आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जनवरी 2016

कैसे विकास हो उस देश का.......

..
जहां डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी incometax free........
और 24 घंटे मौत की छांव मे रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी incometax देना पडता है....
सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार phone call free..
घर से हजारो km. दूर बैठे सैनिक को एक call भी free नही...
एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु,
बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर...
सांसद को हर साल 34 हवाई टिकट मुफ्त,
सैनिक ड्यूटी जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेता है........
सांसद को वाहन के लिए 400000rs का ब्याज free लोन
एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12% दर से मिलता है.......
🏿🏻और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह से अपने परिवार के साथ चैन से सोता है
क्या यही है Digital India....
ऐसी स्थिती मे आप देश का विकास करने की सोच रहे है॥
और देश के सभी नागरिको को भी इस बारे मे सोचने की बहुत जरुरत है
: पहाड़ में फंसी एक बेटी ने
अपनी मां से पूछा - मां रेडियो पे
सुना ईंडिया जीत गई,
जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला !
.
.
मां बोली – हाँ बेटी,
सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए !
.
.
बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते
जवान को देख के बोली
- मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ?
.
.
मां बोली – ना बेटी ना,
हमारे यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम
मिलता है, जान से खेलने वाले को नही !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...