आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 दिसंबर 2015

BJP की मीटिंग: राजनाथ की कुर्सी पर बैठने आडवाणी ने किया इनकार, किनारे ही बैठे

BJP की मीटिंग: राजनाथ की कुर्सी पर बैठने आडवाणी ने किया इनकार, किनारे ही बैठे
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी में मंगलवार को संसद परिसर में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई। इसमें राजनाथ सिंह ने बीच में अपने लिए रखी कुर्सी पर लालकृष्ण आडवाणी से बैठने की गुजारिश की। राजनाथ ने आडवाणी का हाथ भी थामा। लेकिन बीजेपी के ‘मार्गदर्शक’ आडवाणी नहीं माने। वे किनारे ही बैठे।
संसद परिसर में मंगलवार को कई नेताओं का अलग अंदाज दिखा। एंट्री गेट के बाहर सुषमा स्वराज और हेमा मालिनी गर्मजोशी से मिलीं। राहुल गांधी संसद के अंदर अकेले ही एंट्री लेते नजर आए। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह भी संसद पहुंचे।
1. आडवाणी और राजनाथ

- संसद परिसर में मंगलवार सुबह बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई।
- चूंकि मोदी केरल दौरे पर हैं, इसलिए अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
- राजनाथ मंच पर चढ़े। उनके आगे लालकृष्ण आडवाणी थे। पीछे संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू थे।
- जब आडवाणी कुर्सी के पास आए तो राजनाथ ने उन्हें बीच की कुर्सी पर बैठने को कहा। यह कुर्सी राजनाथ के लिए रखी गई थी।
- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आडवाणी ने इससे इनकार किया। राजनाथ उनका हाथ थामकर उनसे बीच में बैठने की गुजारिश करने लगे।
- आडवाणी इनकार की मुद्रा में ही दिखे। बाद में किनारे की कुर्सी पर बैठ गए।
- बता दें कि आडवाणी और राजनाथ पार्टी प्रेसिडेंट रह चुके हैं। आडवाणी अब बीजेपी मार्गदर्शक मंडल में हैं।
- वहीं, पार्टी प्रेसिडेंट रहे राजनाथ मोदी सरकार में नंबर-2 माने जाते हैं।
2. शाह पहुंचे संसद
- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह संसद में बेहद कम जाते हैं। लेकिन मंगलवार को वह भी संसद परिसर में दिखे।
- शाह बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में शामिल हुए।
- इसके बाद संसद भवन के अंदर बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी के ऑफिस में पहली बार पहुंचे। शाह ने वहां के पार्टी एम्प्लॉइज से मुलाकात की।
- इसके बाद वे राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज से भी मिले और जीएसटी बिल जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
- इन आला नेताओं की मीटिंग करीब एक घंटे चली।
3. सुषमा से मिलीं हेमा
- संसद भवन के एक गेट के बाहर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी कार से उतरीं।
- उन्हीं के पीछे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी थीं।
- दोनों के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई। किसी बात पर दोनों मुस्कुराती दिखीं।
और काैन-से नेता संसद परिसर में नजर आए?
- संसद के बाहर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और पीयूष गोयल एकसाथ दिखे।
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और जेसुदास सीलम साथ नजर आए।
- बाद में स्मृति केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जेपी नड्डा के साथ दिखीं।
- कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने अकेले एंट्री ली।
- राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी साइकिल से आए।
- पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद, मुंबई से सांसद पूनम महाजन और महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी एकसाथ दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...