आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जुलाई 2015

जोधपुर संभाग में शोषित उत्पीड़ित ,,दलित ,,अल्सपंख्य्क पुरुष महिलाओं के हमदर्द बने ,,हर दिल अज़ीज़ भाई मुख्तार अनीस चिश्ती ,

जोधपुर संभाग में शोषित उत्पीड़ित ,,दलित ,,अल्सपंख्य्क पुरुष महिलाओं के हमदर्द बने ,,हर दिल अज़ीज़ भाई मुख्तार अनीस चिश्ती ,,,,जिन्हे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में जोधपुर संभाग का चेयरमेन बनाया गया है ,,कहते है के गरीब हो ,,अमीर हो ,,हिन्दू हो ,मुस्लिम हो सभी के बदन में लहू तो एक बहता है ,,फिर आपस में झगड़ो ,,फसादात करो बताओ तुमसे यह कोन कहता है ,,,,,,,,,,,,,मुख्तार अनीस चिश्ती पच्चीस अगस्त उन्नीस सो इक्यासी को nagor जोधपुर में ही जन्मे वही ,,पले ,,वहीँ बढ़े हुए ,,वहीँ शिक्षा प्राप्त की ,,वहींं सेवा कार्यों से जुड़े और अपना रोज़गार भी जोधपुर में ही चला रहे है ,,,मुख़्तार अनीस चिश्ती यूँ तो कांग्रेस पार्टी के अलम्बरदार है लेकिन दुःख दर्द के मामले में ,,अनीस चिश्ती किसी का धर्म ,,किसी की ज़ात ,,किसी का समाज ,,किसी की सियासी विचारधारा नहीं देखते है ,,निर्गुट और गैर सियासी समाजसेवक की तरह उसके दुःख दर्द को हरने के लिए उसके साथ उठ खड़े होते है ,,अस्पताल में मरीज़ को इलाज की ज़रूरत हो ,,दवा की ज़रूरत हो ,,डॉक्टर को दिखाना हो ,,,खून की ज़रूरत हो ,,मुख्तार अनीस उनके साथ हमेशा तय्यार मिलते है ,,,,बच्चो में शिक्षा की अलख जंगाना हो ,,उनकी फीस जमा करना हो ,,,,,यूनिफॉर्म ,,किताबे दिलवाना हो ,,मुख्तार अनीस उसका इंतिज़ाम करके उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर सुकून हासिल करते है ,,वृद्धो को पेंशन की समस्या हो ,,,,आधारकार्ड से जुडी समस्या हो ,या फिर सरकार के विभागों में किसी की भी कोई उलझन हो सभी लोग भाई मुख्तार अनीस को बिना किसी झिझक के पुकारते है और मुख्तार अनीस बिना किसी ना नुकुर ,,बिना किसी बहाने बाज़ी के उनके साथ खड़े मिलते है ,,मुख़्तार अनीस चिश्ती कहते है के यह देश हमारा है ,,देश की सीमाये ,,देश का तिरंगा ,,देश की संस्कृति बचाने में हमारे पूर्वजों ने खून पसीना बहाया है हम भी हमारे देश के लिए मर मिटेंगे ,,लेकिन कोई हमारे देश ,,हमारे देश की सुख शांति ,,हमारे देश के सुखद माहोल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे हम बख्शेंगे नहीं ,,मुखतार अनीस आम तोर पर समाज सेवक है गरीब और पीड़ितों के हमदर्द है लेकिन किसी भी चुनाव के वक़्त यह कट्टर कांगेसी ,,हो जाते है ,,इनके इलाक़े ,,इनके बूथ ,,इनकी भाग संख्या सहित प्रबंधन चाहे किसी के हाथ में भी हो लेकिन अधिकतम क्षेत्रों में वोट का रुहझान मुख्तार अनीस चिश्ती और इनके सर्मथक ही तय करते है ,,इसी लिए वार्ड पार्षद का चुनाव हो ,,पंच सरपंच जिला परिषद के चुनाव हो ,,विधानसभा ,,लोकसभा के चुनाव हो इसमें कांग्रेस के पक्ष में मुख़्तार अनीस अपना कार्य व्यवसाय ,,परिवार ,,सब कुछ भुलाकर चुनाव के काम में लग जाते है ,,,,,,,,,,,मुख़्तार ,अनीस चिश्ती रचनात्मक कार्यों में रक्तदान शिविर ,,गाँधीवादी विचारधारा को प्रचारित करने के लिए सेमिनार आयोजित करवाते है तो प्रधानमंत्री के पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रमों में शिक्षा रोज़गार सहित दूसरे सुरक्षा संबंधित बिंदु हो सभी के लिए अनीस चिश्ती संघर्ष करते है ,,,,,,अनीस चिश्ती कॉलेज शिक्षा के दौरान भी छात्र कांग्रेस से जुड़कर छात्र समस्याओं के लिए संघर्षशील रहे है जबकि इस दौरान भी इन्होने रक्तदान शिविर ,,खेलकूद शिविर ,, छात्र प्रतीभा सम्मान समारोह सहित ,,निशुल्क केम्प आयोजित किये है ,,,,,,वर्तमान में मुख्तार अनीस फाइनेंस एड्वाइज़र ,,,,,,,,कम्प्यूटर सेल सर्विस एंड ऑपरेटिंग ,,,,कम्प्यूटर हार्डवेयर मेकेनिज़्म ,एक्रेलिक एंड केमिकल्स के व्यवसाय से जुड़े है और कई ज़रूरतमंदों को रोज़गार भी देते है तो ,, रोज़गार सलाहकार के रूप में आम लोगों को सलाह देकर रोज़गार से भी जोड़ते है ,,,,अनीस चिश्ती ,, चिश्तिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ,,कॉम खरादियान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,,,,,अज़हरी युवा फाउनेशन के सचिव ,,,,मदरसा जिन्तुल ज़िलाम भोपालगढ़ के संगठक ,,,,दलित मुस्लिम एकता मंच के सदस्य ,,जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी आभाव अभियोग के उपाध्यक्ष ,युथ कांग्रेस जोधपुर विधानसभा क्षेत्र ,,,मारवाड़ सद्भावना संस्थान ,,,राजीव गांधी युवा क्लब ,,राजीव गांधी विचार मंच ,,गांधी वीचारक मंच से भी जुड़े है ,,अनीस चिश्ती नशा मुक्ति के विरुद्ध केम्प लगाकर जागृति करते है तो युवा जोड़ो का एकता सम्मेलन कराकर सामूहिक विवाह करवाते है ,,,,युवा विकास विचार गोष्ठियों का आयोजन करवाते है ,,वृक्षारोपण ,,,,साफ़ सफाई ,,सहित देश सेवा संबंधित गोष्ठियां ,,सम्पर्क सभाए ,,कर लोगों को जाग्रत करते है ,,,मुख्तार अनीस चिश्ती युवा वर्ग को एक जुट कर जननी सुरक्षा योजना ,,महिला स्वयं सहायता समूह ,,स्वरोजगार कार्यक्रमों से जोड़कर एक तरफ तो राष्ट्रवाद की शिक्षा देते है तो दूसरी तरफ शिक्षा के साथ जुड़कर स्वरोज़गार योजना का भी पाठ पढ़ाते है ,,, मुख्तार अनीस चिश्ती को हाल ही में मुस्लिम महा सभा में प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मुख़्तार अनीस चिश्ती जोधपुर में युवाओ के ह्रदय सम्राट के रूप में भी अपनी पहचान रखते है और इसीलिए किसी भी तरह के चुनाव हो वोह चुनाव अनीस अहमद की चुनावी रणनीति के ज़रिये ही जीते जाते है ,,हंसमुख व्यवहार ,, ज़ुबान में मिठास ,,चेहरे पर मुस्कुराहट और दिल में दलित ,,गरीब ,,शोषित ,,उत्पीड़ित के लिए खिदमत का जज़्बा ,,दिमाग में राष्ट्रिय सुरक्षा और कांग्रेस ज़िंदाबाद का जूनून का दूसरा नाम ही मुख़्तार अनीस चिश्ती है ,,,ऐसी बहुमुखी युवा प्रतीभा को दिल से सलाम ,सेल्यूट ,,आदाब ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...