आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अक्तूबर 2015

“मेरा वार्ड स्वच्छ वार्ड”45 के पार्षद की पहल

“मेरा वार्ड स्वच्छ वार्ड”45 के पार्षद की पहल
39 सफाई कर्मचारियों को पार्षद हुसैन ने किया सम्मानित
कोटा 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मौके पर सामजिक कार्येकर्ता वार्ड 45 के पार्षद मोहम्मद हुसैन ने उनके वार्ड को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने वाले स्थायी व अस्थायी 39 महिला पुरुष साफाई कर्मियों को शाल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सम्मान पाकर सभी सफाई कर्मियों के चेहरे पर खुसी की लहर दौड़ पड़ी शुक्रवार को सीएडी चौराहे पर स्थित अंबेडकर भवन में कार्यकर्म की सुरुआत हुसैन ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर के की सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा की स्वच्छ भारत की कल्पना वाल्मीकि समाज के सहयोग बिना नहीं की जा सकती आज स्वच्छ भारत की बात कई नेता करते है पर भारत को स्वच्छ बनाने में रात दी काम करने वाले वाल्मीकि समाज की अनदेखी की जाती है हुसैन ने बताया की उनके वार्ड में आज घर घर से कचरा लिया जा रहा है जिसका पूरा श्रेय वार्ड के सभी सफाई कर्मियों को जाता है यदि इनका सहयोग नहीं होता तो मेरा वार्ड स्वच्छ वार्ड नहीं बन सकता था वहीँ दूसरी ओर नगर निगम आज भी कचरा डोर टू डोर लेने के लिए नए नए ठेकेदार तलास रही जबके यह काम करने वाले हमारे बिच में ही है बस जरुरत है इन्हें जुम्मेदारी देने की कर्यक्रम को पार्षद ओम गुंजल , कलाकार संघ के अध्यक्ष जूनियर अन्नू कपूर ,विशाल मेडिकल वेलफेयर सोसईटी के अध्यक्ष विशाल उपाध्याय ,देहात अल्पसंख्यक अध्यक्ष साजिद जावेद ,इंडिया अगेन करप्शन के सदस्य विजय सिंह पालीवाल , एडवोकेट आबिद अबासी ,सेक्टर इंचार्ज प्रकाश महाराजा , वाल्मीकि एकता मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र खाजोतिया , बेबी आपा , नविन पालीवाल ने भी संबोधित किया और वार्ड 45 के पार्षद मोहम्मद हुसैन की सफाई कर्मियों को सम्मानित कर उनका होसला बढाने की इस पहल की सराहना की इस मौके पर बनास बाई, मीना बाई, गिर्राज बाई, यशोदा बाई , जगदीश नायक , प्रकाश वर्मा ,राजू ,सरवण , विनोद ,सहित 39 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...