आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जुलाई 2015

रोज़ा और नमाज़ अगर आप करते है और पाबंदी से नहीं रहते है ,,नेकी के रास्ते पर नहीं चलते है ,,,गलत राह नहीं छोड़ते है तो आपके ऐसे रोज़े नमाज़ की अल्लाह को ज़रूरत नहीं

कोटा शहर क़ाज़ी अलहाज अनवार अहमद ने आज यहां राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता अमीन पठान द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार समारोह में कहा के रोज़ा और नमाज़ अगर आप करते है और पाबंदी से नहीं रहते है ,,नेकी के रास्ते पर नहीं चलते है ,,,गलत राह नहीं छोड़ते है तो आपके ऐसे रोज़े नमाज़ की अल्लाह को ज़रूरत नहीं है ,,,क़ाज़ी ऐ शहर कोटा ने कहा के अल्लाह तुम्हारी इबादत का मोहताज नहीं लेकिन फिर भी वोह आपको रोज़े और नमाज़ के ज़रिये रूह को शुद्ध करने का मौक़ा देता है इस्लाम की राह पर चलने की ट्रेनिंग देता है ,,उन्होंने कलमे की फ़ज़ीलत भी बताई ,,समारोह में बोलते हुए भाजपा राष्ट्रिय अल्संख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा के रोज़ा केवल भूख और प्यास का ही नहीं ,,हाथ ,,पाँव ,दिमाग ,,आँख ,,नाक का भी होता है ,,उन्होेन कहा के खुदा इस माहे रमज़ान की फ़ज़ीलत से देश में अमन सुकून क़ायम करे ,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आर सी ऐ के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा के अल्लाह इस माहे रमज़ान की बरकत से हमारे नोजवानो को कामयाब राह पर लगाये ,,,उन्हें बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर खुद को साबित करने की तौफ़ीक़ अता फरमाये ,, अमीन पठान ने सभी को रोज़े की फ़ज़ीलत बताते हुए उनकी आमद पर स्वागत सत्कार करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया ,,,कार्यक्रम का संचालन समाज सेवक उमर सी आई डी ने किया ,,,,,,कार्यक्रम के दौरान अमीन पठान ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रिय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी का शॉल उढ़ाकर समान किया ,,उन्होंने कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद का भी शॉल उढ़ाकर सम्मान किया ,,,भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव एस ऐ अकरम का भी स्वागत किया गया ,,इफ्तार कार्यक्रम में इलियास अंसारी ,,पार्षद मोहमद हुसेन मिस कॉल ,,,मोहम्मद मिया ठेकेदार ,,गफ्फार मिर्ज़ा सर्वोदय ,, लियाक़त अंसारी ,,अज़ीज़ अंसारी ,,मजीद कमांडो ,,सूफी ज़हीर अहमद ,,हाजी अज़ीज़ जावा ,,मजीद कमांडो , ,,,,,प्रख्यात शायर चाँद शेरी ,,अतीक खान ,,भाजपा के अलविंद सिसोदिया ,,,,जिया भाई ,,,,,,,जेफ खा मंसूरी ,,शहनाज़ कुरैशी ,,,सहिात सेकड़ो लोग उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...