टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के सदर। ..अंजुमन ऐ खानदान अमीरिया टोंक रियासत नवाब 
के अध्यक्ष साहबज़ादे मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्यू भाई एक भयंकर सड़क हादसा 
होने के बाद भी बाल बाल बच गए ,,उनके साथ टोंक अल्पसंख्यक विभाग भाजपा के 
जिला अध्यक्ष आमिर खान ,,,नज़ीर भाई भी थे ,,,अल्लाह का शुक्र है के तीनो 
सुरक्षित है और दुर्घटना में उनके कोई चोट नहीं आई है ,,,,कल रात्रि ग्यारह
 बजे के लगभग भय्यू भाई अपने साथियो के साथ जयपुर से कोटा कोलिस से लोट रहे
 थे ,,के निवाई के पास अचानक पिछले पहिये की ट्यूब फट जाने
 से कोलिस का बेलेंस बिगड़ गया ,,कोलिस  डिवाइडर पर चढ़ी फिर लगातार तीन चार 
कुलामण्डी खाकर दूर जा गिरी ,,,भय्या भाई ,,आमिर भाई ,,नज़ीर भाई तीनो कोलिस
 के अंदर ही साथ में कुलामण्डी खाते रहे ,,खुद को बचाते रहे ,, अल्लाह का 
शुक्र है के तीनो के जिस्म पर खरोंच तक नहीं आई वोह और बात है के इनकी गाडी
 कोलिस के परखच्चे उड़ गए ,,लेकिन कहावत है जिसे अल्लाह रखे उसे कोन  चखे 
,,सकी के माल पर आई अल्लाह ने जान बख्श दी ,,,अल्ल्लाह का शुक्र ,,मेहरबानी
 ,,,,,,खुदा भय्या  भाई और उनके  साथियो को उम्रदराज़ी के साथ साथ खुशहाल 
रखे ,,उनकी ख्वाहिशात पुरी करे ,,उन्हें फ़तहयाब करे ,, आमीन ,,सुम्मा आमीन 
,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)