
दीवारों में जड़ा है करोड़ों का सोना
मंदिर के दीवारों और मूर्तियों में लगे सोने की कीमत 25 करोड़ रुपए है।
24 कैरेट सोने से बारीक नक्काशी और वॉल पेटिंग इस टेम्पल की सबसे बड़ी
खासियत है। जैन समाज का यह मंदिर देशभर में एक मात्र है, जिसे स्वर्ण मंदिर
का नाम दिया गया है। 2015 में इस मंदिर को 310 साल पूरे हुए हैं।
रत्नों की मूर्तियां
इस मंदिर में कुल 193 मूर्तियां हैं, जिनमें चांदी, मूंगा, स्फटिक,
मणि, स्लेट, पाषाण, कसौटी, संगमरमर तथा श्याम-श्वेत पाषाण की एक इंच से
लेकर छह इंच तक की शामिल हैं।
बनने में 10 साल नक्काशी में लगे पूरे 45 साल
इस जैन मंदिर के संबंध में लोगों का कहना है कि इसे बनने में जितना समय नहीं लगा, उससे अधिक इसमें मौजूद नक्काशी में लगा। इस दीवारों पर वॉल पेंटिंग और सोने की नक्काशी में करीब 45 साल लगे हैं। इस मंदिर में बनी पेंटिंग में सोने की पॉलिश के साथ ही सबसे ज्यादा मूर्तियां हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)