आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जून 2015

अविवाहित बेटी हुई गर्भवती, शर्मिंदा मां-बाप और बेटे-बेटी ने दी जान हरिआेम सिंह Jun 19, 2015, 19:56 PM IST Print Decrease Font Increase Font Email Google Plus Twitter Facebook COMMENTS 9 1 of 1 Next मामले की पड़ताल करते अधिकारी। मामले की पड़ताल करते अधिकारी। भोपाल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाने के तहत मलमाथर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने गुरुवार देर रात सिंचाई विभाग के डैम में कूद कर सामूहिक आत्महत्या कर ली। पुलिस को हादसे की जानकारी शुक्रवार को पता चली। इस परिवार का 12 साल का एक बेटा किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। मरने वालो में माता-पिता और बेटी-बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस परिवार की 19 साल की बेटी शादी से पहले गर्भवती हो गई थी। गांव के एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध था। लड़का भीमसेन शादी के लिए तैयार नहीं था। लिहाजा, शर्मिंदगी से बचने के लिए परिवार ने मरने का फ़ैसला किया। यह है पूरा मामला... शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मलमाथर गांव के रामभारत (40), उनकी पत्नी प्रेमबाई सिंह (38), रामभारत की बेटी कुमारी यशोदा सिंह (19) और यशोदा के भाई विनोद सिंह (10) ने एक साथ डैम में कूद कर जान दे दी। सभी ने अपने आप को एक साथ रस्सी में बांध लिया था। परिवार में सिर्फ 14 वर्षीय संतोष सिंह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा है। रात में दी गांव में खबर रात में लगभग 3 बजे संतोष ने गांव वालों को बताया, तब घटना की जानकारी हुई। सुबह गोहपारू थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, डीएसपी एसके सिंह, एसडीएम एसपी मिश्रा और टीआई प्रशांत सेन सहित अन्य पुलिस का स्टाफ घटना स्थल पर पहुंच गया था। प्रेम में मिला धोखा डीएसपी एसके सिंह ने बताया कि मृतक यशोदा सिंह का गांव के ही भीमसेन सिंह पिता दौली सिंह (22) नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी परिवार वालों को लग गई थी और यशोदा गर्भवती भी हो गई थी। परिवार वाले दोनों की शादी करना चाहते थे। इसके लिए 16 जून को समाज के ही रिश्तेदार व अन्य लोगों के साथ बैठक की गई थी, लेकिन मामला सुलझा नहीं। धीरे-धीरे समाज और नात रिश्तेदार व गांव में यशोदा सिंह के मामले की बात फैलने लगी थी। लोकलाज डर से यशोदा के पिता रामभारत सिंह ने फैसला किया कि पूरे परिवार के साथ जान दे दें वही अच्छा होगा। गुरुवार की देर रात परेशान पिता पूरे परिवार को लेकर डैम के पास गया और वहां नायलॉन की रस्सी से सबको अपने साथ बांध लिया। इस बीच बड़ा बेटा भाग गया और तब तक वह अपनी पत्नी, बेटी व छोटे बेटे के साथ डैम के 20 फिट गहरे पानी में कूद गया। जब तक लोगों को पता लगा तब तक चारों की सांस बंद हो चुकी थी। सरपंच के मुताबिक ग्राम पंचायत मलमाथर की सरपंच झिरिया बाई ने बताया कि रामभारत सिंह की बेटी की मामले को लेकर 16 जून की शाम छह बजे बैठक हुई थी, जिसमें समाज के छह-सात लोग मौजूद थे। लड़की के मामा अमर शाह और दादा जबर सिंह भी बैठक में थे। इनके अलावा सुंदर सिंह सहित कई लोग थे। झिरिया बाई ने बताया कि वह बैठक में नहीं जा पाई थी, लेकिन इस बात की जानकारी उसे है कि बैठक हुई थी और बात नहीं बन पाई थी। मृतक रामभारत के बताए अनुसार उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग भीमसेन सिंह के साथ था। उसका बेटा संतोष भी यह बता रहा है कि उसकी बहन को लेकर पिता परेशान थे और उसी बात को लेकर वह जान देने के लिए सपरिवार डैम के पास गए थे। दर्ज हुआ मामला गोहपारू टीआई टीआई प्रशांत सेन ने बताया कि आरोपी भीमसेन सिंह के खिलाफ धारा 376, 306 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। टीआई ने बताया कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस युवक के कारण ही पूरे परिवार की मौत हुई है। आगे मामले की विवेचना की जा रही है। टीआई ने बताया कि मृतक आदिवासी परिवार से था और खेती-बाड़ी व मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...