पड़ा है।
वॉशिंगटन. इस वक्त अमेरिका सदी के सबसे भीषण बर्फीले तूफान से गुजर रहा है। शुरुआती तूफान ने यूएसए के ईस्टर्न सिटीज को अपनी चपेट में लिया है। बर्फबारी की वजह से वॉशिंगटन बंद हो गया है। कहीं-कहीं सड़कों पर एक से दो फीट तक बर्फ है।
बर्फबारी का कैसा असर....
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त यूएस में करीब 73 किमी रफ़्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं।
- तूफ़ान के कारण हादसों में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है।
- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़ करीब 6 हजार उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
- यूएस के मौसम डिपार्टमेंट ने कुछ इलाकों में ढाई से तीन फीट तक बर्फबारी की आशंका जताई है।
5 करोड़ लोग प्रभावित
मौसम सर्विस सेंटर के डायरेक्टर लुईस यूसेलिनी ने कहा है कि तूफान से 5 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। ऑफिसर्स के मुताबिक, आधी सदी में वॉशिंगटन ने जितनी बर्फ नहीं देखी होगी, इस वक्त उतनी बर्फ गिर सकती है। वॉशिंगटन में इससे पहले 1922 में दो दिनों के भीतर 71 सेमी बर्फबारी हुई थी। 
कहां-कहां जारी किया गया अलर्ट

- अमेरिका के टेनेसी, नॉर्थ कैलिफ़ोर्निया, वर्जिनिया, नॉर्थ कैरोलिना, मैरीलैंड, पेनसिलवेनिया कोलंबिया में स्टेट ऑफ़ इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है।
- सरकार ने बस सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
- सप्लाई बाधित होने की वजह से वर्जीनिया, मैरीलैंड के ज्यादातर सुपरमार्केट खाली हो गए।
- सीएनएन के मुताबिक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा घरों में बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है।
एक हजार ट्रक तैनात

बर्फ हटाने के लिए एक हजार ट्रक तैनात किए गए हैं। पांच राज्यों और 1000 से ज्यादा काउंटी में इमरजेंसी लगाईं गई है। उधर, व्हाइट हाउस ने नेशनल मेडल्स ऑफ साइंस और नेशनल मेडल्स ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेरेमनी की तारीख आगे बढ़ा दी है। इस प्रोग्राम में भारतीय मूल के साइंटिस्ट राकेश जैन को प्रेसिडेंट बराक ओबामा नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करने वाले थे।

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...