आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जून 2015

पुलीस महानिरीक्षक बनकर आये विशाल बंसल ने अपनी पुलिस इंजीनियरिंग के प्रयोग कोटा रेंज में क़ानून व्यवस्था मज़बूत करने में लगा दी है ,,

कोटा शहर के सफल पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल के बाद फिर से कोटा रेंज में पुलीस महानिरीक्षक बनकर आये विशाल बंसल ने अपनी पुलिस इंजीनियरिंग के प्रयोग कोटा रेंज में क़ानून व्यवस्था मज़बूत करने में लगा दी है ,,,,विशाल बंसल ने कल ही कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण किया है ,,,,विशाल बंसल के लिए वैसे तो कोटा रेंज नई नहीं है ,,इस रेंज के कोटा ,,,कोटा ग्रामीण ,,बारां ,,झालावाड़ ,,बूंदी ज़िले में अपराध और अपराध की मनोवृत्ति को कैसे नियंत्रित किया जाए विशाल बंसल ने इस मामले में अपना काम शुरू कर दिया है ,,,कोटा रेंज में इन दिनों परिवर्तित दौर में राजनितिक धरने प्रदर्शन का आक्रामक माहोल तो होने ही वाला है ,,साथ ही कोटा में छात्र छात्राओ के बेनामी अपराध ,,अवैध चौथवसूली ,,,,धमका कर शरीफ लोगों से हफ्ता वसूली ,,,,,स्मेक का कारोबार ,,,,वाहनचोरो सहित चोर कबाड़ियों का कारोबार चल रहा है ,,,इस मामले में मेने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज को अपराध नियंत्रण में कुछ सुझाव दिए थे जिनपर कोटा शहर पुलिस से टिप्पणी लेकर उन्हें जस का तस लागू करने के भी पुराने निर्देश है ,,,विशाल बंसल का अपराध नियंत्रण का अपना तरीका है वोह हर मामले में पहले सूचनाये एकत्रित करते है फिर अपराधियों को दबोचने की कार्यवाही करवाते है ताकि अपराधी जड़ से ही क़ानून की जकड़ में हो ,,,विशाल बंसल सभी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ विशवास का संबंध तो रखते है लेकिन अगर कोई अधीनस्थ जन विरोधी कार्यवाही करता है तो फिर उसे यह बख्शते भी नहीं है ,,अच्छा काम करने पर पुरस्कार ,, पहली बार अनजाने में गलती करने पर माफ़ी ,,लेकिन जानबूझ कर अपराधिक नियत से जनता के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती करने वाले को कठोर सज़ा देने का इनका अपना प्रशासन रहा है ,, राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में पुलिस अधीक्षक का कार्य करते हुए अपराध नियंत्रण और अधीनस्थ अधिकारीयों से समन्वय का इनका अपना अनुभव है ,,,विशाल बंसल मुखबीर प्रणाली को मज़बूत करने पर विश्वास रखते है ,,जनता से सीधा सम्पर्क ,,जनता की शिकायतों की सीधी सुनवाई और उनका त्वरित निस्तारण विशाल बंसल का अपना अलग अंदाज़ है ,,,विशाल बंसल बीट प्रणाली को मज़बूत कर आधुनिक यंत्रो ,,सी सी टी वी कैमरों के माध्यम से पूरी रेंज के संवेदनशील हिस्सों पर सीधी नज़र रखने में माहिर है ,,,विशालबंसल सुनते सबकी है लेकिन करते जनहित में अपने मन की है ,,,, नो अकटूबर को जन्मे विशाल बंसल प्रारम्भ में इंजीनियर बनने का सपना लेकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में आये और बी टेक करने के बाद जनता की सेवा के जज़्बे के साथ उन्होंने आई पी एस की परीक्षा अच्छी रेंक लेकर पास की ,,,अब विशाल बंसल की इंजीनियरिंग आधुनिक पुलिसिंग में उनकी मददगार बनी है ,,,विशाल बंसल सोशल इंजीन्यरिंग के साथ साथ पुलिस अपराध नियंत्रण इंजीनियरिंग में जुट गए है ,,विशाल बंसल को सियासी तालमेल के साथ अपराधनियंत्रण निर्भीकता और निष्पक्षता से करना खूब आता है ,,,,कोटा रेंज में विशाल बंसल को आम जनता की सुनवाई और प्रस्तुत शिकायतों के निराकरण का समयबद्ध कार्यक्रम चलाना होगा ,,इसके लिए जिला स्तर पर अगर यह सुनवाई निर्धारित समयावधि में शुरू की जाकर खुद के नियंत्रित मॉनिटरिंग में उनका निराकरण हुआ तो निश्चित तोर पर विशालबंसल के प्रशासनिक अनुभव का लाभ आम जनता ,,पीडितो को भी मिल सकेगा ,,,इस के लिए विशाल बंसल को सभी ज़िलों ,,,थानो और रेंज की शानति समितिया ,,,सी एल जी समितियां ,,जवेनाइल पुलिस यूनिट वगेरा जैसी समितियों का खुद अपनी जानकारी के हिसाब से पुनर्गठित करना होगा ताकि सुचना के आदान प्रदान का पुख्ता इंतिज़ाम हो सके और अपराधिक छवि ,,दलाली छवि वाले लोग पुलिस को बदनाम ना कर सकै ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...