आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 सितंबर 2015

एक कड़वा सच


एक 📝 रिपोर्ट के अनुसार इण्डिया में रोजाना (डेली) 30 लाख जानवर लोग खाने के लिए 🔪 क़त्ल (मर्डर) कर देते है.
अगर लोग सिर्फ़ इण्डिया में 1 साल के लिए 🍗 मास खाना बंद करदे तो
3000000×365=1095000000
यानी 1 साल में लगभग 100 करोड़ जानवर बच जाएगे इसके हिसाब से इण्डिया में हर इंसान के साथ एक जानवर होगा. 🚶🐐

10 साल मे हर इंसान के साथ 10 जानवर होगे 🚶🐑🐏🐃🐐🐪🐑🐏🐃🐐🐫
कितना अच्छा होगा फिर वो हमारी 🍆🍅🌽 सब्जी खाएगे हम भूखे रहेगे कोई बात नही इण्डिया में बहुत से लोग भूखे सोते है हम भी सो जाएगे.?
30 लाख जानवर रोज 🔪 क़त्ल होते है तो एक जानवर में 20 किलो मास 🍗 निकलता है तो
3000000×20=60000000 किलो.
6 करोड़ किलो मास 🍖 रोज निकलता है
एक इंसान 100 ग्राम. 🍖 मास ख़ाता है तो
100 ग्राम. पर हेड 60 करोड़ लोग मिल कर खाते है
★ इण्डिया मुस्लिम आबादी 15 करोड़ लगभग है.
✔45 करोड़ लोग कौन है.....?
★ मुस्लिम 15 करोड़ में भी 80% लोग ग़रीब है जो दाल रोटी भी मुश्किल से खा पाते है
✔ये खाने वाले लोग कौन है.....?
ये सिर्फ़ बड़े जानवर का बात है
इसमे 🐓 मुर्गा, 🐟 मछली, और भी कई चीज़े शामिल नही है.
🇮🇳 हमारी इंडियन सरकार वीदेशी नॉन वेज रेस्टोरेंट्स को खुद लाइसेन्स देती है.
जैसे Mc Donald's, Kfc, Sub Way, Diminos और भी कई कंपनीयां ये सब नॉन वेज डिशेस बनाती है और इन सब कंपनी को बड़े बड़े होरडिंग पोस्टर और टीवी.एड करने की पूरी आज़ादी है.
ये कंपनीयां रोज़ लाखो जानवर को 🐓🔪 क़त्ल कर देती है इनको लाइसेन्स हमारी सरकार देती है एक ग़रीब आदमी के लाइसेन्स के पीछे सारे लोग लग जाते है बड़ी कंपनी की तरफ से आँख बंद 🙈कर लेते है आजतक ऐसा नही हुआ के 🍐 शाकाहारी लोगो ने इन बड़ी कंपनीयों के खिलाफ आवाज़ उठाई हो ? उठाए भी तो कैसे अपनी उँगली और अपने ही दाँत.....!!!
ज़रा गौर करे.....?
अगर एक सत्य ईश्वर(अल्लाह) ना चाहता के इंसान जानवर ना खाए तो ये जानवर जो इंसान खाते है इतनी ज़्यादा पैदा ना करता, जो जानवर खाए जाते है वो एक साल में 1 या 2 🐏 🐕 बच्चे देते है लेकिन आजतक 🌍 दुनिया में ऐसा कभी नही हुआ के इन जानवरो की कमी पड़ गई हो.
वही कुत्तिया 🐕 (Dog) एक साल में 7 से 14 तक बच्चे देती है फिर कभी ऐसा नही हुआ इन की तादाद इंसानो से ज़्यादा हो गई हो जबकि इंसान 🐕 कुत्तो को नही ख़ाता.
एक सत्य ईश्वर ☝ (अल्लाह) जो इस 🌍 कुदरत को चलता है उसने ही ऐसे नियम बनाया है जो उसके खिलाफ काम करेगा वो इंसान खुद 🔥 नुकसान में जाएगा...?
🙇🏻 इस बात पर ज़रा गौर करे....?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...