आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जनवरी 2016

,जैसा नाम ,,,वैसा काम ,,सरफ़राज़ मायने ,,इज़्ज़तमाब ,,मोहतरम

ऐ फ़राज़ ,,मेने अपनी मोहब्बत ,,ख़ुलूस से खुद को,,, सर कर लिया ,,इसीलिए देखो,, में फ़राज़ से सर फ़राज़ हो गया ,,जी हाँ दोस्तों ,,,जैसा नाम ,,,वैसा काम ,,सरफ़राज़ मायने ,,इज़्ज़तमाब ,,मोहतरम होता है,,, और ,,भाई सरफ़राज़ के अखलाक़ ,,प्यार ,,मोहब्बत और काम करने के सलीक़े ने,,, इन्हे वाक़ई हम भाइयों और ,,आम लोगों की निगाह में,,, मोहतरम इज़्ज़तमाब बना दिए ,,इनके ख़ुलूस ,,इनकी मोहब्बत ,,,दूसरों की मदद ,,,करने का ,,,इनका जज़्बा ,,,,खिदमत ऐ ख़ल्क़ का पैगाम ,,राष्ट्रीय एकता ,,वतन परस्ती ,,क़ौमी एकता का जज़्बा पैदा करने का पैगाम देने वाले ,,,,इंजीनियर सरफ़राज़ कुरैशी ,,,अपनी समाज सेवी संस्था के साथियों के साथ मिलकर,,, गरीबों के लिए कपड़े ,,ठिठुरते लोगों के लिए कंबल ,.,बीमार लोगों के लिए दवाये ,,इलाज के लिए मदद ,,पढ़ने के इच्छुक लोगों के लिए स्कूल फीस ,,किताबे ,,कोचिंग ,,,मुस्लिम समाज की कुरीतियों को दूर करने की कोशिशे ,,,परिवारों को एक साथ जोड़कर ,,,रिश्ते का एक ज़रिया पैदा करने की कामयाब कोशिश के तहत ,,परिचय सम्मेलन ,,,जीते जी लोगों के लिए तो ,,खिदमत ऐ ख़ल्क़ का काम और भी कई लोग करते है ,,लेकिन मरने के बाद ,,मय्यत को दफनाने के लिए क़ब्रिस्तान तक लेजाने का वाहन तक इनकी खिदमात में शामिल है ,,,,,,,,,,,सरफ़राज़ भाई ,,क्रिएटिव सोशल फाउांडेशन ,,,के माध्यम से अपने साथियों के साथ मिलकर ,, क्रिएटिव इंडिया ,,क्रिएटिव सोशल सिस्टम ,,,के लिए प्रयासों में जुटे है ,,और उज्जैन कंट्रोल रूम के ज़रिये ,,उज्जैन को मॉडल बनाकर ,,यह पैगाम पुरे देश में फैलाने की कोशिश में ,,,इनकी टीम जुटी है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,ऐसी ,,,बेहिसाब खूबियों से लबरेज़ ,,,मेरे भाई,,, इंजीनियर सरफ़राज़ कुरैशी की आज ,,,योम ऐ पैदाइश,,, का दिन है ,,,इन्हे और इनके परिवार को,,, इनके साथियों को इनकी ,,क्रिएटिव सोशल फाउांडेशन के क्रिएटिव साथियों को बहुत बहुत मुबारकबाद ,,बधाई ,,,खुदा इनके सभी मंसूबों को पूरा करे ,,इन्हे इनके हर मक़सद में कामयाब करे ,,आमीन सुम्मा आमीन ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...