आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2015

राजस्थान में कल्याणकारी सरकार

दोस्तों राजस्थान में कल्याणकारी सरकार ,,गरीबों की सरकार ,,मरीज़ों की सरकार ,,विकलांगो ,,बुज़ुर्गो ,,,नोजवानो ,,छात्र छात्राओ की सरकार ,,बेरोज़गारों की सरकार ,,अख़बार वालों की सरकार ,,छत्तीस क़ौमों की सरकार ,,जिसने हर वर्ग ,,हर समाज के लिए कल्याणकारी कार्य किये ,,तीर्थ यात्राये तक करायी ,,उस सरकार के जाने के बाद ,,दो सालों से राजस्थान की आम जनता के अच्छे दिन गायब हो गए ,,,बेरोज़गार भूखे मर रहे है ,,कर्मचारी कुप्रबंध के शिकार है ,,अध्यापक परेशान है ,,छात्र छात्राएं सुविधाओं के अभाव में रो रहे है ,,,मरीज़ इलाज के आभाव में मर रहे है ,,,दवाये नहीं है ,,पेंशन बंद है ,,अख़बार वालों की सुविधाये बंद ,,प्लाट रद्द ,,लेबटॉप सुविधा खत्म ,,,अधिस्वीकरण व्यवस्था अस्तव्यस्त ,,,नई नियुक्तियां बंद ,,राजनैतिक नियुक्तियां दो वर्षो में अब तक नहीं ,,आवासन मंडल ,,नगर न्यास ,,अल्पसंख्यक आयोग ,,अनुसूचित आयोग सहित कई सो पद आज भी रिक्त है ,,,सरकार में ललित मोदी को लेकर हंगामा ,,खान घोटाला ,,पुलिस रिश्वत मामला ,,एसपी रिश्वत मामला सहित सैकड़ों बढ़े रिश्वत काण्ड सरकार की कारगुज़ारियों की शोभा बढ़ा रहे है ,,बेरोज़गारों पर ,,छात्र छात्राओ पर लाठीवार ,,गोलीबारी ,,अपराधियों की जेल से भगवान की साज़िशें ही इस सरकार की उलब्धिया है ,,शेम शेम शेम ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...