आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 सितंबर 2015

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेदंर मोदी आइडियल है

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेदंर मोदी आइडियल है ,,वोह भाजपा से जुड़े होने की वजह से चाहे सियासी तोर पर दूसरे लोगों के लिए टिका टिप्पणी का हिस्सा हो ,,लेकिन हर बुरे इंसान में कई अच्छाइयां भी होती है ,,,,हर बुरा इंसान अच्छा भी होता है और हर अच्छा इंसान बुरा भी होता है ,,,नरेंद्र मोदी पहले भाजपा के थे ,,निश्चित तोर पर हमारे लिए प्रतिदवंद्दी होने से प्रतिस्पर्धा और आलोचना का हिस्सा थे ,,लेकिन अब वोह भाजपा के नहीं पुरे देश के प्रधानमंत्री है ,,उनकी गैरज़रुरी आलोचना से जितना मुमकिन हो बचना चाहिए ,,वोह भाजपा से में कांग्रेस से इसलिए में उनकी आलोचना करू मेरा यह विचार नहीं ,,मोदी ने बीवी को छोड़ दिया ,,माँ का नाम लेकर रोते है ,,,,फेंकू है ,,चाय बेचने वाले है ,.,,लाखो रूपये का सूट पहन लिया ,,यह सब में एक भारत के आदर्श के नागरिक के नाते कहूँ मेरे लिए एक प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्तित्व के लिए ऐसी आलोचना बचकानी बात ही होगी ,,,लेकिन मेने नरेंद्र मोदी के व्यक्त्तिव को टटोला तो जाना के वोह इस्लाम की तरफ ,,राष्ट्रीयता की तरफ ,,कांग्रेस विचारधारा की तरफ झुके है ,,भाजपा की विचारधारा से भटक गए है ,,हिन्दुवाद के नाम पर जो गंदी मानसिकता उनकी बताई जाती थी उसमे बदलाव हुआ है वोह राष्ट्रवाद की तरफ पहुंच गए है ,,,,जी हाँ दोस्तों कभी टोपी नहीं पहनकर चर्चा में आये नरेदंर मोदी ने इस्लाम के सिद्धांत जिसमे लिखा हही ,,,,,,,पाकीज़गी मुसलमान का आधा ईमान होती है ,,बस नरेदंर मोदी ने प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पद पर होते हुए भी झाड़ू पकड़ी और पुरे देश में सफाई का एक अनूठा पैगाम दिया ,,ग्रामीण क्षेत्र में शौचालयों के निर्माण का मेंडेट दिया ,,,,नरेंद्र मोदी ने इस्लाम का सिद्धांत पढ़ा ,,पढ़ो ,,पढ़ो और पढ़ाई के लिए चीन भी जाना पढ़े तो जाओ ,,बस विषय स्तरीय ज्ञान के लिए नरेंद्र मोदी सभी आलोचनाओ के बाद भी विदेश विदेश ज्ञान प्राप्त करने के लिए घूम रहे है ,,जो फिर से हमारे देश के लिए वोह काम में लेंगे ,,,,नरेंद्र मोदी ने इस्लाम में पढ़ा के नमाज़ एक योगा है बस नरेंद्र मोदी ने पुरे देश को स्वास्थ्य लाभ का पैगाम देने के लिए योगा की क्लासें लगवा दी ,,इस्लाम में दिखावा पसंद नहीं ,,खासकर रोज़े इफ्तार के नाम पर फ़िज़ूल खर्ची ,,इस सच को नरेंद्र मोदी ने जाना और बस सरकारी रोज़े इफ्तार की फ़िज़ूलखर्ची गैर इस्लामिक तरीके को खत्म कर दिया ,,,,,,नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने सीना ठोक कर विदेश में पत्रकर वार्ता में बार बार दोहराते हुए कहा के ,भारत का एक भी मुसलमान आतंकवादी नहीं है ,,वरना अब तक के प्रधानमंत्री इस सवाल का जवाब भारत के कुछ मुसलमान आतंकवादी है कहकर देते थे ,,,,,,,,,,,,,,,,नरेंद्र मोदी माँ के पेरो के निचे जन्नत रहती है ,के इस्लामिक सिद्धांत को मानते है इसलिए वोह अपनी माँ को अपनी महत्वाकांक्षाओं से भी ज़्यादा प्यार करते है उनका नाम आते ही वोह भावुक हो जाते है ,,,,नरेंद्र मोदी कांग्रेसवाद की तरफ भी है ,,,नरेंद्र मोदी की पार्टी विचारधारा पर गांधी की हत्या और गांधी के हत्यारों को महिमामंडन करने का आरोप है ,,,,लेकिन खुद नरेदंर मोदी गाँधीवादी है उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद पुरे विश्व को गांधी का पाठ पढ़ाया ,,खुद कई बार गांधीधाम गए ,,अपने मेहमानो को ले गए खुद को गांधीविचारक कहा ,,,वल्लभ भाई पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लेकिन उनकी मूर्ति की स्थापना का काम खुद नरेंद्र मोदी ने शुरू करवाया ,,,कांग्रेस ने वॉल मोर्ट का समर्थन किया पिछली भाजपा ने चाहे वॉलमॉर्ट का विरोध किया हो लेकिन गांधीवादी नरेंद्र मोदी सत्ता में आते ही वॉलमॉर्ट ले आये ,,,,कांग्रेस की सभी योजनाओ ,,आधार कार्ड ,,पेंशन योजना ,,फ़ूड सिक्योरिटी ,,किसान बिल ,,सहित सभी कार्यक्रम यथावत स्वीकार किये और संचालित करना शुरू किये चाहे योजनाओ का नाम बदल दिया हो लेकिन योजनाये तो वही है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,नरेंद्र मोदी अब भाजपा के अलगाववादियों ,,देश के संविधान से नफरत कर देश की एकता अखंडता के दुश्मन बने भगवाधारियों से भी अलग हो गए है ,,वोह उन्हें राष्ट्रीयता ,,राजसधर्म की नसीहत भी देते है और नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवादी होने के कारण मुस्लिम आतंकवादी तो उनकी जान के दुश्मन थे ही सही अब भगवा आतंकवादी भी उनके राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ते क़दम से चिंतित है और उनके दुश्मन बन गए है उनके विरुद्ध षडयंत्रो में लगे है ,,तो दोस्तों नरेंद्र मोदी ने चाहे देश के लिए अपनी पत्नी को बेवजह छोड़ दिया हो ,,लेकिन उन्होंने भारत माँ के लिए आज भी अपनी माँ को नहीं छोड़ा है वोह माँ का सम्मान करते है तो भारत माँ का भी नवनिर्माण कर रहे है ,,देश को एकजुट कर विकसित करने की कोशिशो में जुटे है ,,पुराने किसी भी आरोपित घोटाले में अब तक किसी को जेल नहीं पहुंचा पाये है ,,इसलिए नरेंद्र मोदी चाहे भाजपा में हो लेकिन उनकी नीतिया कांग्रेस विचारधारा की है ,,इस्लामिक शिक्षा की है ,,, चाहे वोह भाजपा में हो लेकिन ,उनका मन राष्ट्रवाद के साथ है ,,,देश के साथ है देशवासियो के साथ है वोह अक्सर देशवासियो के साथ दिल की बात करते है उनके लिए अब कांग्रेस ,भाजपा ,,हिन्दू मुस्लिम सभी एक समान है ,,,,,,,अल्सपसंख्क विकास की उनकी चिंता देखिये अल्पसंख्यक मंत्रालय में एक नहीं दो दो मंत्री बनाये गए है ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...