आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2016

सुनंदा पुष्कर केस: सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- मोदी के कुछ मंत्री ही थरूर को बचा रहे हैं


आईआईएस यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन में सुब्रमण्यम स्वामी।
आईआईएस यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन में सुब्रमण्यम स्वामी।
जयपुर. भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को यहां एक प्रोग्राम के दौरान मोदी सरकार के कैबिनेट काे ही आड़े हाथ लिया। उन्होंने सुनंदा पुष्कर की मौत पर कहा कि केंद्र सरकार के कुछ मंत्री नहीं चाहते कि शशि थरूर इस मामले में फंस जाएं।
स्वामी के मुताबिक किसके दबाव में बताई जा रही है सुनंदा की नॉर्मल डेथ...
- स्वामी ने कहा कि एफबीआई की ओर से दी गई रिपोर्ट में सुनंदा पुष्कर की जहर से मौत का मामला तो सामने आ रहा है, लेकिन साफ तौर पर नहीं कहा गया है कि जहर कौन-सा था।
- इसके अलावा एम्स के डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी जहर से मौत की बात कही गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वह कौन-सा जहर था, जिससे सुनंदा पुष्कर को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनकी मौत हो गई।
- इन सबके बावजूद केंद्रीय मंत्रियों के दबाव के चलते सीबीआई और दिल्ली पुलिस सुनंदा की मौत को नॉर्मल डेथ बता रही है।
मौत के तीन दिन पहले तक सुनंदा केरल में ठीक थीं
- सुब्रमण्यम स्वामी का यह भी दावा है कि मौत के तीन दिन पहले सुनंदा केरल में बिल्कुल ठीक थीं। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी, लेकिन अचानक उन्हें क्या हुआ पता ही नहीं चला?
- अचानक ऐसी क्या बीमारी हो गई कि नार्मल डेथ हो गई? सच्चाई तो यह है कि ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट के फॉरेंसिक डिर्पाटमेंट की ऑटोप्सी में डां सुधीर गुप्ता ने जहर की पुष्टि की थी।
- अब एफबीआई ने भी डां सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट को सही बताया है। सुनंदा को हार्ट अटैक की दवा लिकोडाइन को इंजेक्ट करने की भी बात कन्फर्म हुई है।
- इन्वेस्टिगेशन के अनुसार सुनंदा पुष्कर के शरीर पर 10 चोट सामने आई हैं। इनमें से एक चोट उसकी हथेली पर भी थी, जिसमें स्पष्ट हो रहा था कि उसे किसी ने जकड़कर पकड़ा हो।
- यह बात डॉ. गुप्ता की रिपोर्ट में सामने आईं, जिसे एफबीआई ने भी जस्टीफाई किया। इसके अलावा सुनंदा के गालों पर भी निशान थे, जो इस बात को बताते हैं कि किसी ने जबरन उसके मुंह में दवा डाली हो।
'लगातार झूठ बोल रहे हैं शशि थरूर'
- स्वामी ने आरोप लगाया कि शशि थरूर ने पुलिस को जो भी अब तक बताया है वह सब झूठ है।
- शशि थरूर ने पुलिस को बताया की उन्हें सुनंदा की मौत के बारे में सुबह 7:30 पता चला था, जबकि उनके पीएस ने उन्हें सुबह 4:30 ही फोन पर सूचना दे दी थी।
- यह बात पुलिस रिकॉर्ड में भी है। सुनंदा ने अपने मोबाइल फोन से सेल्फी भी ली थी, जिसे पहले छिपा दिया था, लेकिन अब वह फिर से सामने आ गया है।
जहर से ही हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत
- थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से हुई थी।
- दिल्ली पुलिस को मिली एक मेडिकल रिपोर्ट में इस बात को कन्फर्म किया गया है।
- पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि अभी तक के मिले सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सुनंदा की मौत नेचुरल नहीं थी।
क्या है मेडिकल रिपोर्ट में...
- वॉशिंगटन से आई एफबीआई की रिपोर्ट को एम्स मेडिकल बोर्ड भेजा गया था।
- एम्स रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी।
- अब सुनंदा केस की जांच कर रही एसआईटी एम्स की रिपोर्ट की स्टडी करेगी।
क्या है मामला?
- जनवरी 2014 में सुनंदा की लाश दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मिली थी।
- मौत से एक दिन पहले सुनंदा पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर एक विवाद में उलझ गई थी।
- सुनंदा का अारोप था कि उसके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के एमपी शशि थरूर और मेहर के बीच कथित अफेयर है।

- पिछले साल फरवरी में सुनंदा का विसरा सैंपल वॉशिंगटन स्थित एफबीआई लैब में भेजा गया था।
- एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा की मौत का कारण जहर को बताया था लेकिन वह कोई स्पेसिफिक सब्सटेंस नहीं बता पाए थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...