आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अक्तूबर 2015

एपीएल धारको के गेहूं राशन सामग्री सीघ्र चालू हो – हुसैन


कोटा ,, एपीएल कार्ड धारकों के गेहूं और राशन सामग्री सीघ्र चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन की अगुवाई में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर संभाग में लापरवाह रसद अधिकारि अशोक सांगवा का पुतला फूंका और संभागीय आयुक्त ओंकार सिंह को ज्ञापन सौंपा इस से पहले सभी प्रदर्शनकारी कंट्रोल रूम के पास एकत्रित होकर रैली के रूप में रसद विभाग के खिलाफ जम कर नारे बाजी जी लोगों को हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा की रसद विभाग द्वारा पूर्व में एपीएल कार्ड धारको को प्रति व्यक्ति के अनुसार पांच किलो गेहूं व अन्य राशन सामग्री दी जाती थी पर नए एपीएल बन कर आने के बाद से ही रसद विभाग ने गेहूं व अन्य राशन सामग्री देना बंद कर दिया एपीएल वालो को मौजूदा समय में सिर्फ केरोसिन दिया जा रहा है हुसैन ने संभागीय आयुक्त को पुरे मामले में संज्ञान लेकर संभाग के सभी जिलो में एपीएल पर गेहूं व अन्य राशन सामग्री शीघ्र शुरू करने तथा इसमें लापरवाही बरतने वाले रसद विभाग के अधिकारिओ पर कार्येवाही करने की मांग की हुसैन ने इसी तरह संभाग भर में मौजूदा समय में चल रही राशन की दुकाने जिनका लाइसेंस किसी और पते पर है जिसे चलाया कहीं और जा रहा है इसके कारण भी उपभोक्ताओ को दूर जाकर राशन सामग्री लेनी पड़ती है ऐसे दुकानदारों को भी सर्वे कर निर्धारित स्थान पर दूकान चलाने के लिए पाबंद करने की बात कही ज्ञापन लेने के बाद संभागीय आयुक्त ने आसवाशन दिया की ईस मामले में जिला कलेक्टर को कह कर एपीएल पर राशन सामग्री सुरु करने के प्रयास किये जायेंगे इस मौके पर महिला सुरक्षा मंच की बेबी आपा , मुस्लिम महा सभा के अफरोज खान , वाल्मीकि समाज के हेमराज वाल्मीकि ,दिलीप ,लखन , ज़हीर ,गफ्फार ,हेमलता शर्मा , कोटा भर से आये सेकड़ों महिलाऐं पुरुष बच्चे मौजूद रहे मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...