आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जनवरी 2016

टोंक ज़िले के कुछ शरारती तत्व ,,कुछ वसुंधरा विरोधी प्रशासनिक अधिकारी ,,टोंक का वातावरण बिगाड़ने के प्रयासों में जुटे है

टोंक ज़िले के कुछ शरारती तत्व ,,कुछ वसुंधरा विरोधी प्रशासनिक अधिकारी ,,टोंक का वातावरण बिगाड़ने के प्रयासों में जुटे है ,,यह लोग टोंक का वातावरण बिगाड़ कर ,,,,मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया को बदनाम करने की साज़िशों में जुटे है ,,,,,टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के सदर मोहम्मद अहमद खान भय्यू द्वारा ,,आम जनता के फायदे के लिए और वक़्फ़ हित में ,,,,बेहतरीन ऐतीहासिक कार्य किये है ,,वहां वक़्फ़ सम्पत्ति पर ,,राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड से ,,,विधिवत स्वीकृति प्राप्र्त कर ,,,बेहिसाब विकास और सौंदर्य कार्य किये गए है ,,बस इसी लिए कुछ लोग है ,,,,के वहां के विधिवत निर्मित वक़्फ़ कमेटी द्वारा विकसित किये जा रहे विकास कार्यो में रोड़ा अटकाना चाहते है ,,एक मुसाफिर खाना ,,,,, शॉपिंग कॉम्लेक्स जिसका,,, पिछली सरकार में विधिवत केंद्रीय मंत्रियो ,,राजस्थान के मंत्रियो ,वक़्फ़ के पदाधिकारियों द्वारा शिलान्यास किया गया था ,,अब वोह बनकर तय्यार है ,,,वर्तमान सरकार में ,,,,आगामी पांच फरवरी को राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के,,, मुतववली सदस्यों के चुनाव् है और इस चुनाव में राजस्थान की ,,वक़्फ़ सम्पत्ति को ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से रख रखाव के लिए,,, टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के सदर ,,,मोहम्मद अहमद खान भय्यू को भी ,,,वक़्फ़ हित संरक्षण से जुड़े ईमानदार लोगों ने ,,,,प्रत्याक्षी बनाया है ,,वर्तमान में ,,,,उनकी इस उम्मीदवारी से ,,,वर्षो से वक़्फ़ में कुंडली जमाये बैठे लोग और नए उम्मीदवार ,,,जिनकी सरकार और सरकार में तैनात अधिकारियो में ,,,अच्छी पकड़ है ,,वोह लोग इससे खफा होकर ,,टोंक के कुछ अधिकारियो को ,,,निर्देशित कर टोंक वक़्फ़ सम्पत्तियो के विकास कार्यो में ,,,,बाधाये उतपन्न करने का प्रयास कर रहे है ,,,टोंक नगर निगम के कुछ अधिकारी ,,कुछ प्रशासनिक लोग ,,स्थानीय सियासी लोग,,,, इस साज़िश में शामिल है ,,,,वोह प्रशासन को बहकाकर ,,उकसाकर ,,,गुमराह कर ,,,टोंक में निर्मित मुसाफिर खाना और शॉपिंग कोम्प्लेकस ,,,,जो वक़्फ़ सम्पत्ति पर निर्मित है ,,उसे अतिक्रमण का हव्वा खड़ा कर ,,,,तोड़ने की कोशिशो में जुट गए है ,,इस निर्माण से टोंक के आम मुसलमानो की भावनाए जुडी है ,,और यह शरारती तत्व जानते है ,,,के अगर टोंक में इस जज़्बात से जुड़े ,,,निर्माण को छेड़ा गया ,,तो यहां वातावरण बिगड़ेगा ,,,साम्प्रदायि सौहार्द बिगड़ेगा ,,,हालात बेकाबू हो सकते है ,,क़ानून व्यवस्था गड़बड़ हो सकती है ,,और यह शरारती तत्व ,,,यही सब चाहते है ,,क्यूंकि ऐसा हुआ ,,,तो फिर राजस्थान की मुख्यमंत्री ,,,वसुंधरा सिंधिया को घेरने और बदनाम करने का मौक़ा ,,,भाजपा में ही छुपे इन गद्दारो को मिल सकता है ,,,,क्योंकि यह लोग ,,,,अभी तक मुख्यमंत्री को ,,,आँतरिक कलह करने के बाद भी ,,,घेर नहीं सके है ,,और टोंक में वातावरण बिगाड़कर,,, मुख्यमंत्री को बदनाम करने के प्रयासों की,,,, साज़िश में जुट गए है ,,अगर वक़्त रहते ,,,,इस साज़िश को विफल नहीं किया गया ,,,,तो टोंक में विस्फोटक हालात हो सकते है ,,,,,,विरोधी इससे दो खेल करना चाहते है ,,एक तो राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के चुनाव प्रभावित हो,,, दूसरे ,,मख्यमंत्री बदनाम हो ,,,,,, तभी तो टोंक की सड़को पर ,,,,सरकारी सम्पत्तियो पर,,,, बेहिसाब अतिक्रमण तो उन्हें नहीं दिख रहे ,,,,और यह लोग एक फ़र्ज़ी शिकायत पत्र ,,,जो वापस लिया जा चुका है उसके आधार पर,,, टोंक में यह बखेड़ा करना चाहते है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...