आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 दिसंबर 2015

‘प्रधानमंत्री होश में आओ...' नारा लगा रहे AAP सांसद को मोदी ने पिलाया पानी

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापे पर चल रही तीखी राजनीतिक बहस के बीच बुधवार को लोकसभा में दिलचस्प वाकया हुआ। दरअसल, आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान वेल में आकर मोदी सरकार के खिलाफ ‘प्रधानमंत्री होश में आओ...' जैसी नारेबाजी कर रहे थे। तभी वे असहज हुए। ऐसा लगा कि वे पानी पीना चाहते हैं। तभी सबसे आगे वाली बेंच पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पानी ऑफर किया।
आप ने ली चुटकी
-आप के नेता संजय सिंह ने बुधवार शाम को इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा-पीएम संसद में पानी पिलाने की औपचारिकता निभा रहे हैं।
-मैं कहता हूं कि अगर सूखे से जूझ रहे इस देश के किसान के लिए कुछ किया गया होता तो आज पानी पीने या पिलाने की जरूरत नहीं पड़ती।
लोकसभा में क्या हुआ?
- दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापे के विरोध में आम आदमी पार्टी के सांसद सुबह से लोकसभा में हंगामा कर रहे थे।
- स्पीकर ने प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग करते आम आदमी पार्टी के नोटिस नामंजूर कर दिया था।
- इसी पर पंजाब के संगरूर से आप सांसद कुछ अन्य सांसदों के साथ वेल में आकर नारेबाजी कर रहे थे।
- उन्होंने स्पीकर सुमित्रा महाजन को कुछ कागजात भी दिखाए।
- इस पर स्पीकर ने उन्हें टोका और कहा कि उनका बर्ताव ठीक नहीं है।
- इसके बाद मान वेल के दूसरी तरफ आ गए जहां पीएम मोदी बैठते हैं।
- ‘प्रधानमंत्री होश में आओ...', 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो...' की नारेबाजी करने के दौरान मान को घबराहट होने लगी।
- उन्होंने पानी पीने के लिए इधर-उधर नजरें वेल के बीच रखी टेबल पर दौड़ाई, जहां लोकसभा सचिवालय के अफसर बैठते हैं।
- तभी मोदी से उनकी नजरें मिलीं। मुस्कुराते हुए मोदी ने उन्हें अपनी टेबल पर रखा पानी का गिलास ऑफर किया।
- मान ने पानी लिया और मुस्कुराए। मोदी ने हंसते हुए गिलास को ढंक दिया।
बीजेपी सदस्यों ने टेबल थपथपाई

- मोदी के मान को पानी ऑफर करने के बाद बीजेपी के कई सदस्य टेबल थपथपाने लगे।
- इसके बाद मान ने मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
- चूंकि कई सांसद वेल में खड़े थे, इसलिए मोदी के सामने की तरफ बैठीं कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी यह नजारा नहीं देख पाईं।
- बीजेपी सदस्यों के मेजें थपथपाने की आवाज सुनकर उन्होंने साथी सांसदों से इस बारे में पूछा।
- जब कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें मोदी और मान के बीच हुए वाकये के बारे में बताया तो वे भी हंसने लगीं।
मंगलवार को संसद में क्या हुआ?
- दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापे के बाद मंगलवार को संसद में हंगामा हुआ था। राज्यसभा शुरू होते ही जेडीयू और टीएमसी के सांसदों ने वेल में जाकर नारेबाजी की था। उन्होंने सीबीआई छापे को मोदी सरकार का कदम बताया। हंगामे के कारण राज्यसभा स्थगित कर दी गई। लोकसभा में भी टीएमसी ने इस मुद्दे को उठाया।
जेटली ने दी थी सफाई
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा था, ''दिल्ली सरकार से जुड़े एक अफसर के खिलाफ करप्शन के केस में कार्रवाई हुई है। 14 जगहों पर छापा मारा गया है। अफसर की जांच हुई है। जब संबंधित अफसर केजरीवाल के ऑफिस में नहीं था, उससे पहले से उस पर आरोप है। टीएमसी को पहले मामले की जानकारी ले लेनी चाहिए थी।'' इस मसले पर जेटली ने लोकसभा में भी सफाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...