आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 सितंबर 2015

कोटा प्रेस क्लब

कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा है के किसी भी पत्रकार के मान ,,सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ पत्रकार एक जुट है ,,जबकि पत्रकारों की आवासीय योजना ,,पत्रकारों की सुरक्षा योजना ,,,चिकित्सा लाभ सहित छोटे ,मंझोले ,,साप्ताहिक पाक्षिक समाचार पत्रो को पूरा लाभ ,,मान सम्मान ,सुविधाये मिले इसके लिए भी प्रेस क्लब वचनबद्ध है और इस संबंध में प्रेस क्लब कोटा की तरफ से विस्तृत मुख्यमंत्री महोदय के नाम मांग पत्र भी दे दिया गया है ,,,,,धीरज गुप्ता आज प्रेस क्लब कोटा की साधारण सभा में सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे ,,उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में पत्रकारों के लिए लाइब्रेरी को हाईटेक करने ,,,,भवन विस्तार करने ,,यूनेस्को के ज़रिये पत्रकारों के लिए एकेडमिक कार्यशालाएं स्थापित करने ,,प्रेस क्लब में संबद्ध सदस्य और मानद सदस्य बनाये जाने का प्रस्ताव भी रखा ,,धीरज गुप्ता ने कहा के राज्य सरकार की दो महत्वपूर्ण पत्रकार समितियों में मुझे यानी धीरज गुप्ता तेज ,,और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता को मनोनीत किया है और पत्रकारों से संबंधित कोई भी प्रार्थना पत्र अब सरकार के समक्ष पेंडिंग नहीं रहेगा ,,,,प्रेस क्लब की साधारण सभा की बैठक में महासचिव हरिमोहन शर्मा ने महासचिव प्रतिवेदन पढ़ते हुए साल भर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया जिसे सभी ने पारित कर दिया ,,बैठक में कोषाध्यक्ष मालसिंह शेखावत ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा देते हुए प्रेस क्लब की आमदनी बढ़ाने पर ज़ोर दिया ,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार बद्री प्रसाद गौतम ने कहा के पत्रकारों खासकर छोटे मंझोले समाचार पत्रों की सुविधाओ का भी ध्यान रखना चाहिए और साधारण सभा में जो फैसले हो उनकी क्रियान्विति सुनिश्चित होना चाहिए ,,बैठक में बोलते हुए पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब प्रद्युम्न शर्मा ने प्रेस क्लब की आमदनी बढ़ाने ,,रंग रोगन ,,फर्नीचर ,,माइक वगेरा अब तक नहीं लाने के मामले में आपत्ति जताई ,,प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने जब प्रद्युम्न शर्मा द्वारा प्रेस क्लब को सोफे देने के वायदे पर अमल करने के लिए कहा तो प्रद्युम्न शर्मा ने कहा के अब सोफ़ा सही करवा लिया गया है इसलिए में अब सोफ़ा प्रेस क्लब को नहीं दूंगा ,,प्रेसक्लब से सोफे का वायदा कर मुकरने के मामले में नोकझोंक भी हुई ,, प्रद्युम्न शर्मा ने पृथक से वित्त समिति बनाने का सुझाव भी दिया ,,,,प्रद्युम्न शर्मा ने कहा के पत्रकारों के कार्ड बनने से कुछ नहीं होता इस कार्ड को साइकल स्टेण्ड वाले भी नहीं मानते ,,इस पर अध्यक्ष धीरज ग गुप्ता ने कहा के रेलवे साइकल स्टेण्ड या कहीं और अगर ऐसी दिक़्क़त हो तो हमसे बात करे छूट तो मिलेगी ही लेकिन साइकिल स्टेण्ड ठेकेदार के खिलाफ भी कार्यवाही होगी ,,,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए के एल जेन ने कहा के पत्रकारों के कल्याण के लिए क़दम उठाया जाना चाहिए ,,,उन्होंने कहा के पत्रकारों को तो टैक्स पर छूट देने का नियम है लेकिन इटावा की तरफ के टोल टैक्स पर बोर्ड पर पत्रकारों के लिए छूट अंकित नहीं जिसकी शिकायत कर नियमो के तहत यह छूट दिलवाना चाहिए , के एल जेन ने प्रेस क्लब में मिट द प्रेस कार्यक्रम नियमित करवाने का सुझाव दिया ,,,,बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मुनीश जोशी ने पत्रकारों के व्यवसायिक संवर्धन के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने का सुझाव दिया ,,पत्रकार मनोहर पारीक ने छोटे मंझोले समाचार पत्रो की समस्याओ के समाधान और पत्रकारों पर होने वाले हमले के मामले में उनका साथ देने के लिए कहा ,, बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गजेन्द्र व्यास ने कहा के जार संगठन के लिए जब पांच लाख की मदद मुख्यमंत्री से लाइ जा सकती है तो प्रेस क्लब के लिए यही अध्यक्ष यह मदद क्यों नहीं लाते ,,उन्होंने पत्रकार डी ऍन गांधी को भी आर्थिक मदद देने का सुझाव दिया ,,,,,,,,,,व्यास ने कहा के अध्यक्ष जी ने वर्ष भर कुछ खास नहीं कर पाने के लिए माफ़ी भी मांगी है ऐसे में उन्हें नैतिकता के नाम पर सदन का फिर से विश्वास हांसिल करना चाहिए ,,इस पर अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने सभी सदस्यों से कहा के जिसे मुझ पर विश्वास है वोह हाथ उठाकर विश्वास जताए ,,कुछ एक सदस्यों को छोड़कर अधिकतम सदस्यों ने अध्यक्ष पर विश्वास जताया ,, बैठक में सुधीन्द्र गॉड ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए जबकि ओम कुमार शर्मा ने लाइब्रेरी के लिए एक सो एक पुस्तके भेंट करने का ऐलान किया ,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए हलीम रेहान ने भवन में लाइट व् दूसरी व्यवस्थाये सुधार का सुझाव दिया जबकि विपिन तिवारी ने बैठक में सदस्यों के कार्ड बनाने के मामले में कई सदस्यों को सुचना देने के बाद भी वक़्त पर नहीं आने की बात कही ,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नरेश विजय वर्गीय ने सुझाव दिया के साधारण सभा की बैठक के पहले मुद्दो पर चर्चा के लिए एजेंडा सदस्यों तक पहुंचना चाहिए ताके सदस्य बहस के लिए तय्यार होकर आएं ,,बैठक के अंत में रघुवीर सिंह कौशल ,,ललित चतुर्वेदी ,,ऐ पी जे अब्दुल कलाम ,,श्रीमती कोमल धारीवाल सहित सदस्यों के परिजनों की मृत्यु हो जाने पर दो मिनट का मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रगान से बैठक का समापन किया ,,,बैठक में कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता ,,उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ,,,,,,,,,,,,,,,सचिव पवन पारीक ,,कोषाध्यक्ष मालसिंघ शेखावत ,,अख़्तर खान अकेला ,,गिरीश गुप्ता ,,अनिता आचार्य ,,प्रताप सिंह तोमर ,,प्रशांत सक्सेना मनोनीत सदस्य योगेश जोशी भी मंच पर उपस्थित रहे और कार्यवाही पर निगरानी रखी ,,बैठक में क़य्यूम अली ,, रविन्द्र शर्मा ,,,,शम्भु लाड़पुरी ,,ओमेन्द्र सक्सेना ,,,सहित सभी सदस्य उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...