आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2015

जम्मू: भिंडरावाले का पोस्टर उतारने पर हिंसा, एक की मौत के बाद लगा कर्फ्यू

पुलिस पर पथराव करते प्रदर्शनकारी।
पुलिस पर पथराव करते प्रदर्शनकारी।
जम्मू। जम्मू में जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर उतारे जाने के मामले ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। पुलिस और सिख प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पथराव और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिख युवक की मौत हो गई जबकि कई पुलिसवालों समेत एक दर्जन जख्मी हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। तनाव को देखते हुए दो थाना क्षेत्रों मीरां साहिब और सतवारी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कठुआ में नेशनल हाईवे जाम
शाम तक कई और इलाकोें में प्रदर्शन शुरू हो गए। कठुआ में भी प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया, जिससे पंजाब से जाने वाले और वहां से आने वाले कई वाहन फंस गए हैं। इनमें कई वाहन वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों के भी बताए जा रहे हैं। कई इलाकों में सेना, सीआरपीएफ अौर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है। वहीं, स्कूल, कॉलेज भी शुक्रवार को बंद रहेंगे।
ऐसे भड़की हिंसा
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी मनाने के लिए सिख समुदाय के लोगों ने 6 जून को सिंबल कैप में समागम रखा हुआ है। सतवारी के रानीबाग इलाके में कई जगह भिंडरावाले की तस्वीर वाला पोस्टर, बैनर लगाए गए थे, जिसे पुलिस द्वारा बुधवार को उतार दिया गया। इसके खिलाफ रानीबाग इलाके में प्रदर्शन शुरू हो गए। जब नेशनल हाईवे जाम कर रहे प्रर्शनकारियों को हटाने के लिएल पुलिस पहुंची तो तेजधार हथियार से सब इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसवालों पर हमला कर दिया गया।
गुरुवार सुबह फिर पोस्टर लगा दिए गए जिसे पुलिसवाले फिर हटाने लगे। इससे हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। इस दौरान कई बार लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से जगजीत सिंह निवासी आरएसपुरा की मौत हो गई। पुलिस मुलाजिमों समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...