आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2016

मोहम्मद अहमद खान भय्यू के पक्ष में मतदान करवाकर वक़्फ़ सम्पत्ति के संरक्षण रखरखाव में ऐतिहासिक बदलाव लाने में मदद करे

राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड ऑफ़ मुस्लिम्स के मुतव्वली सदस्यों के लिए आगामी पांच फरवरी को जयपुर स्थित वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय में चुनाव होना तय है ,,,वक़्फ़ सम्पत्ति के संरक्षण ,,विकास ,,सुरक्षा ,एवं बेहतर प्रबंधन के लिए वक़्फ़ हित में टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के सदर साजोबाज़ादे ,,मोहम्मद अहमद खान भय्यू के पक्ष में मतदान करवाकर वक़्फ़ सम्पत्ति के संरक्षण रखरखाव में ऐतिहासिक बदलाव लाने में मदद करे ,निर्वाचन के लिए जयपुर के ज़िलाकलेक्टर निर्वाचनअधिकारी बनाये गए है ,,वक़्फ़ बोर्ड के चुनाव पांच वर्षो के लिए होते है ,,जिसमे एक बारकोंसिल का सदस्य ,,दो विधायक ,,दो वक़्फ़ के जानकर समाजसेवक ,,दो इस्लाम के जानकर ,,एक प्रशासनिक अधिकारी ,,,दो मुतव्वली कोटे से होते है ,,अब नए क़ानून में दो महिलाओ की सदस्य्ता आवश्यक है ,,,यह सब मिलकर चेयरमेन का निर्वाचन करेंगे ,,,राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड का कार्यकाल पच्चीस नवंबर को खत्म हो गया है ,,लेकिन अब तक निर्वाचन नहीं होने से चेयरमेन का निर्वाचन अटका पढ़ा है ,,राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के मुतव्वलि के दो सदस्यों के चुनाव के लिए आगामी पांच फरवरी को मतदान होने जा रहा है ,,जिसमे राजस्थान के एक सो चौसठ मस्जिद ,,मदरसो ,,वक़्फ़ ,,दरगाह के पात्र वोटर अपना वोट डालकर दो सदस्यों को निर्वाचित करेंगे ,,,टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के सदर नवाब खानदान के साहिबजादे मोहम्मद अहमद खान भय्यू के कामकाज को देखकर राजस्थान में वोटर्स का रुहझान उनके व्यक्तित्व के तहत उन्हें जिताने की तरफ है ,,मोहम्मद अहमद खान ने टोंक की ऐतिहासिक जामा मस्जिद की आमदनी बढ़ाई ,,इस मस्जिद का ऐतिहासिक हेरिटेज महत्व बरक़रार रखते हुए ,,मस्जिद साज सज्जा करवाकर फिर से नई मस्जिद की तरह बनाकर आकर्षक बनाया ,,लगातार जानलेवा हमले होने के बाद भी करोडो रूपये की वक़्फ़ सम्पत्ति वक़्फ़ के कब्जेदारों से आज़ाद करवाई ,,प्रशासन और सरकार के दबाव के बावजूद भी वक़्फ़ के हित संरक्षण में बेहिसाब ऐतिहासिक काम किये ,,टोंक में अरबो रूपये की कबज़े शुदा वक़्फ़ सम्पत्ति को आज़ाद कराकर वक़्फ़ के क़ब्ज़े में लिया ,,आमदनी बढ़ाने के लिए आधा दर्जन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाए ,,टोंक में मुसाफिर खाना ,,मदरसो का निर्माण करवाया ,,,,मस्जिदो का जीर्णोद्धार हुआ ,,तो यतीम ,,बेवा ,,निर्धन छात्र छात्राओ की खुलकर मदद की गई ,,महिलाओ को पेंशन लगातार मिल रही है ,,ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए टोंक की पर्दा प्रथा को देखते हुए यहां ,,लेडीज़ कटले ,,महिलाबाज़ार के नाम से अलग से ऐसा बाज़ार बनाया गया ,,जो पुरे हिन्दुस्तान में एक अलग बाज़ार है ,,यहां सिर्फ और सिर्फ महिलाओ का ही आगमन है ,,चौकीदार से लेकर ,,दुकानदार ,,खरीददार सभी महिलाये रहती है ,,,,,टोंक नवाबी रियासत की वक़्फ़ सम्पत्तियो पर अभी और काम होना बाक़ी है ,,,राजस्थान में भी वक़्फ़ सम्पत्तियो के कुप्रबंध के चलते ,,वक़्फ़ संपत्तियां कब्जेदारों के पास है ,,या फिर उनका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है ,,,,अभी तक राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के ज़रिये सम्पत्ति रखरखाव के मामले में जो कुछ होता रहा है वोह सभी के सामने है ,,लेकिन अब राजस्थान की वक़्फ़ सम्पत्ति को बचाने ,,बेहतरीन प्रबंधन ,,रखरखाव के लिए एक जांबाज़ सिपाही की भी ज़रूरत है और ऐसे में सभी से गुज़ारिश है के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ,,अपने पराये से ऊपर उठकर ,,खुदा की राह में समर्पित वक़्फ़ सम्पत्ति को संरक्षित ,,,व्यवसायिक ,,सौन्दर्यकृत करने के लिए आगामी पांच फरवरी को होने वाले मुतव्वली वक़्फ़ के सदस्यों के चुनाव में मोहम्मद अहमद खान भय्यू को वोट देकर भारी मतो से जिताये ,,,सभी ज़िम्मेदारांन साथियों से यह भी गुज़ारिश है के पहले वोह टोंक की वक़्फ़ सम्पत्ति के प्रबंधन ,,रखरखाव के बारे में जानकारी ले फिर अपने अपने क्षेत्र के मुतव्वली वोटर्स पर दबाव बनाये के वोह वक़्फ़ सम्पत्ति के हित संरक्षण के लिए सिर्फ और सिर्फ मोहम्मद अहमद खान भय्यू को पहली प्राथमिकता का वोट देकर भारी वोटो से जिताये ,,,मोहम्मद अहमद खान भय्यू भाई की जीत वक़्फ़ सम्पत्ति के हित संरक्षण ,,बेहतर प्रबंधन ,,और ईमानदाराना व्यवसायिक विकास के साथ आमदनी बढ़ाकर गरीब ,,निर्धन ,,बेवा ,,मिस्कीन और छात्र छात्राओ के वज़ीफों की गारंटी है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...