आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2016

मल्लिका ने मोदी से कहा-मां के निधन पर एक शब्द नहीं कहा? शर्म आनी चाहिए

मल्लिका साराभाई ने अपनी मां मृणालिनी साराभाई को नृत्यांजलि देकर उनकी अंतिम इच्छा पूरी की।
मल्लिका साराभाई ने अपनी मां मृणालिनी साराभाई को नृत्यांजलि देकर उनकी अंतिम इच्छा पूरी की।
गांधीनगर. मल्लिका साराभाई ने मां मृणालिनी साराभाई के निधन के कुछ घंटे बाद ही पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक मल्लिका के इस पोस्ट की लोग आलोचना कर रहे हैं।
डांसर मल्लिका ने क्या लिखा है अपनी पोस्ट में...
- "माय डियर प्राइम मिनिस्टर, आप मेरी पॉलिटिक्स से नफरत करते हैं और मैं आपकी। क्या आपको नहीं लगता कि मृणालिनी साराभाई ने 60 साल तक अपने देश के कल्चर को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया है? उन्होंने हमारे कल्चर को दुनिया भर में रोशन किया है। लेकिन उनके निधन पर एक भी शब्द नहीं कहना आपकी मानसिकता को बताता है। आप मुझसे कितनी ही नफरत करते हों, लेकिन एक पीएम के तौर पर आपको उनके काम को सम्मान देना चाहिए, जो आपने नहीं किया। आपको शर्म आनी चाहिए।"
- बता दें कि गुरुवार को मृणालिनी साराभाई का निधन हो गया था। 
पीएम ने लिखा था लेटर
उधर, रिपोर्ट्स के मुताबिक तो पीएम ने गुरुवार को ही लेटर लिखा था। ये लेटर मृणालिनी के बेटे को लिखा गया था।
सोशल मीडिया पर क्या हो रही है आलोचना?
1. It seems all she's interested is in the amount of attention her mother's passing away gets. @AnimeshBhatt (Animesh Bhatt)
2. Shows Mallika Sarabhai's mentality! Using her mother's death to target. ‏@ModRightView (Rahul)
3. Which is neither here nor there for the greatness of Mrinalini Sarabhai. The small will behave small. ‏@mrsingh (Madan Singh)
मोदी का कई बार विरोध कर चुकी हैं मल्लिका
- मल्लिका ने मोदी के सितंबर 2011 में शुरू किए गए सद्भावना मिशन का विरोध किया था।
- इससे पहले 2002 में भड़के गोधरा दंगे के मामले में मोदी के खिलाफ पिटीशन भी दायर की थी।
- मल्लिका ने 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
राजनीति में भी आजमाया हाथ
- डांस, म्यूजिक, एक्टिंग और डायरेक्शन के बाद मल्लिका ने पॉलिटिक्स में भी एंट्री की।
- उन्होंने मार्च 2009 में गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ इंडिपेंडेंट इलेक्शन लड़ा था। हालांकि, वो हार गईं।
कौन थी मृणालिनी साराभाई?

- 11 मई,1914 को जन्मीं मृणालिनी साराभाई भरतनाट्यम और कथकली डांसर थीं।
- उनकी शादी देश के महान साइंटिस्ट विक्रम साराभाई से हुई थी।
- उन्होंने 18 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को डांस की ट्रेनिंग दी थी।
- सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
- उन्होंने 300 से ज्यादा डांस-ड्रामा में कोरियोग्राफी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...