आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2015

,,,वायदा याद दिलाओ अभियान के तहत अनूठा आंदोलन छेड़ने की घोषणा

कोटा अभिभाषक परिषद कार्यकारिणी ने अभिभाषक आवासीय योजना की भाजपा नेताओ द्वारा नगर विकास न्यास से दरे कम करवाने के वायदे के बाद भी सत्ता में आने के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं करने पर ,,,वायदा याद दिलाओ अभियान के तहत अनूठा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है ,,आंदोलन के मामले में अध्यक्ष रघु नंदन गौतम ,,महासचिव संजीव विजय ने बताया के पिछले दिनों शांती धारीवाल के मंत्रित्व काल में कोटा के वकीलों को नगरविकस न्यास ने भूखंड दिए थे लेकिन नगरविकस न्यास और वकीलों के भूखंड दरों में काफी फ़र्क़ होने के कारन वकील समुदाय में रोष व्याप्त था ,,और आरक्षित दर पर ही भूखंड देने की मांग को लेकर वकीलों ने अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त किया और पिछली सरकार के खिलाफ आंदोलन भी किया तब वकीलों के आंदोलन स्थल पर खुद सांसद ओम बिरला ,,,विधायक भवानी सिंह राजावत ,,विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ,,संदीप शर्मा सहित कई भाजपा नेताओ ने आकर वकीलों की मांग को जायज़ बताते हुए लिखित में ,,बोलकर ,,उच्चारित कर वायदा किया था के भाजपा सरकार अगर आई तो वकील साथियो को एक रूपये दर पर भूखंड दिलवाए जाएंगे ,,खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया ने भी अपनी यात्रा के दौरान प्रतिपक्ष की नेता से पिछली सरकार की इस भूखण्ड दर की आलोचना करते हुए उनकी सरकार आने पर वकीलों को रियायती दर पर भूखंड देने की बात कही थी ,,,रघु गौतम ,,संजीव विजय ने बताया के भाजपा की सरकार को अब डेढ़ साल से भी अधिक हो गया है लेकिन कोटा के सांसद ,,,विधायको ,,मंत्रियो और खुद मुख्यमंत्री को सेकड़ो मांग पत्र देने के बावजूद भी अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आये है ,,,रघु गौतम ने कहा के अब वक़्त आ गया है के ऐसे नेताओ को जाकर उनके वायदे याद दिलाये जाए ,,,,,उनकी ऑडियो ,,वीडियो ,,,मोबाइल क्लिपिंग ,,फोटोग्राफ ,,अख़बार की कतरने ,,,अभिभाषक संघर्ष समिति के कार्यवाही रजिस्टर में खुद इन नेताओ द्वारा लिखित बयांन जिसमे इन्होने वकीलों को रियायती दर पर भूखंड दिलवाने का वायदा कर हस्ताक्षर कर रखे है ,,, इन सभी सबूतो को ,,इन भाजपा नेताओ को वायदा याद दिलाओ अभियान आंदोलन ,,के तहत बताये जाएंगे ,,,,,,,रघु गौतम ,,संजीव विजय के नेतृत्व में आज वकीलों की संघर्ष समिति का गठन भी किया गया जो आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी ,,संघर्ष समिति में वक्ताओं ने वर्तमान सांसद ,,,विधायको सहित खुद मुख्यमंत्री के बयानों की अख़बार कटिंग ,,पत्र ,,कार्यवाही रजिस्टर में इन नेताओ का हस्ताक्षरित बयान ,,विडिओ रिकॉर्डिंग जिसमे इनके समर्थित बयानों में वकीलों को एक रूपये में भूखंड देने का वायदा किया गया है जनता की अदालत में ले जाया जाएगा और फ्लेक्स लगाकर सार्वजनिक स्थानो पर लगाये जाएंगे ताकि प्रतिपक्ष में रहकर इनके द्वारा किये गए वायदे इन्हे याद आ सके और खुद इनकी शर्मिंदगी इन्हे इनके वायदे पुरे करने पर मजबूर करे ,,,,आज वकीलों का शिष्ठ मंडल इस मामले में कोटा जिला कलेक्टर डॉक्टर रवि सुरपुर से भी मिला ,, जिला कलेक्टर ने इस मामले में पूर्व में हुई वार्ता को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया और संबंधित आरक्षित दरों में विरोधाभास खत्म करने के प्रस्ताव राजयसरकार को भेजने बाबत भी आश्वस्त किया ,,शिष्ट मंडल में रघु गौतम ,,संजीव विजय ,, रामगोपाल चतुर्वेदी ,,अख्तर खान अकेला ,,दीपक बबलानी ,,नरेदंर गुप्ता सहित कई दर्जन अधिवक्ता शामिल थे ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...