आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जनवरी 2016

मोदी ने 7 दिन पहले शुरू की थी देश की सबसे मॉर्डन ट्रेन, टोटियां-टॉयलेट किट चोरी

महामना एक्सप्रेस में लगा बेसिन।
महामना एक्सप्रेस में लगा बेसिन।
वाराणसी. मॉर्डन ट्रेन मानी जाने वाली महामना एक्सप्रेस को नरेंद्र मोदी ने सात दिन पहले फ्लैग ऑफ किया था। हैरानी की बात यह है कि इस ट्रेन में लगी एसेसरीज को कुछ लोग चोरी करने लगे हैं। सिक्युरिटी के लिए जिम्मेदार वाराणसी जीआरपी फिलहाल इस हरकत पर चुप है।
कैसे मिली चोरी की जानकारी और रेलवे ने क्या कहा...
- गुरुवार को ये ट्रेन दूसरी बार दिल्ली से वाराणसी आई। जब साफ-सफाई के लिए ट्रेन यार्ड पहुंची, तो कई टोटियां और टॉयलेट किट गायब मिले।
- शक है कि कुछ पैसेंजर्स ही महामना एक्सप्रेस में लगी एसेसरीज को निकाल रहे हैं।
- शुक्रवार रात चीफ रिजनल मैनेजर आरपी चतुर्वेदी ने बताया, "इस बारे में (चोरी) कोई जानकरी हासिल नहीं हुई है। शनिवार सुबह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी।"
- उधर, जीआरपी एसआई फूलचंद ने बताया कि वे नाइट शिफ्ट में हैं। उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यहां कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है।
कब-कब चलती है ये ट्रेन?

- महामना एक्सप्रेस वाराणसी से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है।
- वाराणसी से ये ट्रेन शाम 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होती है।
- लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर रात 11:50 पर आकर 11:58 पर पहुंचती है।
- ये ट्रेन दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचाती है।
- नई दिल्ली से महामना एक्सप्रेस हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है।
क्यों खास है महामना एक्सप्रेस?

- महामना एक्सप्रेस की सभी बोगियां फायर प्रूफ हैं।
- बाहर आग अगर लगी भी, तो अंदर तक ये नहीं पहुंचेगी।
- पैसेंजर्स की सुविधा के लिए जर्कलेस बर्थ बनाए गए हैं।
- ट्रेन में एलईडी लाइटिंग सिस्टम लगाए गए हैं।
- पैसेंजर्स के लिए बायो टॉयलेट और एक्जॉस्ट फैन भी होंगे।
- हर बर्थ पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वॉइंट भी दिए गए हैं।
- बुजुर्ग लोगों के लिए बोगियों में घर जैसी सीढ़ियां बनाई गई हैं।
- ट्रेन लेट होने की जानकारी भी इस पर आसानी से मिल जाएगी।
- हर कोच में कैलेंडर लगा है।
- गेट की सीढ़ी पर सेंसर लाइट लगाई गई है, ताकि रात में पैसेंजर को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में दिक्कत न हो।
- केबिन में फायर सिस्टम (सिलेंडर) लगे हैं।
- हर सीट पर आसानी से खुलने वाला स्नैक्स टेबल भी दिया गया है।
मॉडर्न पेंट्रीकार

- पहली बार मॉर्डन पेंट्रीकार में इलेक्ट्रॉनिक चिमनी (एक्जॉस्ट) लगाई गई है।
- पेंट्रीकार, लोको पायलट और गार्ड के पास इमरजेंसी के लिए एनाउंसमेंट टूल्स लगे हैं।
- पानी के लिए आरो (RO) सिस्टम लगाया गया है।
- कर्मचारियों के आराम करने के लिए कंफर्ट केबिन बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...