आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जनवरी 2016

दलित स्टूडेंट सुसाइड: विरोध में कवि अशोक वाजपेयी लौटाएंगे डी लिट् की उपाधि

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच राहुल।
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच राहुल।
हैदराबाद/नई दिल्ली. रोहित वेमुला के सुसाइड पर पॉलिटिक्स तेज हो गई है। राहुल मंगलवार हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मिले। इस बीच, कवि अशोक वाजपेयी ने एचसीयू से मिली डी लिट की उपाधि लौटाने का फैसला किया है। पिछले साल वह इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर अपना साहित्य अकादमी अवॉर्ड भी लौटा चुके हैं।
आखिर क्यों किया रोहित ने सुसाइड...
- आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला दलित स्टूडेंट रोहित इस यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित समेत अंबेडकर यूनियन के पांच दलित स्टूडेंट्स पर बीजेपी की स्टूडेंट यूनिट एबीवीपी के एक एक्टिविस्ट पर अगस्त में हमला करने का आरोप लगा था।
- यूनिवर्सिटी ने शुरुआती जांच में पांचों को छोड़ दिया था। लेकिन 21 दिसंबर को उनके हॉस्टल में जाने पर बैन लगा दिया गया।
- यूनिवर्सिटी के विरोध और अंबेडकर स्टूडेंट यूनियन के सपोर्ट में 10 संगठनों ने रविवार को भूख हड़ताल कर सस्पेंशन वापस लेने की मांग की थी।
- रविवार को ही रोहित ने फांसी लगा ली। पुलिस ने पांच पेज का सुसाइड नोट बरामद किया।
- एचआरडी मिनिस्ट्री ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी है। दो मेंबर वाली टीम को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।
राहुल ने क्या कहा?
- रोहित के लिए सुसाइड के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं छोड़ा गया था।
- दिल्ली में बैठे मंत्री का दबाव था। वाइस चांसलर ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
- वाइस चांसलर रोहित के परिवार से भी नहीं मिले। स्टूडेंट्स के विरोध को दबाने की कोशिश हो रही है। फैमिली को मुआवजा देने भर से काम नहीं चलेगा।
- पार्टी के एक नेता की हैसियत से नहीं आए हैं, बल्कि एक युवा की तरह दूसरे युवाओं से मिलने आए हैं।
- रोहित को सुसाइड करने पर मजबूर करने वाले सभी लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।
- बीजेपी ने कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट पर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है।
अब तक 9 स्टूडेंट्स कर चुके सुसाइड

- हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 10 साल में अब तक 9 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट जुहैल के. पी. ने कहा, "आठ सुसाइड छोटा नंबर नहीं है, लेकिन दलित स्टूडेंट्स के मसले पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन जागा नहीं है। रोहित की मौत कैम्पस में जाति के नाम पर हो रहे भेदभाव को उजागर करती है।"
- उधर, एजुकेशनिस्ट्स ने भी आरोप लगाया है कि कैम्पस में ऊंची जाति के स्टूडेंट दलितों को परेशान करते हैं।
- इन लोगों के मुताबिक, सरकार फाइनेंशियल हेल्प करती तो है, लेकिन फेलोशिप देर से मिलती है। इस वजह से कई दलित स्टूडेंट बीच में रिसर्च छोड़कर चले जाते हैं। रोहित के साथ ऐसा ही हुआ। उसे लंबे वक्त से फेलोशिप नहीं मिली थी।
मिनिस्टर के खिलाफ केस क्यों?
- अंबेडकर स्‍टूडेंट्स यूनियन का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री दत्‍तात्रेय ने ही दलित स्कॉलर्स पर कार्रवाई के लिए एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेटर लिखा था।
- दत्तात्रेय ने कहा, "कुछ एंटी सोशल एलिमेंट यूनिवर्सिटी में अशांति का माहौल बना रहे थे। मैंने मिनिस्ट्री को इन लोगों पर कार्रवाई करने के लिए लिखा था। इस सुसाइड का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है। जांच रिपोर्ट में सच सामने आ जाएगा।''
- रोहित के सुसाइड के बाद से स्टूडेंट्स दत्तात्रेय के खिलाफ एससी-एसटी उत्‍पीड़न का केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
- हालांकि, दत्तात्रेय के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
- एचसीयू के वाइस चांसलर पी अप्पा राव के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है।
केंद्रीय मंत्री के घर के सामने प्रदर्शन
- तेलंगाना युवा जागृति मोर्चा के वर्कर्स ने मंगलवार सुबह हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के घर के सामने प्रदर्शन किया।
- कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रही हैं। वाईएसआर कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच की डिमांड की है।
- एआईएमआईएम चीफ अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले में केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि मिनिस्टर का रवैया ठीक नहीं था।
- बीएसपी चीफ मायावती ने दो मेंबर्स की एक टीम हैदराबाद भेजी है।
पॉलिटिक्स न करे कांग्रेस : बीजेपी
- राहुल के हैदराबाद दौरे पर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मिनिस्टर थावर चंद गहलोत ने कहा- "कांग्रेस को ऐसे मुद्दों पर पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए। केस की जानकारी जुटाई जा रही है।"
- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- "जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है, लेकिन राहुल जी उन पर नमक छिड़कने हैदराबाद जा रहे हैं।"
- इस बीच, बीजेपी के शेड्यूल्ड कास्ट मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट संजय पासवान ने इस मामले को लेकर पार्टी को अलर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "सरकार रोहित सुसाइड केस को गंभीरता से ले या फिर बगावत के लिए तैयार रहे।" पासवान बीजेपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव के मेंबर भी हैं।
केजरीवाल ने कहा- सुसाइड नहीं, ये कत्ल है
- रोहित के सुसाइड पर दिल्ली के सीएम ने मंगलवार को मोदी सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है।
- "ये खुदकुशी नहीं, हत्या है। ये लोकतंत्र के साथ सामाजिक बराबरी की भी हत्या है। मोदी जी मंत्री को बर्खास्त कर देश से माफी मांगें।"
अब तक 4 लोगों पर केस दर्ज
- दत्तात्रेय और अप्पा राव समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
- सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन हुआ।
- दिल्ली में जेएनयू के स्टूडेंट्स ने स्मृति ईरानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
- इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके।
- एफटीआईआई पुणे में इस मामले को लेकर स्टूडेंट्स ने एक दिन की हंगर स्ट्राइक शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...