आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 नवंबर 2015

कोटा किशोरपुरा पुलिस का टारगेट मोहम्मद हुसेन

कोटा किशोरपुरा पुलिस का टारगेट मोहम्मद हुसेन लगातार चल रहा है ,,इस टारगेट के तहत मोहम्मद हुसेन पार्षद किशोरपुरा ,,सजिदेहड़ा एक बार फिर जेल में है ,, पार्षद मोहम्मद हुसेन अपने वार्ड में हर दिल अज़ीज़ है ,,,वोह लोगों के दिन रात काम आते है ,,बेईमान नहीं है ,,हिंसक नहीं है ,,,विनम्रता उनका लहजा है ,,लेकिन आमजनता के हित में वोह अव्यवस्था और बेईमानी के खिलाफ आवाज़ उठाते है ,,,,,पिछले दिनों उन्हें अवैध रूप से लाल बत्ती लगाने वाली गाढ़ी रोकने के मामले में गिरफ्तार किया था ,,,अवैध रूप से लाल बत्ती लगाने के मामले में तो कोई कार्यवाही नहीं हुई ,,अवैध रूप से लाल बत्ती लगी हुई देख कर उपेक्षा का अपराध करने वाली पुलिस के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई ,,इनकी शिकायतों के बाद एक जनप्रिनिधी होने के नाते पार्षद मोहम्मद हुसेन जनता की बात कहते रहे और बेवजह पुलिस ने उनसे गांठ बाँध ली ,,अभी हाल ही में मराठा बस्ती में आगजनी के बाद पुलिस ने जब मोहम्मद हुसेन पार्षद को बस्ती में जाने से रोक तब आम बस्तीवासियों ने मोहम्मद हुसेन का साथ देकर पुलिस को खदेड़ दिया ,,उसी दिन तय था के अब कभी भी मोहम्मद हुसेन पर गाज गिर सकती है ,,,कोटा का हर अधिकारी ,,हर कार्यकर्ता ,,आम जनता जानती है,,, के मोहम्मद हुसेन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर और जागरूक है ,,,वोह विनम्र है ,,अभद्र नहीं है ,,,अपनी कड़वी बात भी उन्हें सलीक़े से कहने का हुनर है , ऐसे में वोह बदतमीज़ी ,,धक्का मुक्की ,,मार पिटाई करे कोई ख्वाबो में भी नहीं सोच सकता ,,,मोहम्मद हुसेन ने पिछले दिनों सभी थानो में सी सी टी वी कैमरे लगाने की मांग की थे अगर आज किशोरपुरा थाने में सी सी टी वी कैमरा होता तो दूध का दूध पानी का पानी होता ,,कहते है ज़ुल्म की इंतिहा के बाद ज़ालिम के खिलाफ भी कार्यवाही होती है ,,मोहम्मद हुसेंन जनता के चहेते है यह तो उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें मिले भारी जनसमर्थन से पता चलता है ,,लेकिन वोह अकेले निर्दलीय पार्षद है कांग्रेस भाजपा उनके खिलाफ एक जुट है वोह पक्ष ,,विपक्ष सभी से अकेले लड़ रहे है ,, लेकिन सभी पार्षदो और जनप्रतिनिधियों ,,दलालों को यह सोच लेना चाहिए के आज वोह चम्मच है इसलिए सुरक्षित है अगर उन्होंने भी पार्षद मोहम्मद हुसेन की तरह जनता की आवाज़ उठाई तो एक दिन उन्हें भी इसी तरह से षडयंत्रो का शिकार होना पढ़ेगा ,,अगर सभी लोग एक जुट होकर सी सी टीवी फुटेज ,,,कुछ वीडियोग्राफी ,,मोबाइल फोटोग्राफी देखकर दूध का दूध पानी कर वा दे तो ऐसे दूसरे जंगजू पार्षदो और प्रतिनिधियों का भविष्य ज़ुल्म से सुरक्षित हो सकता है वरना आज इसकी बारी है तो तुम्हारी चुप्पी रही अगर तो निश्चित कल तुम्हारी बारी है ,,,पार्षद मोहमद हुसेन ने अगर मारपीट ,धक्का मुक्की की है तो निश्चित तोर पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए ,,लेकिन कोई एक गवाह इतनी भीड़ में से आम पब्लिक का भी हो जो पुलिस का दलाल नहीं स्वतंत्र और तटस्थ हो वोह इस घटना की तस्दीक़ करे वरना सभी जानते है के एक पार्षद अकेला नहीं होता ,,घटना के दिन भी कई लोग स्वतंत्र वहां मौजूद होंगे उनके भी बयांन लिए जाए ,,,,दोषी है अगर तो उसे सज़ा मिले लेकिन निर्दोष को नहीं फंसाये यह भी सुनिश्चित किया जाए ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...