जस्टिस रफ़ीक़ अहमद को राजस्थान लीगल ऑथोरिटी सेल का चेयरमेन नियुक्त किया
गया है ,,,जस्टिस रफ़ीक़ अहमद वकील कोटे से पारंगत वकील होने के कारण जस्टिस
के पद पर नियुक्त हुए थे ,,जस्टिस रफ़ीक़ को चेयरमेन बनाने के बाद विधिक
न्यायिक प्राधिकरण ,,लोक अदालत ,,विधिक सहायता क्षेत्र में न्यायिक इतिहास
क़ायम होगा ,,,हर वर्ग ,,हर समाज ,,गरीब ,,पिछड़े तबक़ो के लिए समयबद्ध
कार्यक्रम ,,,तात्कालिक मदद की भी सम्भावनाये बढ़ी है ,,,,,,,,जस्टिस रफ़ीक़
अहमद का जन्म 25.05.1960 को हुआ जिन्होंने एम कॉम एल एल बी करने
के बाद सम्पर्पण भाव से वकालत का काम शुरू किया इनकी वकालत का एनरोल मेंट
RJ-330/84 Dated 08.07.1984 होने के बाद लगातार वकालत के अनुभव में
विशेषज्ञ ज्ञान होने के बाद 15.05.2006 को रफ़ीक़ अहमद को राजस्थान हाईकोर्ट
के जज के रूप में चयनित कर शपथ दिलाई गई ,,,,,,,,,,,,,,,रफ़ीक़ अहमद सिविल
,,संविधान ,,,सरकारी सेवा मामलात सहित सभी मामलों में विशेषज्ञता रखते है
,,रफ़ीक़ अहमद सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित सभी विभागों में सरकार के
वकील भी रहे है ,,,,,,इनके फैसलों में सच्चाई होती है ,,इंसाफ होता है
,,,न्याय होना ही चाहिए लेकिन न्याय दिखना भी चाहिए का सिद्धांत इनके
फैसलों में झलकता है ,,रफ़ीक़ अहमद के कई फैसले आज भी अधीनस्थ न्यायलयों के
लिए मील का पत्थर साबित हुए है ,,ऐसे में इनके अनुभवों का लाभ विधिक
न्यायिक प्राधिकरण त्वरित और सस्ते न्याय की प्रणाली के तहत आम जनता को मिल
सकेगा , जस्टिस ,रफ़ीक अहमद की सी नियुक्ति पर मुबारकबाद बधाई
,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)