आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 सितंबर 2015

मोदी से हैंडशेक के बाद हाथ साफ करते नजर आए सत्या नडेला, उठे सवाल


 
न्यूयॉर्क: अमेरिका दौरे पर टॉप टेक सीईओज से मुलाकात के दौरान मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला के हैंडशेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसमें मोदी से हाथ मिलाने के बाद सत्या नडेला अपने हाथ पोंछते नजर आते हैं। इस वीडियो लेकर यह चर्चा होनी शुरू हो गई है कि क्या नडेला ने जानबूझकर पीएम की इंसल्ट करने के लिए ऐसा किया? हालांकि, कुछ का कहना है कि हाथों को इस तरह पोंछना कुछ लोगों की आदत होती है।
कब मिले थे पीएम और नडेला
27 सितंबर को सैन होसे में डिजिटल इंडिया डिनर कार्यक्रम रखा गया था। इसमें नडेला के अलावा गूगल के सुंदर पिचाई, सिस्को के जॉन चैंबर्स, क्वॉलकॉम के पॉल जैकब्स जैसे बिजनेस लीडर्स मौजूद थे। सभी ने पीएम के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव में सहयोग देने की बात कही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...