आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2015

मनीष सिसोदिया की चिट्ठी: CBI डायरेक्टर को लिखा-खबरें लीक करती है एजेंसी

फाइल फोटो: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया।
फाइल फोटो: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया।
नई दिल्ली. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा को एक लेटर लिखा है। सिसोदिया ने अपने दो पेज के लेटर में सीबीआई पर खबरें लीक करने और दिल्ली सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने अपने लेटर में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।
'खबरें लीक कराने के पीछे पीएम'
-सिसोदिया ने लिखा है सीबीआई का काम बिना किसी का पक्ष लिए किसी मामले की जांच करना है।
-लेकिन सीबीआई इनफॉर्मेंशन लीक करके दिल्ली सरकार और उनके सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम कर रही है।
- इस सिलेक्टिव लीकिंग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं क्योंकि सीबीआई सीधे उन्हें ही रिपोर्ट करती है।
- हमें मीडिया रिपोर्ट्स से यह मालूम चला कि सीबीआई को राजेंद्र कुमार के मेल से 5 ऑडियो क्लिप मिली हैं। इसके बाद वह अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
- हमें सीबीआई का एक ही मकसद दिखाई देता है, दिल्ली सरकार, उसके अफसरों और सीएम को बदनाम करना।
- सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा को ऐसे अफसरों की जांच करना चाहिए जो इनफॉर्मेशन लीक कर रहे हैं।
- उन्हें इस बात की भी जांच करना चाहिए कि क्या ऐसा करने के लिए उन अफसरों को पीएमओ से निर्देश मिल रहे हैं।
- सिसोदिया ने यह भी लिखा है कि अगर सिन्हा उनके लेटर पर कोई कार्रवाई नहीं करते तो यह प्रूफ हो जाएगा पीएम मोदी अपोजिशन को खत्म करने की साजिश के पीछे हैं।
केजरीवाल ने भी ली सीबीआई की चुटकी
- दिल्ली सेक्रेटेरिएट में सीबीआई के छापे को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर चुटकी ली है।
- उन्होंने कहा है कि सीबीआई अगर उनके घर पर छापा मारती तो उसे कुछ नहीं, बल्कि 4 मफलर मिलेंगे।
सीबीआई को सौंपेंगे ऑटो घोटाले की जांच
- दिल्ली में हुई ऑटो परमिट घोटाले में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 3 अफसरों को सस्पेंड किए जाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपेगी।
- उन्होंने कहा- हमने तीन अफसरों को सस्पेंड कर विजिलेंस जांच का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई कई सबूत भी भेजेंगे।
- केजरीवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी हमने सीबीआई को एक अफसर का मामला भेजा था, जिसके पास कई किलोग्राम सोने के बिस्कुट मिले थे।
बीजेपी ने किया केजरीवाल पर पलटवार
- डीडीसीए पर दिल्ली सरकार की जांच आयोग की रिपोर्ट में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के नाम का जिक्र तक न होने पर केजरीवाल पर निशाना साधा।
- बीजेपी स्पोक्पर्सन एमजे अकबर ने झूठे आरोपों के लिए केजरीवाल से जेटली से माफी मांगने को कहा है।
- अकबर ने सवाल किया कि दिल्ली सरकार ही रिपोर्ट में जेटली का नाम क्यों नहीं है।
- केजरीवाल को नसीहत देते हुए अकबर ने कहा कि उन्हें सरकार चलानी चाहिए और काम करना चाहिए तमाशा नहीं। तमाशे से सरकार नहीं चलती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...