आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जनवरी 2016

इंसान अपनी अक़्ल से अगर काम करे तो पूरी दुनिया जन्नत बन सकती है ,, अक़्ल का गलत इस्तेमाल दुनिया में बिगाड़ पैदा कर देता है ,,,शहर क़ाज़ी अनवार अहमद

कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने कहा है के ,,इंसान के पास अल्लाह ने अक़्ल दी है ,,उससे वोह नई नई इजादे करता है ,,एक छोटा सा मोबाइल जो हाथ में रहता है वोह पूरी दुनिया में एक मिनट में आपकी खबर पहुंचाता है ,,ऐसे में इंसान अपनी अक़्ल से अगर काम करे तो पूरी दुनिया जन्नत बन सकती है ,, अक़्ल का गलत इस्तेमाल दुनिया में बिगाड़ पैदा कर देता है ,,,शहर क़ाज़ी अनवार अहमद आज यहाँ गुजराती समाज गुमानपुरा कोटा में श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के राजाराम द्वारा आयोजित ,,इंतिक़ाल इंतिज़ामिया कमेटी द्वारा ,,सफर ऐ जन्नत जनाज़ा वाहन के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे ,,,कोटा शहर क़ाज़ी ने कहा के दूर दराज़ के इलाक़ो से जनाज़े को क़ब्रिस्तान तक पहुंचाना ज़रूरी हो गया है ,,लेकिन इस्लामिक रिवायत को सभी ध्यान में रखे ,,जनाज़े को चालीस क़दम तक कंधा देना ज़रूरी है , ऐसे में वाहन में रखने के पहले जनाज़े को चालीस क़दम तक कंधा ज़रूर दिया जाए ,,उन्होंने कहा के यह एक सीख है ,,लोगों को पता चलता है के मौत का मज़ा सबको चखना है ,,कभी भी किसी को किसी के भी काँधे पर जाना पढ़ता है ,,इससे एक दूसरे के प्रति समर्पण का भी पता चलता है ,,,,,,,,,,,,,,कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा के ,,आज जब शहर बढ़ रहा है ,,क़ब्रिस्तान दूरी पर है ऐसे में इतनी दूर जनाज़े को क़ब्रिस्तान तक लेजाना ,बहुत मुश्किल होता है ऐसे में इंतिक़ाल इंतिज़ाम कमेटी का यह काम प्रशंसनीय ,,सराहनीय है ,,,धारीवाल ने कहा के आज जो भाजपा ने देश में असहिष्णुता का वातावरण बनाया है उसे समाज सेवी संस्थाए एक जुट होकर लोगों में सेवा का जज़्बा पैदा कर खत्म किया जा सकता है ,,उन्होंने कहा के हमारे देश में अगर समाज सेवी संस्थाए बिना किसी की ज़ात पूंछे ,,अमीरी गरीबी पूंछे ,,उसकी पहचान पूंछे बगैर अगर उसकी मदद करने लग जाए तो देश की सभी समस्याओ का समाधान हो जाएगा ,,धारीवाल ने कहा के वर्तमान हालातो में असहिष्णुता के वातावरण से तंग आकर जब ,समाजसेवकों ,,पत्रकारों ,,साहित्यकारों ने आवाज़ उठाई ,,पुरस्कार लोटाये ,,तो वातावरण बिगाड़ने वालों को बैकफुट पर आना पढ़ा ,,समारोह को अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी के रफ़ीक़ बेलियम ,,एस डी पी आई के जिला अध्यक्ष ज़फ़र चिश्ती ,,कर्मयोगी संस्था के सी ऐ वीरेंद्र मारवाडा ,,,,पॉपुलर फ्रंट के अनीस अंसारी ने भी सम्बोधित किया ,,,कार्यक्रम के अंत में संस्था के राजा राम कर्मयोगी और श्रीमती अलका कर्मयोगी ने सभी को धन्यवाद दिया ,,,,इंतकाल कमेटी का गठन दो साल गुड्डू भाई वारसी अध्यक्ष है ,,,जबकि इलियास अंसारी ,,,गुड्डू धन्वा ,,, मोहम्मद हुसेन मोमदा ,,मुज़फ्फर खान मज्जू भाई ,,मंज़ूर तंवर सहित चालीस सदस्य है और श्रीमती शहनाज़ सहित दस महिला सदस्य है ,,यह कमेटी एक टेलीफोन पर जनाज़ा वाहन ज़रूरत मंद लोगों के पास पहुंचाएगी ,,अभी तक पांच सो जनाज़ों के अंतिम क्रिया कर्म में यह वाहन काम आचुका है ,अब एक नए वाहन का लोकार्पण किया गया है ,,इसमें एक ट्रेक्टर के साथ ट्रॉली के रूप में वाहन बनाया गया है ,,,जो छोटी गलियो में भी जा सकेगा ,,,,गुड्डू वारसी इसके अध्यक्ष है ,,कमेटी की तरफ से गरीब लोगों के लिए सैम की फातिहा के लिए साढ़े बारह किलो चने और कफन दफन का भी इंतिज़ाम किया जाता है ,,,,,,,,,,कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के कोटा शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,,आबिद हुसेन अब्बासी एडवोकेट ,,हाजी अज़ीज़ जावा ,,डॉक्टर ज़फ़र ,,रविन्द्र त्यागी , नायब क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद ,,अज़ीज़ अंसारी ,,शाहिद खान ,,अख्तर खान अकेला ,,सहित कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे ,,कार्यक्रम के दौरान शानति धारीवाल ने सभी कमेटी के लोगों की पीठ थपथपाते हुए उनके नाम पढ़कर उन्हें मुबारकबाद दी ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...