प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट ने आज यहां कोटा पंजाबी
सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र व राज्यसरकार पर चो तरफा
हमला बोलते हुए कहा के ,,देश में और राजस्थान में भ्रष्टों की सरकार है
,,भगोड़ों के मददगार की सरकार है ,,कालेधन वालों की सरकार है ,,,देश की और
राजस्थान की सरकार जनविरोधी लुटेरों की सरकार बन गयी है ,,सचिन पायलेट ने
उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हॉल में कार्यकर्ताओं को
अपनी सधी हुई तार्किक भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा के भाजपा ,,झूंठ
,,फरेब को आधार बनाकर लोगों को गुमराह कर झूंठे वायदे करके सत्ता में आई है
लेकिन अब जनता के सामने भाजपा की पोल खुल गई है ,,,सचिन पायलेट ने कहा के
नरेंद्र मोदी ने कहा था के में प्रधानमंत्री नहीं बनूंगा ,,में चौकीदार
बनूंगा ,,में भ्रष्टाचार मुक्त भारत दूंगा ,,में देश की सरहदों को सुरक्षित
रखूंगा ,,में देश के जवानो का बदला लूंगा ,,में काले धन को एक वर्ष में
वापस लाऊंगा ,,हर भारतीय के बैंक खाते में पन्द्राह लाख रूपये डलवाउंगा ,
युवाओ को ढाई लाख रोज़गार दूंगा ,,,बिजली सस्ती करूँगा ,,में नसीब वाला हूँ
,,लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही काला धन तो नहीं आया ,,काले धन के
व्यापारी ललित मोदी जो देश का भगोड़ा है भाजपा के नेता ,.,,राजस्थान की
मुख्यमंत्री ,,उनके पुत्र और दूसरे मंत्री भगोड़े के मददगार साबित हो गए
,,सचिन पायलट ने कहा के काले धन के व्यापारी के साथ भ्रष्ट संबधो के खुले
सुबूत होने पर भी राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा ,विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज से इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है ,,सचिन पायलेट ने कहा के
भाजपा का कल्चर भ्रष्ट भगोड़ों की मदद करने का है लेकिन हमारी कांग्रेस का
कल्चर ऐसा नहीं है ,,कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी किसी भी
आरोप के बाद संबंधित मंत्री से नैतिकता के नामपर इस्तीफा मांग लेती थी
,,,,,,,सच्ची पायलेट ने कहा के चुनाव में हार जीत चलती रहती है ,,जनता ने
भाजपा को जिताया है लेकिन जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है इसलिए माननीय
सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए के वोह जनता के
पास जाए जनता का दुःख दर्द सुने और उनकी मदद करे ,,,इसीलिए राजस्थान के हर
ज़िले में जतना के दुःखदर्दों पर बात करने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन
आयोजित किये जा रहे है ,,उन्होंने कहा के तपती धूप और कड़ाके की गर्मी में
कांग्रेस का कार्यकर्ता पसीने से तरबतर है लेकिन भाजपा के मंत्री बंद कमरों
में ऐसी का लुत्फ़ उठा रहे है उन्हें जनता की कोई फ़िक्र नहीं है
,,,,,,,,,उन्होंने सवाल किया के प्रधानमंत्री जी आपका वोह नारा ना खाऊंगा
ना खाने दूंगा कहा गया ,,सचिन सवाल करते हुए कहा के खुले भ्रस्टाचार और
काले धन के ललित मोदी ,,वसुंधरा सिंधिया उनके पुत्र दुष्यंत सांसद ,,,विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज पर प्रमाणित आरोपों के बाद भी लगातार बोलने वाले
प्रधामंत्री चुप्पी क्यों साधकर बैठे है ,,इस चुप्पी के पीछे उनका क्या राज़
है ,,,सचिन पायलेट ने कहा के बेरोज़गारों के लिए नौकरी नहीं है ,,,,,किसानो
को मुआवज़ा नहीं है ,,खाद नहीं है ,,फसलों का समर्थन मूल्य पर कोई विचार
नहीं है ,,,,,,सरकारों में भ्रष्टाचार है ,,,कोई विकास योजना नहीं ,,डीज़ल
महंगा ,,पेट्रोल महंगा ,,,वजट में जनता को कोई रियायत नहीं ,,बिजली का
निजीकरण ,,शिक्षा ,,चिकित्सा भी योजनाओ का निजीकरण किया जा रहा है
,,उन्होंने कहा के ऐसे में सरकार की क्या आवश्यकता है जब हर चीज़ निजी हाथो
में दी जा रही है ,,सचिन पायलेट ने कहा के जनता को सुविधाएँ नहीं है
,,क़ानून व्यवस्था लचर है कोटा में हत्या ,,अपहरण ,,फिरोती की घटनाये हो रही
है ,,जनता सुरक्षित नहीं है ऐसे में कांग्रेस का कार्यकता हमेशा जनता के
साथ खड़ा है ,,सचिन पायलेट ने कहा के राजस्थान में नगरपालिका के चुनाव सर पर
है ,,कार्यकर्ता एक जुट हो जाए ,,,जनता के दुःख दर्द में कांग्रेस कल्चर
के तहत मददगार बने ,,,निश्चित तोर पर इस कुशासन से पीड़ित जतना फिर
कांग्रेस को ज़िंदाबाद कह रही है ,,सचिन पायलेट ने कहा के हमारी सरकार ने
विकास करवाया ,,सोंदर्यकरन करवाया ,,आम लोगों के कल्याण के लिए मुफ्त
चिकित्सा जांच ,,मुफ्त दवा ,,पेंशन ,,,बी पी एल ,,नरेगा सहित कई कल्याणकारी
योजनाये दी ,,जो आज सभी बंद पढ़ी है ,,,,सचिन पायलेट ने कहा के कोटा देहात
और कोटा शहर में भरत सिंह और शांति धारीवाल के मंत्री काल में ऐतीहासिक काम
हुए है जिनकी जनता आज भी प्रशंसा करती है ,,सचिन पायलेट ने कहा के हार जीत
तात्कालिक मुद्दा है लेकिन हमे हमारे कार्यकताओं को जनता के दुःख दर्द में
शामिल होने है उनके हक़ और इंसाफ की लड़ाई लड़ना है ,,,, हमे जनता के विश्वास
की कसोटी पर खरा उतरना है ,,,,सचिन पायलेट ने कहा के कोटा में कांग्रेस एक
जुट उत्साहित है इसी का परिणाम रहा है के तीस साल बाद कोटा में फिर से
कांग्रेस का जीला प्रमुख बना है ,,सचिन पायलेट ने कहा के आज प्रतीपक्ष नेता
रामेश्वर डूडी ,,,पूर्व मंत्री अशोक बैरवा का जन्म दिन भी है उन्हें बधाई
,,सचिन पायलेट ने कहा के हमारी सरकार गरीबों की सुनती थी ,जो वायदे करती थी
वोह पुरे करती थी ,,हमारी सरकार का घोषणा पत्र मुख्यमंत्री को
क्रियान्विति के लिए दिया गया था और घोषनाये क्रियान्वित हुई थी लेकिन
भाजपा का स्वराज संकल्प यात्रा के दौरान जनता से किये गए वायदों के
घोषणापत्र का एक पेज भी आज तक नहीं खुला है ,,,,,,,,,उन्होंने कहा की जनता
इस सरकार की नियत ,,कथनी और करनी पहचान गई है ,,सचिन ने संभावना व्यक्त की
के अभी नगरपालिका चुनाव निपटते ही भाजपा सरकार जनता की जेब पर डाका डालने
के लिए अर्बन टैक्स लगाने वाली है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कार्यकर्ता को
सम्बोधित करते हुए गुरुदास कामत ने कार्यकर्ताओं के जज़्बे को सलाम करते हुए
सभी को रमादान की मुबारक बाद दी ,,कामत ने केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार
की कारगुज़ारियों की पोल खोलते हुए कहा के यह सरकार कालाबाजारियों और
उद्योपतियों की सरकार है जिसकी पोल पहले बजट में ही कॉर्पोरेट सेक्टर को दो
हज़ार करोड़ की छूट देने के बाद खुल गई है ,,,,कामत ने स्मृति ईरानी की
खिल्ली उड़ाते हुए कहा के वोह मेरे चुनाव क्षेत्र में रहती है जब चाय बनाने
वाले प्रधानमंत्री बन सकते है तो एक पोछा लगाने वाले मंत्री क्यों नहीं बन
सकती ,,उन्होंने कहा के भाजपा में लोकतंत्र नहीं है कोई भी मंत्री फ्री
हेंड नहीं है यहां तक के कोई भी मंत्री निजी सचिव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की मर्ज़ी के बगैर नहीं रख सकता लेकिंन प्रधानमंत्री ने स्मृति ईरानी
और अरुणजेठली को खुली छूट दे रखी है उन्होंने कहा के तुलसी तेरे आँगन की का
मतलब सभी समझते है ,,,,,,,,,,,,,,उन्होंने पूर्व विधायिका पूनम गोयल
,,प्रभारी रमा बजाज की मुस्कुराहट देख कर कहा के यह महिलाये सब समझती है
इसलिए स्मृति ईरानी के लिए में आगे क्या कहूँ ,,,,,,,,,,,,,,प्रतीपक्ष नेता
रामेश्वर डूडी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी ,,जन विरोधी बताते हुए
भ्रष्टाचार की साथी बताया और इस्तीफा देने की मांग की ,,,इसके पहले शांति
धारीवाल ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,,पंकज मेहता ने भी बैठक को सम्बोधित किया
,,सभा का संचालन धीरज gurjar ने किया ,,,,,,,,,,सचिन पायलेट का सभी अग्रिम
संगठनों की तरफ से माला पहनाकर स्वागत किया गया जबकि विशेष रूप से
घुमन्तु ,,विमंतु प्रकोष्ठ के महासचिव और बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय
अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,अल्सपंख्य्क विभाग के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट
अख्तर खान अकेला , कोटा देहात के साजिद जावेद ,,कोटा शहर के करीम खान
,,,,,युथ कांग्रेस के तबरेज़ पठान ने सचिन पायलेट का स्वागत माला पहना कर
स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेट किया ,,मंच पर शांती धारीवाल ,,रविदंर
त्यागी ,,डॉक्टर ज़फर ,,सह प्रभारी विक्रम वालमीकि ,,,प्रदेश सचिव महेश
शर्मा ,,,पूर्व सांसद रामनारायण मीना ,,,,पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा
,,पूर्व विधायकगण ,,भानुप्रताप युथ कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद थे ,,जबकि
पूर्व मत्री रामकिशन वर्मा को विशेष रूप से स्वास्थ खराब होने के कारण
कुर्सी देकर बैठाया गया था ,,,,,,,इसके पूर्व कोटा आगमन पर बंजारा समाज के
कैलाश बंजारा ने सचिन पायलेट का गर्मजोशी से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ
ऐतीहासिक स्वागत किया जबकि नयापुरा बस स्टेण्ड चौराहे पर अल्पसंख्यक विभाग
के संभागीय अध्यक्ष अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में कोटा शहर अध्यक्ष करीम
खान ,,कोटा देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,,प्रवक्ता तबरेज़ पठान सहित सैकड़ों
अल्सपसंख्य्क कार्यकताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया ,,अख्तर खान अकेला
ने प्रदेश अध्यक्ष अल्सपसंख्य्क विभाग अलहाज निज़ाम कुरैशी का
पर्तीिनिधित्व करते हुए भी सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,रमेश्वर डूडी का
पृथक पृथक गुलदस्ते देकर स्वागत किया ,,, अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय
प्रवक्ता एवं यूथ कांग्रेस के तबरेज़ पठान ने सचिन पायलेट को अल्सपंख्य्कों
की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया तो कैलाश बंजारा ने बंजारों पर हो रहे
लगातार हमलों के बाद बंजारों की राजस्थान में सुरक्षा की मांग को लेकर सचिन
पायलेट ,,गुरुदास कामत और नेता प्रतीपक्ष रामेश्वर डूडी को ज्ञापन दिया
,,, पूर्व मंत्री मंत्री और वर्तमान कुंदनपुर पंच भरत सिंह बार बार
बुलाने पर भी मंच पर नहीं गए नीचे ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठे रहे
,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)