राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा तुर्क जांबाज़ अध्यक्ष सचिन पायलेट
के नेतृत्व में बुधवार जयपुर में आयोजित कांग्रेस की महाएकता रैली में
,,क्रिकेट लुटेरे भगोड़े ललित मोदी के साथ खुली सांठ गाँठ के मामले में
राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया से नैतिकता के नाम पर
इस्तीफे की मांग की गई ,,,बुधवार को आयोजित जयपुर स्थित उद्योग मैदान से
सिविल लाइनस तक आयोजित इस महारैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष सचीन पायलेट ने कहा के भारत की विदेश मंत्री सहित कई मंत्रियों पर
और राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वशुंधरा सिंधिया पर भगोड़े आरोपी ललित
मोदी से सांठ गांठ कर उन्हें बचाने के खुले आरोप है ,,,ऐसे में बिना किसी
जांच के ,,बिना किसी निष्पक्ष अधिकृत जांच एजेंसी की क्लीन चिट के सभी को
क्लीन चिट देना हास्यास्पद स्थिति है ,,सचिन पायलेट ने कहा के भाजपा सरकार
अपराधियों को बचाने वाली जन विरोधी सरकार है ,,,केंद्र सरकार को
मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया से तुरंत इस्तीफा लेकर इस मामले में संबंधित
लोगों सहित वसुंधरा सिंधिया के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जाना
चाहिए ,,,,,,,,,,सचिन पायलेट ने कड़ी धुप में पसीने से तरबतर हज़ारो हज़ार
कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं
का होसला बेमिसाल है ,,,उन्होंने कहा के जब अशोक गेहलोत साहब के पुत्र
वैभव गेहलोत के खिलाफ भाजपा ने झूंठे आरोप लगाये तो खुद अशोक गेहलोत साहब
ने आगे होकर भाजपा को ऑफर किया है के सरकार तुम्हारी ,,एजेंसियां तुम्हारी
किसी भी मामले में तुरंत जांच कराये लेकिन जांच वसुंधरा पुत्र दुष्यंत के
खिलाफ भी होना चाहिए ,,,,रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक
गेहलोत ने कहा के भाजपा घोटालों की सरकार है उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री
वसुंंधरा को नैतिकता के नाम पर इस्तीफा दे देना चाहिए ,,अशोक गेहलोत ने कहा
के भाजपा ओछी राजनीती पर उत्तर कर फ़र्ज़ी आरोप लगा रही है इसलिए भाजपा अपनी
सरकार के अधिकारीयों ,,जांच एजेंसियों से सभी मामलों की निष्पक्ष जांच
करवाये इसमें उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं है ,,उन्होंने कहा के अपना अपराध
छुपाने के लिए दूसरे को आरोपी क़रार देने से किसी का अपराध कम नहीं हो जाता
है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,रैली को पूर्व राष्ट्रिय महिला आयोग की अध्यक्ष
गिरजा व्यास ,,,नेता प्रतीपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी सम्बोधित किया ,,जबकि
सभा का संचालन पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया ,,,,,रैली में
राजस्थान के सभी दूर दराज़ क्षेत्रो से हज़ारो हज़ार की संख्या में कांग्रेस
के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव
,,कोटा ज़िले के सह प्रभारी विक्रम वाल्मीकि इस रैली में सबसे ज़्यादा हज़ारो
की तादाद में अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ सचिन पायलेट के हाथ मज़बूत
करते नज़र आ रहे थे तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस
कार्यलय प्रभारी महेश शर्मा सभी ज़िलों से आये कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों
को को ओर्डीनेट कर रहे थे ,,,राजस्थान अल्सपसंख्य्क विभाग के अध्यक्ष
निज़ाम कुरैशी ,,को ओर्डीनेटर मक़सूद अहमद के नेतृत्व में भी बढ़ी संख्या में
अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद थे जबकि बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
और घुमन्तु विंन्तु अर्द्धघुमन्तू प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव कैलाश बंजारा
के नेतृत्व में भी सैकड़ों अर्ध घुमन्तु विंन्तु समाज के लोग थे
,,,,,,,रैली में कोटा जिला प्रभारी धीरज गुर्जर ,,प्रदेश महासचिव पंकज
मेहता ,,सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ,,,रामगोपाल बैरवा ,,मन्ना लाल गुर्जर
,,कोटा देहात कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी मीणा ,,,,बूंदी के उप
जिला प्रमुख सत्येन्द्र मीणा ,,समर्थ शर्मा ,,,,,,दानिश अबरार ,,सुशील
शर्मा ,,पूर्व जन अभियोग चेयरमेन मुमताज़ मसीह ,,पूर्व विधायिका पूनम गोयल
,,,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला
,,,,प्रदेश के युवक कांग्रेस नेता और जिला वक़्फ़ कमेटी कोटा के सदस्य तबरेज़
पठान ,,,ओ पी बंजारा ,,मानसिंघ ,,महिला कांग्रेस की शकुंतला रावत ,,मिडिया
चेयरपर्सन श्रीमती अर्चना शर्मा ,,,मनीष गोचर ,,,,सहित हज़ारो हज़ार कांग्रेस
के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे ,,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इस रैली
का प्रबंधन खुद सचिन पायलेट के वफादारों के हाथ में था और सुव्यवस्थित इस
विशाल रैली में कांग्रेस की एकता ज़िंदाबाद थी जिसमे कांग्रेस के सभी गुट
समाकर कांग्रेस की निर्गुटता और मज़ और मज़बूती का परिचय दे रहे थे
,,,,,,,,,,रैली में सचिन पायलेट ज़िंदाबाद ,,कांग्रेस एकता ज़िंदाबाद ,,,आई
आई कांग्रेस आई ,,वसुंधरा तुम इस्तीफा दो ,,,,,,,मोदी सरकार भ्रष्ट है
भ्रष्ट है जैसे नारों से वातावरण गूंज रहा था ,,कार्यकर्ता तपती धुप
,,पसीने से लथ पथ इस रैली में सड़को पर लम्बा सफर तय करने के बाद भी
उत्साहित नज़र आ रहे थे ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)